माता-पिता को बच्चों के किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन के प्रति होना चाहिए जागरूक
सारण : विगत 4 महीनों से लोगों के मन में कोरोना को लेकर असुरक्षा की भावना में अधिक बढ़ोतरी हुयी है। ऐसा नहीं है कि पहले कोई महामारी नहीं थी।प्लेग, हैजा,स्पेनिश फ्लू, एशियाई फ्लू, सार्स (SARS), मर्स (MERS) एवं इ-बोला (Ebola) जैसी महामारी ने पूर्व में भी वैश्विक स्तर पर लोगों को प्रभावित किया है। लेकिन कोविड-19 की महामारी बिल्कुल अलग पैमाने पर है. इसने पूरी दुनिया में दहशत पैदा कर दी है।
वैश्विक स्तर पर निरंतर किये जा रहे प्रयासों के बाद भी कोविड-19 का सटीक उपचार उपलब्ध नहीं होने से लोगों के मन में निरंतर डर की भावना बढ़ रही है, जिससे उनका मानसिक स्वास्थ्य गंभीर रूप से बाधित हो रहा है। इसको लेकर मानसिक स्वास्थ्य पर कार्य करने वाली संस्था निमहांस( नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज, बैंगलोर) ने कोरोना संक्रमण काल में लोगों के बेहतर मानसिक स्वास्थ्य सुनिश्चित करने की दिशा में समुदाय के सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए मार्गदर्शिका जारी की है।
किशोरों की मानसिक स्थिति समझने की जरूरत :
मार्गदर्शिका में बताया गया है कि किशोरावस्था के दौरान होने वाले मानक विकासात्मक परिवर्तनों के बारे में माता-पिता को जागरूक होना चाहिए। किशोरों को बच्चों की तुलना में कोविड-19 संबंधित मुद्दों की बेहतर समझ होती है। कोरोना के कारण किशोरों एवं युवाओं में अपने भविष्य को लेकर अनिश्चितिता में काफी बढ़ोतरी भी हुयी है, जिसके कारण युवाओं में मानसिक अवसाद, निरंतर चिंता एवं गंभीर हालातों में आत्महत्या तक की नौबत आ रही है। इसके लिए यह जरुरी है कि माता-पिता किशोरों की मानसिक स्थिति को समझें एवं संक्रमण के कारण होने वाले चुनौतियों का सामना करने में उनका सहयोग करें। लंबे समय से स्कूल एवं कॉलेज का बंद होना, दोस्तों से संपर्क खोना, परीक्षाओं के बारे में अनिश्चितता और उनके करियर विकल्पों पर प्रभाव एवं युवाओं के सामने अपनी नौकरी बचाने के दबाब के कारण उनमें अकेलापन, उदासी , आक्रामकता और चिड़चिड़ापन की भावनाएँ पैदा हो सकती हैं. ऐसी हालातों में किशोर बोरियत, अकेलेपन और भावनात्मक परिवर्तनों को संभालने के लिए तम्बाकू एवं शराब आदि मादक पदार्थों का उपयोग करना शुरू कर सकते हैं।
किशोरों एवं युवाओं को अवसाद से बचाएं:
माता-पिता को अपने किशोर बच्चों में किसी भी भावनात्मक या व्यवहार परिवर्तन के लिए उत्सुकता से निरीक्षण करना चाहिए. कभी-कभी ये परिवर्तन सूक्ष्म हो सकते हैं. माता-पिता यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. माता-पिता को किशोरों एवं युवाओं की बातों को सुनकर, उनकी कठिनाइयों को स्वीकार कर, उनकी शंकाओं को दूर कर एवं उन्हें आश्वस्त कर समस्याओं को हल करने में भावनात्मक सहायता करना चाहिए. ऐसे दौर में कोरोना को लेकर कई भ्रामक जानकारियां भी फैलाई जा रही है. इसलिए माता-पिता किशोरों को विश्वसनीय स्रोतों जैसे विश्व स्वास्थ्य संगठन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, आईसीएमआर. सीडीसी आदि से जानकारी प्राप्त करने के लिए करें प्रोत्साहित करें ताकि उन्हें सही जानकारी प्राप्त हो सके।
बच्चों का भी रखें ख्याल:
कोरोना काल में बच्चे मानसिक अवसाद का आसानी से शिकार हो सकते हैं. परिवार के किसी सदस्य में कोरोना की पुष्टि होना, किसी सदस्य का क्वारंटाइन सेंटर जाना, कोरोना काल में परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने एवं उनकी जरूरत की चीजें आसानी से उपलब्ध नहीं होने की दशा में बच्चे मानसिक तौर पर अधिक परेशान हो सकते है. इसलिए माता-पिता यह सुनिश्चित करें कि बच्चे महामारी से संबंधित जानकारी के संपर्क में न हों. मीडिया एक्सपोजर को सीमित करें, खासकर अगर डर, विरोध या संक्रमण को लेकर कोई खतरनाक जानकारी हो. बच्चों के सामने अक्सर कोरोना प्रसार पर चर्चा करने से बचें।
दैनिक दिनचर्या पर माता-पिता करें कार्य:
माता-पिता बच्चे के लिए एक नई दिनचर्या का चित्र बनाएं. इस दिनचर्या में शैक्षणिक कार्य, खेल, साथियों के साथ फोन पर बातचीत या प्रौद्योगिकी के अन्य रूपों के साथ परिवार के समय का उपयोग करना शामिल होना चाहिए. बच्चों का भोजन और सोने का समय निर्धारित करें. इस दिनचर्या के हिस्से के रूप में कुछ इनडोर अभ्यास भी करना बेहतर पहल होगी जैसे योग, स्ट्रेच, स्किपिंग, आदि. हालांकि, इस दिनचर्या को अधिक सख्त बनाने की जरुरत नहीं है. समय के साथ इसमें बदलाव करते रहना चाहिए।.
बिजली की तार की चपेट में आने से रिटायर्ड फौजी की मौत
सारण : बनियापुर थाना क्षेत्र के भखुरा भीठी गांव में खेत घूमने गये रिटायर फौजी के ऊपर बिजली के तार गिरने से मौत हो गई जहा सूचना मिलते ही घरवालों ने आनन फानन मे छपरा सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दी जिसके बाद परिजनों मे कोहराम मच गया बताया जाता है कि रिटायर फौजी अरविंद सिंह अपना खेत घूम रहे थे उसी क्रम में खेत के ऊपर से गुजरने वाली बिजली के तार अचानक टूट कर गिर गई जिसके चपेट में पूर्व फौजी अरविंद सिंह आ गये जिसे देखा स्थानीय लोगों ने बचाने के लिए आनन-फानन में कनेक्शन कटवाया तब तक काफी झुलस गए थे वही आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया वहीं मौके पर भगवान बाजार थाना सदर अस्पताल पहुंच कर जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दी।
बिना मास्क पहने लोगों से वसूला गया जुर्माना
सारण : कोरोना वायरस के बढते हुए संक्रमण को देखते हुए जिला पदाधिकारी, सारण छपरा के निदेशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा द्वारा नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत नगरपालिका चौक, सलेमपुर चौक, मौना चौक आदी स्थानो पर मास्क का प्रयोग कराने हेतू सघन छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान बहुत से लोगो को बिना मास्क के पकड़ा गया। पकडे गये लोगो से 50/- जुर्माने के रूप में वसूल कर उन्हे 2 मास्क तथा हमेशा इसे प्रयोग करने का सलाह दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आमजनो से मास्क का प्रयोग करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अपील किया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी के साथ नगर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौजूद थे।
पीसीसी सड़क एवं नाला का विधायक ने किया उदघाटन
सारण : विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने नगर निगम के अंतर्गत वार्ड 5 में ठाकुर अनुकूलचंद्र के मंदिर से उत्तर उमेश सिंह के घर तक मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। यहाँ पक्की सड़क बनने से लोगों में खुशी का माहौल है। स्थानीय निवासीयों ने हर्ष पूर्ण तरीके से कहा की आज हम सभी को आभास हो गया की विधायक डॉ सीएन गुप्ता जाती जमात, वोट की राजनीती नहीं विकास की राजनीती करते है आज जहाँ भी देखिए विधायक जी ने वो सभी सड़क बनवाई है, जो वर्षो से उपेक्षित थी हमारा साथ हमेसा विधायक जी के साथ रहेगा।
इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि छपरा विधानसभा में लोगों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध करना मेरी प्राथमिकता रही है। लगातार आवश्यक जगह पक्की सड़क का निर्माण कर लोगों की समस्या का हल किया गया। विधायक ने कहा कि मैं विधायक के तौर पर नहीं आपके सेवक की तरह कार्य कर रहा हूं। इसका परिणाम है कि जितनी भी आवश्यक योजनाओं को चिन्हित किया गया था सारी की सारी योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। इस दौरान डॉ बच्चा प्रसाद,राजेश फैशन,भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान,एके मिश्रा, दीपक गुप्ता,प्रहलाद गुप्ता समेत स्थानीय लोग मौजूद थे।
स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
सारण : जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है, स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारियों का करोना पॉजिटिव होने की सूचना के बाद एहतियातन के तौर पर विभाग को बंद करते हुए सभी कर्मचारियों की जांच प्रारंभ की गई है।
साथ ही संक्रमित पाए गए कर्मचारियों के परिजनों का भी जांच प्रारंभ कर दिया गया है। बताया जाता है कि सदर अस्पताल परिसर में यक्ष्मा टीवी विभाग के साथ लैब टेक्नीशियन का भी रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। इसी बीच विभाग के डाटा ऑपरेटर तथा पर्यवेक्षक का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है जिसकी जानकारी सिविल सर्जन ने वहीं उन्होंने बाकी परिजनों की जांच कराने की बात कही।
डीएम व एसपी ने एनएच-19 का किया इंस्पेक्शन
सारण : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हर किषोर राय के द्वारा पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं एवं जिलास्तरीय पदाधिकारियों की टीम के साथ एनएच-19 के छपरा सेक्शन के लेफ्ट आउट पोर्शन नेवाजी टोला चौक से लेकर विष्णुपरा तक का भ्रमण किया गया। भ्रमण के क्रम में पाया गया कि पूर्व में दिये गये निदेश के बावजूद विष्णुपुरा सहित कई खण्डों में अवस्थित गड्ढ़ों को अभी तक नही भरा गया है। जिसके कारण प्रतिदिन ट्रकों में खराबी आ रही है और भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है।
इस पथ पर फ्लैंक भी अच्छी अवस्था में नही है। काफी अधिक संख्या में ट्रकों के इस पथ पर हीं खड़े रहने के कारण आरा-छपरा खंड पर आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिलाधिकारी के द्वारा एक सप्ताह के अंदर नेवाजी टोला चौक से लेकर विष्णुपरा तक के पथांष के सभी छोटे-बड़े गड्ढ़ों को भरकर उक्त पथ की आवश्यक मरम्मति कार्य संपन्न कराते हुए अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, छपरा को दिया गया ताकि इस पथ पर यातायात व्यवस्था का संचालन सुगमतापूर्वक कराया जा सके।
जिलाधिकारी के द्वारा एनएच-19 के तहत छपरा बाईपास फोर लेन पथ के भ्रमण के क्रम में पाया गया कि सदर प्रखंड अवस्थित विष्णुपुरा के पास आरओबी निर्माण कार्य की गति अत्यंत धीमी है। इस संबंध में पूर्व संबंधित एजेंसी द्वारा मिट्टी की उपलब्धता के संबंध में अनुरोध करने पर निरीक्षक-सह-सक्षम पदाधिकारी के द्वारा नियमानुसार मिट्टी की व्यवस्था कर दी गयी थी इसके बावजूद निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हो सकी है। जिलाधिकारी के द्वारा छपरा -बाईपास फोर लेन पथ का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर एक माह के अंदर पूरा करने का निदेश संबंधित एजेंसी को दिया गया। इस आरओबी का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर छपरा शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में आये दिन लगने वाले भीषण जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी एवं आरा-छपरा खंड पर भी यातायात संचालन सुगमतापूर्वक कराया जा सकेगा।
जिलाधिकारी के द्वारा गड़खा-चिरांद पथ का भी भ्रमण किया गया। भ्रमण के क्रम में पाया गया कि गोल्डेनगंज स्टेशन के समीप ढाला के आसपास पथ की स्थिति अत्यंत जर्जर है और प्रतिदिन ट्रकों की गुल्ले टुटने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। यहाँ स्थानीय लोगों के द्वारा जिलाधिकारी से इस पथ के एक वर्ष पूर्व में ही बनने तथा पुनः खराब होने के शिकायत की गयी जिसपर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अभियंता को पत्र लिखकर एक सप्ताह के अंदर इस पथ की मरम्मति का कार्य पूर्ण का निदेश दिया गया।
अपनी मांगो को ले कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन
सारण : एकमा प्रखंड काग्रेंस अध्यक्ष की अध्यक्षता में विभिन्न मांगों को ले काग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों का ज्ञापन वीडीओ को सौंपा। बताते चले कि आमडाढी पंचायत के कर्णपुरा गांव स्थित पूर्व स्वतंत्रता सेनानी रामाश्रय सिंह मालिक के आवास प्रखंड अध्यक्ष किशुन सिंह कि अध्यक्षता में धारना प्रदर्शन कर अपनी मागे रखी। जिनमें डीजल पेट्रोल के बढते दामो के विरोध मे भारत के राष्ट्रपति को प्रखंड विकास पदाधिकारी एकमा को ज्ञापन सौंपा एवं फैसला किया है कि लाँकडाउन के दैरान मोदी सरकार प्रवासी मजदूरों से जबरन पैसा असुली एवं पीछले साढे तीन माह महिने मे भाजपा सरकार डीजल व पेट्रोल पर मूल्य वृद्धि कर देश के नागरिकों को शोषण कर रही है ।साथ ही अन्य किसी मागे शामिल है। इस मोके पर उपाध्यक्ष शिवबालक सिंह जिला महासचिव प्रमोद शंकर सिंह बाबू जान अंसारी आदि शामिल है।
राजीव प्रताप रुडी के समधी-समधन को दी श्रद्धांजलि
सारण : भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता छपरा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी के समधी नीरज त्यागी-समधन शगुन त्यागी की रविवार को देहरादून में सड़क हादसे में मौत हो गई है। इस घटना से सारण और बिहार के राजनीतिक गलियारो में भी घटना से शोक की लहर है। आज छपरा के सांसद कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा रखा गया। सभी कार्यकर्ताओं ने नीरज त्यागी एवं शगुन त्यागी के चित्र पर दीप जलाकर पुष्प अर्पित किया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने सांसद जी इस दुखः के घरी को सहने की शक्ति प्रदान करे एवं मृत आत्मा को शान्ति मिले।
डॉ राजीव कुमार सिंह ने कहा कि इस घटना से हम बहुत आहत हुए है एवं पूरे जिला के भाजपा के कार्यकर्ता मर्माहत हुए है। श्रद्धांजलि सभा में किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर,कौशल कु सिंह डॉ विजया रानी सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान,जिला मंत्री सत्यानंद सिंह,जिला भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के संयोजक मनोज सिंह,भाजुमो के प्रदेश प्रवक्ता राणा यशवंत सिंह,किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन कुमार ,उमाकांत पांडेय,अखिेश्चर सिंह,कमलेश सिंह,नगर अध्यक्ष सुशील सिंह, नगर महिला अध्यक्ष ममता मिश्रा,अंजू देवी,बिक्की कुमार अंजू कुमारी सुनीता गुप्ता,कृष्ण शाही सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। श्रद्धांजलि सभा के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा के शान्ति के लिए प्रार्थना किया।