Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

झारखण्ड में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन, खुलेंगी दुकानें
Featured Trending झारखण्ड देश-विदेश

कोरोना संक्रमित मंत्री के संपर्क में आने के बाद मुख्यमंत्री ने खुद को किया होम क्वारंटीन

रांची: मंगलवार को झारखण्ड सरकार में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और जेएमएम विधायक मथुरा प्रसाद महतो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इन दोनों नेताओं के संपर्क में आने के बाद झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। साथ ही मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, प्रेस सलाहकार, वरीय आप्ता सचिव समेत मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े तमाम अधिकारियों ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है।

बताया जाता है कि तीन दिन पहले मुख्यमंत्री ने हेमंत सोरेन दोनों नेताओं के संपर्क में आये थे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपना काम जारी रखा था, इसके कारण मुख्यमंत्री के संपर्क में आने वाले सभी अधिकारियों ने भी खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। मुख्यमंत्री के होम क्वारंटाइन होने के बाद सीएम आवास में बाहर से आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

मंत्री मिथिलेश ठाकुर की पत्नी का भी कोरोना टेस्ट हुआ है। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है। विधायक मधुरा महतो, 23 पत्रकार व 6 पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी संक्रमितों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।