रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
सारण : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष कुमार भार्गव ने युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह के आह्वान पर जिले के सदर अस्पताल के ब्लड बैंक परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां इस दौरान कई रक्तदाता ने स्वेच्छा से रक्तदान कर इस आयोजन को सफल बनाया। वही इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने युवा जिला अध्यक्ष कुमार भार्गव तथा सहयोगियों को धन्यवाद दिया। वह इस मौके पर उन्होंने यह भी बताया कि रक्तदान से शारीरिक नये रक्त कण का निर्माण होती है।
साथ ही किसी का जान बचाने के लिए रक्त बहुत जरूरी है। वही इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर माधवेश्वर झा डी एस राम इकबाल बाबू जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, महामंत्री शांतनु सिह, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार, निशांत राज, पुष्पेंद्र उपाध्याय राणा यशवंत सिंह चरणदास , अमित संजीव, राजवीर सिंह अमित सिंह इत्यादि उपस्थित रहे ।
रक्तदाता ही है समाज का असली नायक
सारण : रक्तदाता ही सही मायने में समाज के नायक हैं, जो वैसे लोगों की जान बचाते हैं, जिन्हें खून की आवश्यकता होती है। उक्त बातें भारत स्काउट और गाइड सारण के एडवांस स्काउट शिक्षक आशीष रंजन ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित भाजपा युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हुए रविवार को कही। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के कई आयाम है, लेकिन न केवल समाज सेवा है, बल्कि सबसे बड़ा दान है । इस अवसर पर भारत स्काउट और गाइड सारण के जिला संगठन आयुक्त(स्काउट)आलोक रंजन ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण काल में भारत स्काउट गाइड की ओर से अस्पताल में पर्याप्त ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित करने में काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। राज्य के अन्य जिलों की तुलना में इस जिले में ब्लड की उपलब्धता की स्थिति सबसे अच्छी है और यहां से आवश्यकता पड़ने पर राज्य के दूसरे अस्पतालों को भी ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है । इसमें स्काउट गाइड सहित सभी सामाजिक संगठन के सदस्यों का अहम योगदान है।
वही संस्था के राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित स्काउट सह एडवांस स्काउट शिक्षक अमन राज ने कहा कि रक्त दान करने से न केवल हम लोगों की जान बचाने में अपना योगदान करते हैं, बल्कि उस व्यक्ति के साथ खून का रिश्ता जोड़ लेते हैं। उन्होंने कहा कि रक्त दान करने से मनुष्य का स्वास्थ्य बेहतर होता है।
इस कार्यक्रम में युवा समाज सेवी संजीव कुमार चौधरी और स्काउट सदस्य विशाल कुमार,करण कुमार और अन्य सदस्यों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।
आत्मनिर्भर अभियान कोरोना से निपटने के साथ-साथ भारत को देगा एक अलग पहचान
सारण : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर एक प्रेस वार्ता जिला भाजपा के द्वारा भाजपा जिला कार्यालय पर की गई। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत अभियान न केवल कोविड-19 महामारी संकट में लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है बल्कि एक आधुनिक भारत की पहचान भी बना रहे हैं।
एक ओर आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत एम एस एम ई में कल्याण के लिए 16 योजनाएं लागू की गई है वहीं दूसरी ओर गरीब दलित व श्रमिकों और किसानों के लिए भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। जिससे हर क्षेत्र में विकास की नई कहानी लिखी जा रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा यह आह्वान किया गया है कि वह वोकल फॉर लोकल एंड मेक इट ग्लोबल का अभियान देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा। यह स्थानीय उद्योगों और व्यवसायिक को सशक्त बनाएगा। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने कहा कि ये सौभाग्य है कि आज भारत एक कुशल नेतृत्व के हाथों में है। जो कोविड 19 जैसी महामारी से लड़ते हुए देश के दुश्मनों को भी छक्के छुड़ाने का कार्य कर रहा है। आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है आज देश के कुल जीडीपी का 10% रुपया देश के विकास के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री के द्वारा लगाए जा रहा है।
जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गरीबों किसानों श्रमिकों छात्रों के बारे में बहुत गंभीरता से सोच रहे हैं और सारे लोगों को कल्याण की चिंता है। वह गरीबों के लिए प्रवासी श्रमिकों को 200 से ज्यादा दिनों तक कार्य मिले, रोजगार मिले, इसकी भी चिंता देश के प्रधानमंत्री कर रहे हैं। प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ,जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ,जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह ,जिला के महामंत्री शांतनु कुमार ,किसान मोर्चा के मंत्री बलवंत सिंह आदि उपस्थित थे।
जलजमाव की समस्या को ले बीजेपी नेता ने पार्टी के ख़िलाफ़ खोला मोर्चा
सारण : सदर प्रखंड के साँढा पंचायत, व शहर के रिहायाईसी एरिया प्रभुनाथ नगर, कमता सखी मठ, सक्तिनगर, उमानगर, सोसाइटी कॉलोनी,दहियावटोला , टांड़ी ,चांदमारी रोड में काफी दिनों से नाले का पानी एवम जलजमाव का निकासी की समस्या से ऊब कर स्थानीय भाजपा नेता जयप्रकाश वर्मा ने अपने ही पार्टी के विरुद्ध जल निकासी नही तो वोट नही अपने मोहल्ले वासियो के साथ नारा का अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत मेन रोड पर धान रोपनी का कार्यक्रम किआ गया।ज्ञात हो कि जनप्रतिनिधियों द्वारा बिना नाले का रोड बना देने के कारण यह विकट परिस्थिति उतपन्न हुआ है। भाजपा नेता जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि बिना नाला का रोड किसी भी योजना के अंतर्गत क्यों बनाई जाती है।नाला का पानी कहा जायेगा, इसका मैं राज्य सरकार और केंद्र सरकार का विरोध करता हुं।
यह समस्या इतना भयावह है। की एक तरफ कोरोना की महामारी तथा दूसरा यहां लगभग एक हजार परिवार के घर मे नाला का पानी प्रवेश कर चुका है जिससे रोड और नाला डूब गया है। यहां के निवासियों को दिन में ही निकलना मुश्किल हो गया है जबकि लगभग 50,000 की आबादी मोहल्ले में निवास करती है। कुछ तो परिवार एवम वृद्ध ऐसे है। जिनका इस जलजमाव के कारण न सही से इलाज हो पा रहा है। न नियमित तबियत की जांच एवम दवा हो रही है। और ना ही उनके घर कोई राशन पहुचाने वाला है। यहां तक कि जरूरत पड़ने पर रोड और नाला खराब होने के कारण उनके घर तक एम्बुलेंस भी नही पहुच सकती है। यहां प्रति दिन रोड एवम नाला का अंदाजा नही मिलने के कारण प्रतिदिन साईकल मोटरसायकिल, ठेला, रिकसाव पलट जाने से प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है। आम आदमि के पैदल स्लिप करके गिर कर घायल होने का अनेको घटना घट चुकी है। कहि कहि बिजली का पोल एवम ट्रांसफार्मर में अर्थिंग आ रहा है। तथा जहरीला सांप , कीड़ा मकोड़ा चलकर लोगो के घरों में घुस जा रहा है। इससे बहुत बड़ी घटना को नजरअंदाज नही किया जा सकता है।
भाजपा नेता जय प्रकाश वर्मा ने बताया कि यह काफी पुरानी एवम कठिन समस्या है ।मोहल्लेवासियों ने एक सुर में कहा कि हर बार यहां के लोगो को अस्वाशन दे कर वोट लेने के बाद यहां के जनप्रतिनिधी मूर्ख बना कर चले जाते है। कार्यकर्ता एवम मतदाता भोला भाला होता है। हमलोग अपने आप को बराबर ठगा हुआ महसूस करते आ रहे है। जबतक इस समस्या का स्थायी समाधान नाही होगा, यहां के लोग जन प्रतिनिधि एवम जिला प्रशासन का विरोध करते रहेंगे एवम श्री वर्मा के नेतृत्व में यह आंदोलन चलता रहेगा। ज्ञात हो कि सन् 2004 में इसी तरह भारी वृष्टि होने के कारण जल जमाव हुआ था। मेन रोड पर बिजली का तार टूट कर गिरने के संपर्क में आकर साढ़ा पंचायत के पूर्व सरपंच त्रिभुवन भगत के परिवार का दो बच्चों की जान चली गयी थी। उस समय भी ऐन एच 19 पर बच्चों ली लास रखकर श्री वर्मा एवम मोहले वासियो द्वारा रोड जाम किया गया था। तथा जिला प्रशासन के आश्वाशन से जाम हटाई गई लेकिन आजतक इस समस्या पर किसी भी तरह का कोई पहल नही लिया गया।
विधायक व सांसद की नाकामियों से जलजमाव से जूझ रहे लोग
सारण : युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने जलजमाव की समस्या को ले स्थानीय प्रतिनिधियों को घेरा है उन्होंने कहा कि 118 विधानसभा के विधायक सत्ता पार्टी के हैं। और यहां की संसद भी सत्तारूढ़ पार्टी के हैं। उसके बाद भी 118 विधानसभा बरसात में जलजमाव से यहां के लोगों को जीने पर मजबूर किया है, इन लोगों के द्वारा जलजमाव जगह पर जाकर मना नहीं किया जा रहा है। केवल जिला प्रशासन से बात की जाती है। और जिला प्रशासन खानापूर्ति के लिए केवल दिखावा के लिए जेसीबी इधर से उधर घुमाते रहता है। जिसे कोई निदान नहीं हो रहा है। केवल इस जलजमाव में जिला प्रशासन काम नहीं केवल बिल बना कर रुपया लूटने के फेर में है। 1 माह से अधिक समय से जलजमाव की स्थिति से जिला प्रशासन भी अवगत है।
लेकिन, जिला प्रशासन से अभी तक जलजमाव मुक्त नहीं हुआ शक्ति नगर प्रभुनाथ नगर दलित बस्ती नट बस्ती नट बस्ती की ऐसी स्थिति है, कि शाम होते हैं गार्जियन और बच्चे सोचते हैं।कि हे भगवान रात्रि हमारी कहां गुजरेगी यह तुम्हारे ही हाथ में है ।क्योंकि यहां की विधायक और सांसद केवल हमारी वोटों से जीते हैं । लेकिन आज तक हम लोगों की शुद्धि भी लेने नहीं आए जो आज हम लोग इस जलजमाव की स्थिति में 1-1 रोटी के लिए भी मोहताज हैं। और जिला प्रशासन भी हम लोगों को करोना और जलजमाव की स्थिति में भुखमरी की कगार पर जीने को मजबूर कर दिया हैं कोई सहायता नहीं कर रही है वह भी केवल दिखावा के लिए जल निकासी के नाम पर रुपए की बंदरबांट करने में लगा हुआ है। हाय हमारे विधायक संसद और जिला प्रशासन की विकास जो आज हम लोग जलजमाव से मर रहे हैं।
जिले में मिले एक साथ 45 कोरोना संक्रमण के मामले
सारण : देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच जिले में भी आज 45 कोरोना मरीजों की पहचान की गई है, जो कि जिले के लिए अच्छी खबर नहीं है। बताया जानकारों की माने तो इस तरह बढ़ते संक्रमण की संख्या को देखकर प्रशासन लॉकडाउन की तरफ इशारा कर रहा है। वहीं जिले में अब तक 355 मरीजों की संख्या हो गई। जिसमें से 227 को इलाज के बाद स्वास्थ्य विभाग में घर वापसी कर दी, आज कुल पाए गए 45 संक्रमीतो मे से अधिकतम संख्या प्रखंडों से पाया गया है। जबकि कुछ सरकारी कार्यालयों के दफ्तर से रैंडम जांच किए जाने पर पाया गया।