Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

11 जुलाई : नवादा की मुख्य खबरें

नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन का निधन, लोगों ने जताया शोक

नवादा : नगर परिषद में 3 वर्षों तक चेयरमैन रहे बुंदेलखंड निवासी परमानंद सिंह की बीती रात अपने आवास पर निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। लगभग 80 वर्षीय परमानंद सिंह नवादा नगरपालिका में 3 वर्षों तक चेयरमैन रहे थे। उसके बाद नगर परिषद में वार्ड पार्षद भी रहे। उनकी पत्नी भी वार्ड पार्षद बनी। बुंदेलखंड निवासी परमानंद सिंह के निधन पर लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है, तथा कहा है कि वे जब तक रहे अपने वार्ड अपने शहर के विकास के प्रति हमेशा दृढ़ निश्चय रहे।

उनके निधन पर राजद नेता संजय सिंह ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि मोहल्ले में एक कर्मठ नेता को खो दिया है। इधर, अखिल राष्ट्रीय जनतंत्र पार्टी के प्रदेश महामंत्री डॉ आर पी साहू, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विजय भान सिंह ,भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी परमानंद सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

वर्तमान चेयरमैन पूनम चंद्रवंशी, उप मुख्य पार्षद मो जमील अख्तर के साथ-साथ वार्ड पार्षद पूनम चौरसिया,मनोज चंद्रवंशी, पूर्व मुख्य पार्षद नुसरत खुर्शीद, पूर्व मुख्य पार्षद संजय कुमार, पूर्व मुख्य पार्षद अशोक कुमार, पूर्व उप मुख्य पार्षद राजेश कुमार मुरारी के साथ-साथ अन्य लोगों ने अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को सांत्वना दी ।

जिले में शुरू हुई धान की रोपनी

नवादा : जिले में इस वर्ष के आरंभ से ही हो रही अच्छी बारिश से किसानों के हौसले बुलंद हैं । भदई फसल के बाद अब किसानों ने धान की रोपणी आरंभ कर दी है । ऐसे में प्रवासी मजदूरों को काम मिलना आरंभ हो गया है ।

विगत तीन दिनों से अच्छी बारिश होते ही किसानों मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी। शनिवार को भी सुबह होती ही बारिश हुई। बारिश होते ही धान की रोपनी का कार्य शुरू हो गया। नारदीडीह निवासी कृष्णा सिंह,सुदामा सिंह,अनुज प्रसाद सिंह समेत अन्य किसान ने अपने खेतों में धान रोपन करने में लग गये। उन्होंने बताया पुनर्वसु नक्षत्र में धान की रोपणी से अच्छी फसल होनी तय है।

वैसे किसान जिनके धान के बिचङे तैयार नहीं हैं उन्होंने भी खेतों की जुताई आरंभ कर दी है । किसानों का मानना है कि खेतों को रोपणी के लायक तैयार होते होते बिचङे भी तैयार हो जाएगा । धान रोपण आरंभ होने से प्रवासी मजदूरों को काम मिलना आरंभ हो गया है ।

29 कोरोना मरीज चंगा होकर लौटे अपना घर, चलाएंगे जागरूकता अभियान

नवादा : कोरोना के भीषण प्रकोप के बावजूद शनिवार को एकांतवास केंद्र में रह रहे 29 कोरोना मरीज चंगा होकर अपने घर को वापस लौट गए । सिविल सर्जन डॉ विमल कुमार सिंह ने सभी को प्रमाण पत्र जारी कर उन्हें अपने घरों में 10 दिनों तक एकांतवास में रहने के निर्देश दिए ।

स्वस्थ हुए कोरोना मरीजों ने कहा कि हम सब स्वस्थ होकर समाज में कोरोना के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाएंगे ।अगर इंसान सजग और सतर्क है तथा साहस के साथ जीवन जीता है, तो निश्चित तौर पर वो करोना को हरा देगा सब ने कहा कि नियमित व्यायाम ,बेहतर खानपान और सजगता से करोना को हराया जा सकता है।

सिविल सर्जन डॉ विमल कुमार ने स्वस्थ होने के बाद उन्हें घर भेजा जिनमें में नवादा के सीताराम कुमार, छोटन कुमार, सागर कुमार, अरविंद प्रसाद, पीयूष कुमार, सुलेखा देवी, मंटू कुमार, दिलीप कुमार, लखी देवी, कमल पांडे, मुनेंद्र शर्मा, जितेंद्र शर्मा शामिल है वही रजौली के विकास कुमार, सुरेंद्र कुमार, सुमन कुमार, सुलोचना देवी, विमलेश कुमार, मनोज कुमार, कामेश्वर प्रसाद, प्रमोद कुमार, संदीप कुमार, रंजन कुमार, आशा कुमारी, रीना कुमारी, शिवनंदन कुमार, रामविलास प्रसाद, विनोद प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, सुबोध कुमार को प्रमाण पत्र देकर घर भेज गया।

इस बीच शनिवार को जिले में कोरोना के 69 पाॅजिटीव पाये जाने के बाद हङकंप कायम हो गया है । एक दिन में इतने संक्रमित पहली बार पाये जाने के बाद संख्या बढकर 501 हो गयी है ।

दो वर्ष बाद भी नहीं पहुंचा घर-घर नल

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के पकरीबरावां दक्षिणी ग्राम पंचायत वार्ड नंबर 4 में बाजपुर गांव है, जहां दो वर्ष पूर्व ही वार्ड सदस्य सुनीता देवी के खाते में 17 लाख से अधिक राशि पंचायत द्वारा ट्रांसफर कर दी गई है। इसके बाद भी आज तक हर घर तक नल का जल नहीं पहुंचा। इसके कारण वार्ड के लोगों को पीने के पानी के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

एक ओर राज्य सरकार नल जल योजना के माध्यम से हर घर तक नल का जल पहुंचाने का प्रयास कर रही है। वहीं, यह योजना धरातल पर आने से पहले ही धाराशायी होती नजर आ रही है। वार्ड सदस्य पति पिंटू यादव ने बताया कि वार्ड में कुल 164 घर है जहां नल का जल पहुंचाया जाना है। इसके लिए दो सबमर्सिबल की आवश्यकता है, लेकिन एक ही लगाया गया। उसकी कुल गहराई 150 फुट है।

आज भी कई घरों तक नल का जल पहुंचाया नहीं गया है। इसके कारण कई लोग दूसरे घरों से पानी लेकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं।  मुख्यालय के वार्ड नंबर 5 का भी हाल कुछ ऐसा ही है जहां कई घरों में नल का जल पहुंचाया नहीं गया है। दो वर्ष बीतने को है, लेकिन आज तक टंकी लगाने की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है। लगभग सभी पंचायतों में वार्ड सदस्य के खाते से राशि निकासी भी कर ली गई है। इसके कारण दिन भर नाहक पानी बर्बाद होते नजर आ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि नल जल में नल की टोटी पीतल की लगानी है। परंतु कई वार्ड नंबर में प्लास्टिक का नल टोटी वार्ड सदस्य द्वारा लगाया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि इस योजना में गड़बड़झाला है। यदि सही तरीके से अधिकारी मामले की जांच करें तो पूरे प्रखंड में इस नल जल योजना में लूट खसोट का एक बड़ा मामला उजागर हो सकता है। मामले को लेकर वार्ड सदस्य बताते हैं की मोहल्ले के ही सुधाकर पांडे को कार्य पूर्ण कराने का ठीका दिया गया था। उसके एवज में उन्हें राशि भी दे दी गई है परंतु उनके द्वारा टंकी लगाने में देरी की गई है जल्द ही टंकी लगाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जिसके लिए लगातार वह ठेकेदार पर दबाव बना रहे हैं लोगों तक नल का जल पहुंचा दिया जाएगा।

बस स्टैंड में मिठाई दुकान को चोरों ने बनाया निशाना

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। रात को चोरों ने पुरानी बस स्टैंड में होटल आनंद बिहार (मिठाई की दुकान) को निशाना बनाकर हजारों के सामान ले उड़े।

दुकानदार ने कहा कि रात में होटल बंद कर बाजार स्थित घर गए थे। सुबह साढ़े चार बजे दुकान खोलने पहुंचे तो देखा बाहर व अंदर के ताले गायब हैं। दुकान खुली हैं। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान गायब था। चोरी गए सामानों में 12 सौ रुपये की नादी समेत गैस चूल्हा एवं दो गैस टंकी, ताजे व पुरानी सभी मिठाइयां, पांच कड़ाही, 4 टब, डब्बू, छोलनी सभी थाली-कटोरे सहित अन्य सामान शामिल हैं।

दुकानदार ने बताया कि कर्ज लेकर न्यू इनवर्टर एवं बैट्री अभी दो दिन पहले दुकान में लगाई थी। उसे भी चोर उठा लग गए। रजौली थाने को सूचना दी गई। एएसआइ उपेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ वारदातस्थल पर पहुंचकर जांच की। दुकानदार ने कहा कि लगभग एक लाख रुपये की चोरी हुई है। हमारा सब कुछ लुट गया।

विदित हो कि एक दिन पहले ही रजौली के माल टोले मुहल्ले में किराये पर रह रहे शिक्षक के घर को चोरों ने निशाना बनाया। ताला तोड़कर नकदी समेत हजारों के सामान ले गए। पिछले तीन माह से शहर के कई इलाके चोरी होने से लोगों में पुलिस के खिलाफ रोष है। लोग डरे हुए हैं। सुरक्षा के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं। पुलिस का खौफ नहीं होने के कारण चोर आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि चोरी की वारदातों को लेकर आवेदन दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।