Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

10 जुलाई : चंपारण की मुख्य ख़बरें

नियोजन, ऋण मेला, परामर्श-सह-प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्थगित

  • कल होने वाला डीआरसीसी कैंप भी रद

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला प्रशासन ने 11 जुलाई 2020 की पूर्वाह्न 10.30 बजे डी.आर.सी.सी, बेतिया के प्रांगण में एक नियोजन, ऋण मेला, परामर्श-सह-प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया किया था। जिसे जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने अपरिहार्य कारणवश अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है।

इस मेले को छोटे-छोटे ग्रुप में अलग-अलग सेक्टरों में जैसे टेक्सटाइल, लकड़ी फर्नीचर, पेवर से संबंधित कराया जायेगा। ज्ञात हो कि कोविड-19 से उत्पन्न विकट परिस्थति के बीच जिला प्रशासन लाॅकडाउन के दौरान जिला में वापस लौटे श्रमिकों व कामगारों की बेहतरी के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। बहुत सारे श्रमिकों एवं कामगारों को इस जिला में स्वरोजगार मुहैया कराया गया है। जिससे वे अपना जीविकोपार्जन कर सके। सभी श्रमिकों व व्यक्तियों की स्किल मैपिंग करायी गयी है। जिससे उनके हुनर के अनुसार इसी जिला में रोजगार मुहैया करायी जा सके।

इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने 11 जुलाई 2020 को पूर्वाह्न 10.30 बजे डी.आर.सी.सी., बेतिया के प्रांगण में एक नियोजन, ऋण मेला, परामर्श-सह-प्रशिक्षण शिविर का आयोजन निर्धारित था, जिसे जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने अपरिहार्य कारणवश उक्त शिविर को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र को निदेश दिया गया है कि कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए छोटे-छोटे समूहों में इच्छुक व्यक्तियों को बुलाकर उन्हें लाभान्वित किया जाय।

अवधेश कुमार शर्मा

मुख्य सचिव ने भारी बारिश व संभावित बाढ़ से निपटने के लिए तैयारीं का दिया निर्देश

चंपारण : मोतिहारी, मुख्य सचिव ने आज वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मोतिहारी जिले में बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा करते हुए कई दिशा निर्देश दिए गए। कहा आज से 12 जुलाई के बीच संभावित वर्षापात को दृष्टि में रखते हुए बाढ़ पूर्व तैयारीं में और तेजी लाएं। कहा सभी संबंधित विभागों, एनडीआरएफ दल अलर्ट रहे। संभावित बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों से प्रचार प्रसार करते हुए तटबंधों पर निगरानी जारी रखें। जिलाधिकारी एसके अशोक ने संभावित बाढ़ की स्थिति में राहत व बचाव के लिए की गई तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

बताया कि संभावित बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रो में शरण स्थली चिन्हित कर लिए गए हैं। तटबंधों की सतत निगरानी की जा रही है। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।सभी संबंधित विभागों को आपदा प्रबंधन विभाग के मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार सभी आवश्यक तैयारी अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया।

राजन दत्त द्विवेदी

कार्यपालक सहायक का रिपोर्ट आया कोरोना पॉजिटिव, कोटवा में हड़कंप

  • कार्यालय में लटका ताला, लोगों में दहशत

चंपारण : मोतिहारी जिले के कोटवा प्रखंड कार्यालय में कार्यरत एक कार्यपालक सहायक के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कर्मियों में हड़कंप मच गया है । साथ ही आम लोगों, पदाधिकारियों और कर्मियों में डर का माहौल है। इस कारण गुरुवार को कार्यालयों में ताला लटका रहा। इस सूचना के बाद प्रखंड कार्यालय आने जाने वाले लोगों में खास कर जन प्रतिनिधियों में भी डर का माहौल है।

सभी लोग उस कर्मी के ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में पता कर रहे हैं। वही बीडीओ समेत सभी कर्मी गुरुवार को सदर अस्पताल पहुंच अपना जांच करवाया। सीओ इंद्रासन साह ने बताया कि इन कर्मियों का सैंपल जांच में दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्यालय बन्द करने के लिए पदाधिकारी से दिशा निर्देश लिया जाएगा।

राजन दत्त द्विवेदी