Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

7 जुलाई : चंपारण की मुख्य ख़बरें

11 जुलाई को नियोजन, ऋण मेला, परामर्श सह-प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

  • ‘लाॅक डाउन’ के दौरान वापस आये श्रमिकों व कामगारों को मिलेगा लाभ

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला में कोविड-19 से उत्पन्न विकट परिस्थति के बीच जिला प्रशासन ने लाॅकडाउन के दौरान जिला में वापस लौटे श्रमिकों/कामगारों की बेहतरी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। बहुत सारे श्रमिकों/कामगारों को इसी जिला में स्वरोजगार मुहैया कराया गया है। जिससे वे जीविकोपार्जन कर सके।

सभी श्रमिकों/व्यक्तियों की स्किल मैपिंग करायी गयी है। जिससे उनके हुनर के अनुसार जिला में रोजगार मुहैया करायी जा सके। इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने 11 जुलाई 2020 को पूर्वाह्न 10.30 बजे डी.आर.सी.सी., बेतिया के प्रांगण में नियोजन, ऋण मेला, परामर्श-सह-प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है। इस शिविर में बाहर से वापस आए कुशल/अकुशल श्रमिक, कामगार एवं उद्यमी भाग लेकर लाभान्वित हो सकते हैं। उन्हें शिविर में ही स्किल के अनुसार रोजगार करने को फंडिंग की व्यवस्था की जायेगी। रोजगार के लिए परामर्श भी दिया जायेगा तथा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें प्रशिक्षित करते हुए कुशल कामगार बनाया जायेगा।

इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने सोमवार कार्यालय प्रकोष्ठ में संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने शिविर के सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं ससमय पूर्ण कर लेने का निदेश दिया है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि वापस लौटे श्रमिकों/व्यक्तियों को उनके हुनर के अनुसार रोजगार मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। इनके बेहतर भविष्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ये सभी श्रमिक/कामगार इसी जिले में रहकर अपने हुनर के अनुसार कार्य करना चाहते हैं। यह बहुत ही अच्छी बात है। जिला प्रशासन इनके श्रम का सम्मान करता है तथा शत-प्रतिशत लोगों को इसी जिले में स्वरोजगार दिलाने को मेहनत कर रहा है। इन्हें इसी जिला में रोजगार मुहैया कराने में सभी अधिकारियों को समन्वित प्रयास कर तत्परतापूर्वक कार्य करना होगा तभी जाकर इन श्रमिकों/कामगारों के सपने पूरे हो सकेंगे। इस बैठक में उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, अली अहमद, एलडीएम अखिलेश्वर द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

अवधेश कुमार शर्मा

डीएम ने परियोजना कार्यो के क्रियान्वयन में तेज़ी लाने को अधिकारियों को दिया निर्देश

चंपारण : मोतिहारी स्थित राधाकृष्णन भवन में जिलाधिकारी एस के अशोक की अध्यक्षता में भू-अर्जन से संबंधित मामलों के क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा हुई। बैठक में भू अर्जन से संबंधित परियोजनाओं में भारत माला परियोजना, एसएसबी, पथ निर्माण विभाग, आईओसीएल आदि के अद्यतन प्रगति की विस्तृत समीक्षा हुई। वहीं परियोजना के क्रियान्वयन स्थिति में तेज़ी लाने का निर्देश दिया।बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने भू अर्जन से संबंधित परियोजनाओं के स्थिति के संबंध में जानकारी दी। डीएम ने कहा कि भू-अर्जन से जुड़ी परियोजनाओं को अविलंब पूरा करें।

उन्होंने अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा को नियमित अंतराल पर भू- अर्जन से जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा करने का निर्देश दिया। ताकि भू-अर्जन से जुड़ी परियोजना के क्रियान्वयन में तेज़ी लाई जा सके। बैठक के बाद जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी अंचलाधिकारी के साथ बैठक में भू अर्जन से संबंधित मामलों की समीक्षा की। साथ ही लंबित मामलों के निष्पादन की दिशा में ठोस कार्रवाई का आदेश दिया है।

राजन दत्त द्विवेदी