सभी नवनिर्वाचित MLC की भी होगी जांच, जमुई में भाजपा नेता कोरोना पॉजिटिव

0

पटना : बिहार में कोरोना अब विकराल रुख धारण करता जा रहा है। आज सुबह जहां जमुई में कोरोना ने एक भाजपा नेता को अपनी चपेट में ले लिया, वहीं राज्य सरकार ने नवनिर्वाचित 9 एमएलसी की भी कोरोना जांच कराने का निर्णय लिया है। इन सभी नवनिर्वाचित एमएलसी को विधान परिषद के सभापति ने पिछले दिनों शपथ दिलाई थी। इसी शपथ समारोह के बाद सभापति महोदय के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आयी थी।

इस मामले में बिहार के सीएम, डिप्टी सीएम और विस अध्यक्ष की कोरोना जांच हो चुकी है और सभी निगेटिव आये हैं। अब सरकार ने नवनिर्वाचित एमएलसी की भी जांच का फैसला किया है। उधर आज बिहार में कोरोना के कुल 470 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई जिसमें जमुई में एक भाजपा नेता समेत 11 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजेटिव आया है। इनमें सबसे अहम है कि कोरोना की चपेट में आये भाजपा नेता ने हाल ही में मुंगेर के एक कार्यक्रम में भाग लिया था। अब उस कार्यक्रम में शामिल लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here