अपहृत महिला बजीरगंज से बरामद
नवादा : रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर सिरदला पुलिस ने वजीरगंज पुलिस के सहयोग से वजीरगंज थाना क्षेत्र के बोधचक गांव में सघन छापेमारी किया। इस दौरान सिरदला थाना कांड संख्या 159/020 के आलोक में छापेमारी कर अपहृत महिला को बरामद किया। बताया जाता है कि सिरदला थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी मंजीत रावत ने सिरदला थाना में 12 मई 2020 को अपनी पत्नी का अपहरण किए जाने का मामला दर्ज करवाया था। पत्नी वजीरगंज बाजार की रहने वाली है।
शादी के आठ साल बाद महिला अचानक फरार हो गई थी। ए एस अाई नीली तिर्की ने सिरदला पुलिस बल के सहयोग से वजीरगंज थाना पहुंचकर बोधचक के राजेंद्र यादव के घर से बरामद किए जाने की पुष्टि सिरदला पुलिस ने किया है।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि बरामद महिला का न्यायालय नवादा में बयान कलमबंद कराये जाने के बाद आदेश के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी ।
गुरु पूर्णिमा पर बाली मङही में जुटे श्रद्धालु
नवादा : जिले में गुरु पूर्णिमा के मौके पर विभिन्न क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थलों पर पूजा का आयोजन किया गया । इस क्रम में घरों में पूजा अर्चना कर लोगों ने सुख समृद्धि की कामना की । हालांकि कोरोना को ले कई मंदिरों के कपाट तक नहीं खुले। इसके साथ ही सोमवार से सावन की पहली सोमवारी के साथ भगवान शिव की एक माह तक चलने वाली आराधना का शुभारंभ होगा। इसके साथ ही एक माह तक वैष्णव धर्म का पालन लोग करेंगे ।
वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के बाली गांव में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मङही में विशेष पूजा का आयोजन किया गया । दूर दूर से आये श्रद्धालुओं ने शारिरीक दूरी का पालन करते हुए महंथ स्व वनारस प्रसाद सिंह की समाधि पर चादरपोशी कर कोरोना से देश को मुक्त करने की प्रार्थना की । मौके पर भजन कीर्तन का आयोजन कर गुरू वंदना के साथ पूजा का समापन किया गया ।
इस अवसर पर सामूहिक भोज का आयोजन किया । मौके पर मङही व्यवस्थापक देवाश्रय कुमार चंचल, प्रभा देवी, अर्जुन सिंह, अवधेश सिंह, अरविंद सिंह समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
गुरु पूर्णिमा पर धनावां में आश्रम महोत्सव
नवादा : रविवार को जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखंड क्षेत्र के धनावां गांव में नित्यानंद जी महाराज की साधन स्थली महर्षि संतसेवी ध्यान आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया। गुरु पूर्णिमा महोत्सव सोशल डिस्टेंस के साथ मनाई गई। महोत्सव की शुरुआत स्वामी शतानंद महाराजके द्वारा ब्रह्ममुहूर्त यानि सुबह तीन बजे की गई। उन्होंने अपने उपदेश में कहा की भारत में गुरु शिष्य का परम्परा अनादी काल से चलता आ रहा है। आज भी गुरु शिय्य का महत्व है जो आगे आने वाले कालो में चलता रहेंगा। हमे गुरु शिष्य की मर्यादा का पालन नही बल्कि समझना होगा।
मानव अपने जीवन में गुरु की मर्यादा को भूल जाए तो गुरु के विना मानव जीवन का कोई आधार नही है। इस मौके पर महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया। स्वामी प्रभाकर बाबा, मंतंग बाबा, सिपाही बाबा, नकुल ब्रह्मचारी, संजय कुमार, मणि पासवान, प्रमोद कुमार, राजीव कुमार, रौशन कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।
प्रशांत रंजन बने छात्र जदयू प्रखंड अध्यक्ष
नवादा : जिले के रोह प्रखंड मुख्यालय के सिउर रोड निवासी प्रशांत रंजन को रोह प्रखंड का छात्र जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया है उपरोक्त तथ्य की जानकारी प्रदान करते हुए छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष प्रिंस प्रभात दांगी ने बताया कि प्रशांत की अध्यक्षता में रोह प्रखंड में छात्र जदयू एक विशेष पहचान बनाएगा जिसके लिए उन्हें यह जिम्मेवारी सौंपी गई है।
इधर नव मनोनीत प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि वह छात्र छात्राओं की समस्या के लिए सदैव कटिबद्ध रहेंगे जन जन तक बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इसका भी ख्याल रखेंगे ।
उनके मनोनयन पर छात्र जदयू के जिला उपाध्यक्ष अनीष कुमार वर्मा, महासचिव संजय चौधरी, अभिषेक कुमार वर्मा, जिला सचिव राजू वर्मा, शिवालक यादव, मुन्नी लाल यादव ,उपेन्द्र यादव ,जयकरण यादव, शैलेन्द्र महतो अर्जुन राम ,दीपू मेहता ने बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की।
विद्युत स्पर्शाघात से वृद्ध की मौत
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह थाना क्षेत्र के मरुई पंचायत की मानपुर गांव निवासी साठ वर्षीय सोहर यादव की मौत रविवार को करंट लगने से हो गई। परिजनों के अनुसार मृतक खाना खाकर अपने कमरे में आराम करने गये थे । पंखा नहीं चल रहा था। उसका पलक ठीक करने लगे।इसी दौरान करंट लग गया। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल नवादा ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।
राजद ने डीजल-पेट्रोल के मूल्य में हुई वृद्धि को ले निकाली साइकिल रैली
- मूल्य वृद्धि पर फूंका पीएम का पुतला
नवादा : राजद के 24वें स्थापना दिवस पर शहर से लेकर पंचायत स्तर तक साइकिल मार्च के बहाने केंद्र और बिहार सरकार पर हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत सायकिल रैली का आयोजन किया गया।
जिला मुख्यालय में जिला लाध्यक्ष महेंद्र यादव के नेतृत्व में साइकिल मार्च निकाला गया। इस मार्च में बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
इस क्रम में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा प्रजातंत्र चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।
मौके पर जिलाधयक्ष महेन्द्र यादव ने कहा कि आज पार्टी की 24वें स्थापना दिवस पर पूरे प्रदेश में शहर से लेकर प्रखंड स्तर तक केन्द्र सरकार की गलत नीतियों और पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ साइकिल मार्च निकाल गया है।
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा केन्द्र और बिहार की तानाशाह सरकार के विरोध कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा यह साइकिल मार्च निकाला गया है। महेन्द्र यादव ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार गरीब विरोधी है। इसे देश के किसान और गरीब की कोई चिंता नहीं है। ये सिर्फ उद्योगपतियों की जेब भरना जानती है। राजद इसका पुरजोर विरोध करता है।
मौके पर राजद जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव, महिला जिलाध्यक्ष रेणु सिंह, महिला युवा अध्यक्ष प्रेमा चौधरी, नेता अजीत यादव, प्रिंस तमन्ना अनिल सिंह संजय सिंह आदि कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
रजौली अनुमंडल मुख्यालय में विधायक प्रकाश वीर के नेतृत्व में सायकिल रैली का आयोजन किया गया । मौके पर संजय कुमार यादव, पूर्व मुखिया मुसाफिर पासी,नन्दकिशोर यादव समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
अकबरपुर में प्रखंड अध्यक्ष पप्पु यादव व नेमदारगंज बाजार में मुखिया उदय यादव के नेतृत्व में सायकिल रैली का आयोजन किया गया । मौके पर बुद्धन मुखिया समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
सामाजिक सहयोग से हुई आरती की शादी सम्पन्न
- बचपन से ही सर पर नहीं है पिता का साया
- नाना के यहाँ रहकर कर करती थी पढ़ाई
नवादा : नवादा जिला के निवासी कपिल प्रसाद की पुत्री आरती कुमारी की शादी शनिवार की रात्रि अकबरपुर प्रखंड के पतांगी गॉंव निवासी अजय कुमार के साथ नवादा प्रखंड के ननौरा स्थित ननीहाल से सपन्न हुई।
आरती कुमारी के सर से पिता की साया बचपन से ही नहीं था। मूलरूप से रोह प्रखंड के महरावॉ गॉंव का निवासी है। इसके होश संभालने के पहले ही इसके पिता कहीं चले गए हैं। और आजतक लौट कर वापस नहीं आये हैं। ऐसे में इसकी शादी की चिंता परिजन को सता रही थी।
नाना शिवशंकर महतो की भी माली हालत इतनी अच्छी नहीं थी कि उसकी शादी का सारा खर्च उठा सकें। तब एकलौती बिटिया की शादी का जिम्मा तेज तर्रार रालोसपा नेत्री व समाजसेवी बेवी कुशवाहा ने उठाया।
समाज के प्रबुद्ध लोगों से मिलकर स्थिति से अवगत कराया। फिर सहयोग करने वालों का तांता लग गया। सम्राट अशोक कुशवाहा सेवा समिति ट्रस्ट हिसुआ व नवादा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा ने गोदरेज, फ्रिज, बर्तन सेट, टेबुल फैन, वाटर फिल्टर, मौर्य शक्ति बिहार के संयोजक रवि मौर्य के निर्देश पर संगठन के सदस्य अविनाश निराला ने सिलाई मशीन आदि उपहार देकर आरती की विदाई की ।
मौके पर श्रवण कुशवाहा ने कहा कि समाज केे हर बच्ची को जीनेे का अधिकार है। और उसे उतना ही सहयोग मिलेगा जितना सभी को मिलता है। समाज की बच्ची को अपनी बच्ची से भी बढ़कर लाड प्यार मिलेगा।
मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव डॉ रमेश कुमार, कोषाध्यक्ष अर्जुन कुमार, रामचरित्र कुमार, डॉ विपिन कुमार ओमप्रकाश वर्मा, मनोज, बीरेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, सूरज कुमार, उनीत महतो, अजय कुमार, संतोष कुमार, दिलीप कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे।
उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब की बरामद
नवादा : जिले के कादरीगंज थाना क्षेत्र के विजयटाड़ गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है । छापेमारी दल में शामिल उत्पाद दरोगा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद सूचना के आधार पर दलबल के साथ छापेमारी की गई ।
इस क्रम में 71 बोतल झारखंड निर्मित चैंपियन देशी शराब 1792 पीस देशी शराब का पाउच 32 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है | मौके से कारोबारी फरार हो गया | फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
प्रीतम बाग आज भी दे रहा पौधरोपण की प्रेरणा
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड मुख्यालय से करीब 15-16 किमी उत्तर-पूरब दिशा में जमुई जिला की सीमा पर स्थित है भुआलटांड-बरौन गांव। गांव से पूरब दिशा में स्थित है पहाड़ी।
वन विभाग का यह इलाका बरौन-भुआलटांड पहाड़ी के नाम से यह चर्चित रहा है। कभी इन पहाड़ियों पर झाड़-कांश भी नहीं उगते थे, आज चहुंओर विशालकाय पेड़ दिख जाते हैं। यह सब भुआलटांड गांव के प्रीतम महतो के कर्म से संभव हुआ है।
बात सात-आठ दशक पूर्व की है, इन पहाड़ियों पर वीरनागी पसरी होती थी। प्रीतम महतो खाली समय में इन पहाड़ों पर पेड़ लगाने लग गए। आम, कटहल, जामुन और बेल इनके पसंदीदा पौधे थे।
अपने जीवन काल में उन्होंने पहाड़ी पर 300 से ज्यादा पौधे लगाए। उसकी सुरक्षा भी की। आज उनका प्रयास है कि वन विभाग का वह पहाड़ी पेड़-पौधों से हरा-भरा हो गया है। इस पहाड़ी के बाग का नाम ही प्रीतम बाग हो गया है।
प्रीतम महतो आज नहीं हैं ,लेकिन उनकी प्रेरणा ग्रामीणों को अब भी प्रेरित करती रहती है। यही वजह है कि उनके जाने के बाद भी पेड़-पौधे लगाने का सिलसिला थमा नहीं। गांव के हर लोग इस पहाड़ी पर पेड़-पौधे लगा रहे हैं।
अब इस पहाड़ी पर हर वर्ष ग्रामीणों द्वारा पौधे लगाए जा रहे हैं। ग्रामीणों का भागीरथी प्रयास वन विभाग के लिए प्रेरणा बना। इस वर्ष विभाग द्वारा भी बड़े पौधरोपण कराया जा रहा है।
पांच दिनों से लावारिस पड़े झोला में बम फटा, बाल बाल बचे लोग
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के बरौन पहाड़ी के पास एक लावारिस झोला में रखा गया बम अचानक विस्फोट कर गया। हालांकि, किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। थैला लावारिस हाल में पिछले पांच दिनों से पड़ा था। शनिवार को खेल-खेल में बच्चों ने उस पर पत्थर फेंक दिया। जिसके बाद जोरदार विस्फोट हुआ।
संयोग अच्छा रहा कि घटना में बच्चों को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची। विस्फोटक के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
पुलिस की लापरवाही
इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई।दरअसल, जमुई जिला के अलीगंज जाने वाली संपर्क पथ पर बरौन पहाड़ी के किनारे लावारिश थैला होने और उसमें विस्फोटक होने की सूचना स्थानीय थाना से लेकर उच्च अधिकारियों तक को ग्रामीणों द्वारा दी गई थी। लेकिन, किसी स्तर से संज्ञान लेकर इस डिफ्यूज करने का प्रयास नहीं किया गया। कोई भी अधिकारी सूचना पर संज्ञान लेने को तैयार नहीं थे। अंतत: जोरदार धमाके के साथ विस्फोट कर गया।
मुखिया पति के हत्यारों ने छोड़ा था थैला
ग्रामीण सूत्र बताते हैं कि विस्फोटक भरा थैला को कुछ बदमाशों ने वहां छोड़ा था। 30 जून को जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के कोदवरिया पंचायत की मुखिया पारो देवी के पति राजेश यादव उर्फ गुज्जर यादव की हत्या बम व गोलीबारी कर उनके गांव भलुआना में कर दी गई थी। इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी इसी रास्ते भागे थे। आशंका जताई जा रही थी कि भागने के क्रम में ही बचा हुआ बम को बदमाशों ने झाड़ी में रख फरार होने में सफल रहा।
2 करोड़ 51 लाख पौधारोपण कार्य का शुभारंभ
नवादा : हरितजीविका-हरित बिहार कार्यक्रम के तहत 2.51 करोड़ पौधरोपण कार्य का शुभारंभ शनिवार को मेसकौर प्रखंड के अकरी पांडेय बिगहा पंचायत की धनगावां गांव में जीविका दीदी द्वारा शुरू किया गया। इस दौरान जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक पंचम कुमार दांगी द्वारा मेसकौर प्रखंड के जीविका दीदियों को सहजन, अमरूद, जामुन आदि के कुल 940 पौधे दिए गए। इसके साथ ही जीविका दीदी द्वारा पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
मौके पर वन विभाग के क्षेत्रीय वन संरक्षक एस.चंद्रशेखर, वन प्रमंडल पदाधिकारी अवधेश कुमार ओझा, स्वास्थ्य पोषण प्रबंधक दीपक कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक नीरज कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक अनुज कुमार, सामुदायिक समन्वयक पुष्पा कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे। इस अवसर पर लाभार्थियों को पौधरोपण एवं संरक्षण का तरीका बताया गया। साथ ही पौधरोपण की विस्तार से जानकारी दी गई।