Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending गोपालगंज बिहार अपडेट

पूरा बैकुंठपुर अस्पताल कोरोना ग्रस्त, भाजपा विधायक ने मंत्री से लगाई गुहार

गोपालगंज/पटना : बिहार में कोरोना का प्रसार सामुदायिक संक्रमण करने लगा है। पूरे सूबे से तेजी से बढ़ती संक्रमण की रफ्तार के बीच गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर से आज बुधवार को बड़ी खबर आई। यहां स्थित पीएचसी के सभी 15 स्टॉफ, चिकित्सक व हेल्थ मैनेजर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी मिली है कि इस प्रखंड में बीते दिन 95 लोगों का सैम्पल लिया गया था। इसमें 60 लोगों की रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव आई है।

इसबीच खबर है कि बैकुंठपुर के भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी अपने इलाके में पहुंच गए हैं। उन्होंने क्षेत्र की जनता की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करवाने के लिए प्रशासन से तत्काल वैकल्पिक मेडिकल टीम की तैनाती करने को कहा है। इस संबंध में उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से भी जरूरी कदम उठाने की अपील की है। विदित हो कि गोपालगंज में आम लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में सरकारी कार्यालयों के कर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इनमें डीआईजी कार्यालय के सात, जिला निर्वाचन कार्यालय के पांच तथा जिला ग्रामीण विकास विभाग कार्यालय के तीन ​कर्मियों के अलावे विभिन्न अस्पतालों के कई स्टाफ भी शामिल हैं।