Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

10 जुलाई : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

गोपाल सिंह बने जाप के प्रदेश सचिव, कार्यकर्ताओं में ख़ुशी

मधुबनी : जिले के झंझारपुर के जन अधिकार पार्टी के कर्मठ,संघर्षशील,ईमानदार,उर्जावान,होनहार,तेजतर्रार,युवाओं के चहेता जो अपने शानदार विचार और व्यक्तित्व से न केवल पार्टी बल्कि युवाओं के और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के दिल में बस गयें हैं। वे पार्टी में सबसे वफादार और कर्मठ पदाधिकारी माने जाते हैं। इतना ही नहीं पप्पू यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं।

गोपाल सिंह को प्रदेश सचिव बनाये जाने पर झंझारपुर समेत पूरे बिहार में पार्टी कार्यकर्ताओं में और खासकर युवाओं में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है। कल देर रात सचिव बनने के बाद वे पटना से अपने घर मधेपुरा जिला के बनबंखी जा रहे थे। रास्ते में उन्हें जगह-जगह पर रोककर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। रात के करीब दो बजे वे जाप के जिला प्रवक्ता झंझारपुर प्रमोद कुमार के आवास पर अररिया संग्राम के मोवाही टोला पहुंचे जहां पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उनके साथ युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद प्रत्याशी प्रिंस भिक्टर और युवा परिषद् के राष्ट्रीय महासचिव जेडी यादव भी साथ थे।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की जन अधिकार पार्टी बिहार में युवाओं की सबसे बड़ी पार्टी है, और इस बार का चुनाव बिहार के भविष्य के लिए निर्णायक चुनाव होगा। जन अधिकार पार्टी यदि एनडीए या महा गठबंधन के साथ चुनाव में आती है, तो 40 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी और अगर बिना गठबंधन की लड़ती है, तो 243 सीटों पर चुनाव लडे़गी। उन्होंने कहा की जन अधिकार पार्टी से लगातार युवा जुड़ रहें हैं। पार्टी सदस्यता अभियान भी चला रही है, और हर विधानसभा क्षेत्र में 20 हजार सदस्य बना रहें हैं जो पार्टी के कार्यकर्ता 20 हजार सदस्य बनायेगें पार्टी उन्हें टिकट देगी। उन्होंने नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा की नीतीश कुमार युवाओं के जिंदगी को नासूर बना दिया है। नीतीश कुमार युवाओं को केवल वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया इसका बदला लेने के लिए युवा तैयार है। बिहार में लूट,हत्या,बलात्कार चरम पर है। कोरोना से हाल बेहाल है, और दोनों ही पार्टी चुनाव के तैयारी में व्यस्त है। जनता का कोई परवाह नहीं है।

इस अवसर युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस भिक्टर ने कहा कि जन अधिकार पार्टी ही केवल बिहार को संवार सकती है। सबने बिहार को लूटा है,बिहार में शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार का हाल बदहल है जिम्मेदार नीतीश कुमार है। इस अवसर पर निलाम्बर राय,अमरेश राय,एंव पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मास्क पहनने को लेकर पुलिस ने चलाया मास्क जांच अभियान, काटे चलान

मधुबनी : झंझारपुर अनुमंडल के वरिय पदाधिकारी द्वारा सवारी गाड़ी,बाइक सवार चालको को रोककर मास्क जांच अभियान चलाया। इस दौरान बिना मास्क पहनने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूला गया। विदित हो कि कोरोना महामारी को रोकथाम के लिए लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

इस दौरान झंझारपुर नगर थाना के समीप मुख्य सड़क पर एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी और डीएसपी अमित शरण के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा मास्क जांच किया गया। मास्क नहीं पहने लोगों को चालान भी काटा गया और मास्क भी दिया गया साथ हिदायत के साथ छोड़ा गया कि बिना मास्क पहने घर से ना निकले, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने को कहा गया। इस अभियान के तहत 27 लोगों को बिना मास्क पहने पाये जाने पर प्रति व्यक्ति से पच्चास रुपये करके जुर्माना वसूला गया, जिससे कुल राशी 1350 हुआ। साथ ही सभी लोगों को दो-दो करके मास्क भी दिया गया।

इस बाबत एसडीओ ने कहा कि बिना मास्क पहने लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है। सावधान रहे,सतर्क रहे और सुरक्षित रहे मास्क जरुर पहने। उन्होंने कहा कि महिला हो या पुरुष दोनों से जुर्माना वसूला जाएगा।जिलाधिकारी के आदेश पर हर चौक चौराहे पर मास्क जांच अभियान तेजी से चलाया जा रहा है।

भारी बारिश ने खोली विकास की पोल, जलमग्न हुए सड़के

मधुबनी : जिले में मानसून की धमक के साथ ही झमाझम बारिश के जहां अनुमंडलवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं, वर्षा के कारण अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों के मुख्य एवं लिक सड़कों का हाल बदहाल कर के रख दिया है। वर्षा के कारण झंझारपुर नगर पंचायत क्षेत्र के सभी 16 वार्डों के मुख्य एवं लिक सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव हो जाने के कारण नपं प्रशासन की सफाई का पोल खोल कर रख दिया है। यहां का एक भी वार्ड ऐसा नहीं, जिसका कोई भी सड़क जलजमाव से अछूता हो। वार्ड एक एवं दो में कुछ सड़क ऐसी है, जिस पर साल में आठ माह जलजमाव बना रहता है।

वार्ड आठ के पार्षद श्यामनारायण यादव ने नपं के ईओ अमित कुमार को लिखित आवेदन देते हुए वार्ड आठ में कमला तटबंध सड़क में गढ्डों को भर कर समतलीकरण कराने एवं वार्ड में वौआ मुखिया के घर से कांग्रेस पंडित के घर तक सड़क निर्माण कराने की मांग की है।

नपं के ईओ श्री कुमार ने बताया कि नपं क्षेत्र में सड़कों में जलजमाव स्थलों का समतलीकरण किया जा रहा है। वार्ड आठ के पार्षद के आवेदन के बारे में उन्होंने बताया कि आवेदन देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

जदयू ने वर्चुअल मीटिंग कर मनाई तीर शक्ति दिवस

मधुबनी : बिहार प्रदेश महिला जदयू अध्यक्ष श्वेता विश्वास की अध्यक्षता में महिला जदयू की वर्चुअल मीटिग हुई। इसमें मुख्य अतिथि के रुप में जदयू संगठन प्रभारी आरसीपी सिंह शामिल हुए। इस बैठक के माध्यम से महिला जदयू ने तीर शक्ति दिवस मनाया। इस मौके पर आरसीपी सिंह ने कहा कि प्रदेश की महिलाएं राजनीति समेत सभी क्षेत्रों में सशक्त होकर आगे बढ़ रही है। बिहार में महिला सशक्तीकरण देशभर के लिए नजीर साबित हो रही है। पंचायती राज व्यवस्था एवं नगर निकायों में महिलाओं को आरक्षण देकर उनकी नेतृत्व क्षमता बढ़ाई जा रही है। जीविका समूह की महिलाओं की मांग पर सीएम नीतीश कुमार ने सूबे में शराबबंदी लागू किया, जिसका सुफल परिणाम देखने को मिल रहा है।

वहीं महिला जदयू जिलाध्यक्ष विक्रमशीला देवी ने कहा कि बूथ जीतो- चुनाव जीतो कार्यक्रम चलाकर आसन्न विधान सभा चुनाव में एक बार फिर नीतीश सरकार बनाने में महिला जदयू अहम भूमिका का निर्वाह करेंगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए 09 अगस्त को महिला जदयू जल-जीवन-हरियाली दिवस मनाएगी। नीतीश सरकार के डेढ़ दशक के विकास को जन-जन से महिला जदयू अवगत कराएगी। महिला जदयू प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 60 वर्ष की सभी महिला के लिए वृद्धापेंशन योजना की शुरुआत की।

महिला की नेतृत्व क्षमता का विकास किया। पंचायती राज व्यवस्था से लेकर सरकारी नौकरी में महिलाओं को आरक्षण दिया गया है। महिला जदयू की प्रदेश नेत्री मंजू राय एवं शीला देवी ने भी नीतीश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की। इस मीटिग में अंबे कुमारी, कला देवी, सुधा देवी, बबीता देवी, किरण देवी आदि भी शामिल हुई।

जेल से मिले एक साथ 14 कोरोना के मरीज, मचा हड़कंप

मधुबनी : मंडल कारा में एक साथ 14 कैदियों के कोरोना पॉजिटिव आने पर हड़कंप मच गया है। सुरक्षाकर्मियों में अफरातफरी मची है। एहतियात के तौर पर लोग खुद को दूसरों से अलग करने में जुट गए हैं। जेल अधीक्षक से लेकर सुरक्षाकर्मी तक में दहशत है।

हालांकि, शाम तक मेडिकल टीम के मंडल कारा नहीं पहुंचने से असमंजस की स्थिति थी। सभी एक-दूसरे को शक की निगाह से देख रहे थे। सूत्रों की माने तो इसमें बंदी शामिल नहीं हैं। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

मंडल कारा अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने गुरुवार शाम बताया कि जेल के 14 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिली है। मेडिकल टीम के नहीं पहुंचने से स्थिति अस्पष्ट नहीं हो सकी है।

एहतियात के तौर पर सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं। कोरोना संक्रमित व्यक्ति के चिह्नित होने के साथ ही आगे की कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि पिछले सप्ताह मंडल कारा में तैनात तीन बीएमपी जवान कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे।

इसके बाद पांच जुलाई को मेडिकल टीम वहां पहुंची और 75 लोगों के सैंपल लिए। जेल के भीतर व बाहर के परिसर को सैनेटाइज्ड किया गया था। हर कोने में छिड़काव किया गया था। विभिन्न वार्डों में भी सफाई की गई थी। मंडल कारा प्रशासन ने कैदी वार्ड से लेकर सभी दफ्तरों के दरवाजे व खिड़की की सफाई भी कराई थी। कारा अधीक्षक की मानें तो जिन 75 लोगों का सैंपल लिया गया था, उनमें कारा के सुरक्षाकर्मी व उनके परिजन शामिल थे।

संदिग्ध स्तिथि में युवक की मौत, पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी

मधुबनी : झंझारपुर के अड़रिया संग्राम ओपीे के चिरकूटा गांव के एक युवक की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई है। युवक नवानी स्थित एक ईंट भट्ठा में जेसीबी चालक था।

इस संबंध में मृतक माजिद के पिता मो. आविद ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें मृतक के दोस्त फुलपरास थाना के रहमानगंज निवासी मो. शमीम के पुत्र अलीमुद्दीन को नामजद किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अलीमुद्दीन को गिरफ्तार कर ली है, और न्यायालय में उसे पेश करते हुए उपकारा भेज दिया गया है। युवक की अचानक हुई मौत या हत्या के बाद चिरकूटा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।

घटना के बाबत थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सहनी ने बताया कि मृतक माजिद बुधवार को अन्य दिनों की तरह अपने मित्र अलीमुद्दीन के साथ ईंट भट्ठा पर काम करने गया था।

शाम में उसका मृत माजिद का शव एक ऑटो से लाकर रख दिया और खुद भाग खड़ा हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि उनलोगों को भी देर रात इस घटना की जानकारी मिली। जानकारी मिलने पर शव को कब्जे में ले लिया गया और अलीमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया।

थानाध्यक्ष के अनुसार गिरफ्तार अलीमुद्दीन ने पुलिस को बताया कि संभवत: माजिद ने पारिवारिक कलह में आत्महत्या कर ली है। हालांकि, मृतक के पिता ने अलीमुद्दीन पर उसके पुत्र के साथ मारपीट करने और जहर खिलाकर जान से मारने का आरोप लगाते हुए कहा है, कि ईंट भठा के किसी जवाबदेह ने भी इस संबंध में उन्हें कोई सूचना नहीं दी है।

तस्करी के सामान के साथ तस्कर गिरफ़्तार, ट्रैक्टर जब्त

मधुबनी : गत देर रात एक करवाई में एसएसबी जवानों ने गस्ती के दौरान नेपाल से तस्करी कर ला रहे बिना नम्बर प्लेट ट्रेक्टर पर लदे 60 बोरियों में लगभग 3000 हजार किलो छुहारा ट्रेक्टर समेत जब्त किया। ट्रेक्टर पर छुहारों की बोरियों के साथ चालक सहित दो अन्य नेपाली नागरिक को भी ट्रेक्टर पर लदे छुहारा के साथ जब्त कर हिरासत में लेकर आज सुबह जयनगर कस्टम कार्यलय को सुपूर्द किया।

भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जयनगर में तैनात एसएसबी 48वीं बटालियन के देवधा बीओपी के जवानों ने गश्ती के दौरान नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करने के क्रम में पिलर संख्या-274/2 के समीप 60 बोरियों में छुआरा लदा एक ट्रैक्टर के साथ चालक समेत दो लोगों को हिरासत में लिया। जब्त ट्रेक्टर समेत छुहारा और हिरासत में लिए दो व्यक्ति को जयनगर कस्टम को सुपुर्द किया।

मिली जानकारी के अनुसार नेपाल में लाॅक डाउन के बावजूद सीमा पार से तस्करी जारी है, यह गम्भीर मामला हैं। नेपाल में देवधा के रास्ते एक ट्रैक्टर पर लदे 60 बोरी छुआरा को जब्त कर चालक व एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया।

हिरासत में लिए गए व्यक्ति नेपाल के धनुषा जिले के तिनकोरिया गांव निवासी चालक शिव लाल महरा व चंदन महरा बताया गया। जब्त ट्रेक्टर छुहारा समेत हिरासत में लिये गये चालक औऱ तस्कर को आगे की करवाई हेतू जयनगर कस्टम कार्यलय को सुपुर्द कर दिया है।

वहीं, जयनगर कस्टम अधीक्षक राजन कुमार और इंसपेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि एसएसबी जवानों के द्वारा करवाई की गई जवानों ने जब्त ट्रेक्टर एवं छुहारा और हिरासत में लिये गये चालक और तस्कर को कस्टम कार्यालय को सुपूर्द किया गया है, आगे की करवाई की जा रही हैं।

विश्व जनसंख्या दिवस से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े की शुरुआत

• “कोरोना महामारी के दौर में महिलाओं और बालिकाओं की सेहत और अधिकारों की सुरक्षा” है इस वर्ष की थीम
•बॉस्केट ऑफ च्वाइस में मौजूद हैं आधुनिक गर्भनिरोधक साधनों के कई विकल्प
•अस्पतालों में छाया व माला एन गोली,अंतरा इंजेक्शन की मिल रही है सुविधाएं
•इच्छुक दंपतियों का हुआ पंजीयन

मधुबनी : परिवार नियोजन पर सामुदायिक अलख जगाने के लिए विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। विगत 10 वर्षों से 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जा रहा है। ।“कोरोना महामारी के दौर में महिलाओं और बालिकाओं की सेहत और अधिकारों की सुरक्षा” है इस वर्ष की थीम है।यद्यपि देश कोरोना संक्रमण के बीच में हैं, लेकिन प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं का प्रावधान न सिर्फ़ अनचाहे गर्भधारण को रोकने के लिए बल्कि मातृ और शिशु स्वास्थ्य कल्याण में भी महत्व रखता है। इसलिए विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर इस प्रतिकूल परिदृश्य में पूरे माह जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा को जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर चलाया जा रहा है।

सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने कहा कि सीमित परिवार हर मायने में खुशहाली का प्रतीक होता है. छोटे परिवार में ही बच्चों की बेहतर परवरिश संभव होती है एवं उन्हें जरुरी संसाधन उपलब्ध हो पाती है. इसलिए विश्व जनसंख्या दिवस के माध्यम से आम लोगों को नियोजित परिवार के विषय में संकल्पित होने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि जिले में 27 जून से 10 जुलाई तक दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा मनाया गया जिसमें आशा द्वारा इच्छुक दंपत्ति से संपर्क कर परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी दी गई, वहीं 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जिले में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन होगा जिसके तहत पंजीकृत दंपत्ति को स्थाई एवं अस्थाई साधन दिया जाएगा।

इस दौरान जिला स्तर से लेकर सामुदायिक स्तर तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाएंगे. उन्होंने खुशहाल परिवार का मंत्र बताते हुए कहा स्वस्थ परिवार के लिए भी परिवार नियोजन के उपाय कारगर हैं. इसके लिए परिवार नियोजन के किसी भी विधि को अपनाया जा सकता है, जो सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क उपलब्ध हैं. स्वस्थ जच्चा एवं बच्चा के लिए लड़की की शादी 18 साल बाद एवं लड़के की शादी 21 वर्ष के बाद ही करनी चाहिए एवं 20 साल के बाद ही महिला द्वारा गर्भधारण सुरक्षित होता है।

परिवार नियोजन के उपायों को जानें:

•महिला नसबंदी एक स्थायी साधन है जिसे मात्र 15 मिनट में दक्ष चिकित्सक द्वारा किया जाता है. या विधि प्रसव/ गर्भपात के 7 दिन के अंदर या 6 सप्ताह बाद अपनाया जा सकता है

•पुरुष नसबंदी भी एक स्थायी साधन है जिसे मात्र 10 मिनट में दक्ष चिकित्सक द्वारा बिना चिड-फाड़ के किया जाता है जिसमें 1 घंटा बाद लाभार्थी की छुट्टी भी हो जाती है. यह विधि कभी भी अपनायी जा सकती है एवं इससे किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है

•कॉपर-टी एक अस्थायी विधि जिससे बच्चों के जन्म में अंतर रखा जा सकता है. कॉपर- टी विधि 10 वर्षों एवं 5 वर्षों के लिए अपनायी जा सकती है. कॉपर-टी निकलवाने के बाद प्रजनन क्षमता तुरंत वापस आ जाती है.

•गर्भनिरोधक गोली माला-एन एक सुरक्षित हार्मोनल गोली है जिसे महिला को एक गोली प्रतिदिन लेनी होती है. माहवारी शुरू होने के 5 वें दिन से गोली की शुरुआत करनी चाहिए. स्तनपान कराने वाली महिलाओं को प्रसव के 6 माह तक इस गोली का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

• अंतरा एवं छाया दोनों परिवार नियोजन के नवीन अस्थायी विधियाँ है. अंतरा एक सुई है जो तीन माह तक प्रभावी रहता है. लंबे समय तक सुरक्षा के लिए हर तीन महीने में सुई लगवानी होती है. जबकि छाया एक गोली है जिसे सप्ताह में एक बार तीन महीने तक, फिर सप्ताह में केवल एक बार जब तक बच्चा न चाहें।

सुमित राउत