Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

30 जुलाई : जुलाई बाढ़ की मुख्य ख़बरें24 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें21 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें8 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें6 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें4 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें28 जून : बाढ़ की मुख्य ख़बरें
बाढ़ बिहार अपडेट

6 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

गुरु पूर्णिमा पर श्रध्दालुओं ने उत्तरायण गंगा में लगाई डुबकी

पावन गुरु पूर्णिमा पर अनुमंडल के विभिन्न गंगा घाटों पर उत्तरायण गंगा में स्नान कर पूजा-अर्चना करते श्रध्दालु

बाढ़ : गुरु पूर्णिमा के पवन अवसर पर रविवार को अनुमंडल के विभिन्न गंगाघाटों पर श्रध्दालुओं ने उत्तरायण गंगा नदी में स्नान कर पूजा-अर्चना की। एक ओर बाढ़ के सुविख्यात ‘उमानाथ मंदिर – घाट’ अलखनाथ, बाल शनि मन्दिर घाट, बनारसी घाट, गौरीशंकर घाट सहित अन्य घाटों पर श्रध्दालुओं ने स्नान कर भगवान श्रीसूर्यनारायण को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना की।

दूसरी, ओर अनुमंडल के मोकामा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में लोगों ने पावन गंगा नदी मेंआस्थाऔर विश्वास की डुबकियां लगायी तथा सुबह से ही मोकामा क्षेत्र के सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।हर तरफ गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं के चेहरे पर आस्था और श्रध्दा की झलक दिखायी दे रहा था तथा श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान कर देश में सुख-शांति समृध्दि की मंगल कामना भगवान से करने के साथ ही वैश्विक कोरोना संक्रमण से विश्व को मुक्त करने के लिये भगवान दिवाकर की पूजा-अर्चना भी किया। गुरु पूर्णिमा के मौके पर बाढ़ और मोकामा में काफी दूर-दूर के श्रध्दालु आये और अनुमंडल के सभी गंगा घाटों पर श्रध्दालु भक्ति एवं श्रध्दा से अपनी – अपनी पूजा-अर्चना में व्यस्त रहे।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट