बिहार के कोरोना प्रभावित इलाकों में सरकार अविलंब लगाए कर्फ्यू – पप्पू वर्मा
पटना : कोरोना का संक्रमण लतार बढ़ता ही जा रहा है। बिहार में अबतक 12 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के आकंड़े हो चुके है। इस बिच पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य पप्पू वर्मा ने कोरोना के बढ़ते हुए कहर को देखते हुए कहा कि बिहार के प्रभावित इलाकों में सरकार अविलंब कर्फ्यू लगाए।
पप्पू वर्मा ने कहा कि वैश्विक वायरस कोरोना बिहार में बड़े पैमाने पर महामारी का रूप लेता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर राज्य के अधिकांश लोगों द्वारा इस वैश्विक बीमारी की अनदेखी के कारण स्थानीय निवासियों में बड़ी तेजी से संक्रमण फैला है। बिहार के कुछ राजनीतिक पार्टियों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम के नाम पर भीड़ जुटाकर कार्यक्रम किया जा रहा है। राज्य की राजधानी पटना में अधिक संख्या में स्थानीय निवासियों में संक्रमण के कारण कार्यकर्ता अपनी इच्छा के विरुद्ध मजबूरी में कार्यक्रम का हिस्सा बन रहे हैं। जनप्रतिनिधि भी मजबूरी में आकर कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं ।जिसके कारण के अधिकांश मोहल्लों में संक्रमण का फैलाव होने के कारण स्थानीय निवासियों में भय का माहौल बनता जा रहा है।
वर्मा ने राज्य सरकार से मांग किया कि राज्य के जनता के हित में अविलंब सभी प्रकार के सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रम पर रोक लगाया जाए। जांच केंद्र के कर्मियों को भी बड़े पैमाने पर कोरोना अपने चपेट में कुछ दिनों के लिए संपूर्ण रुप से प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगाया जाए। वर्मा ने बिहार के तमाम राजनीतिक पार्टियां एवं सामाजिक संगठनों से भी निवेदन किया कि दल से परे होकर एवं संगठनों के हितों को छोड़कर कार्यक्रम करने से बचें। जरूरी कार्यक्रम वर्चुअल करें।