Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva चम्पारण बिहार अपडेट

पत्रकारों से अन्याय के खिलाफ संघर्ष का संकल्प

* एनयूजे बिहार की पूर्वी चम्पारण इकाई की ओर से रक्सौल में कार्यशाला का आयोजन

* सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार अजीत कुमार सिंह बनाये गए रक्सौल अनुमंडल के संयोजक

पूर्वी चंपारण (रक्सौल) : नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स बिहार के बैनर तले शनिवार को ‘वर्तमान परिस्थिति में पत्रकारिता’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसको संबोधित करते हुए वरीय पत्रकार व एनयूजे, पूर्वी चम्पारण के जिला संयोजक राजन दत्त द्विवेदी ने कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता काफी चुनौतीपूर्ण कार्य साबित हो रहा है। ऐसे में पत्रकारो को समाज के आखिरी वर्ग को ध्यान में रखकर पत्रकारिता करनी चाहिए। कार्यशाला को संबोधित करते हुए वरीय पत्रकार बिनोद सिंह ने कहा कि पत्रकारो को अपनी विश्वसनियता बनाये रखने के लिए खबर में सभी का पक्ष रखना चाहिए। पत्रकार मोहन सिंह ने कहा कि पत्रकारो को जिन लोगों का विरोध करना चाहिए, आज पत्रकारिता उनके इर्द-गिर्द घुम रही है। पत्रकारो को सत्ता और अधिकारियों से एक निश्चित दूरी बनाकर रखना चाहिए।

इस दौरान पत्रकारो ने वर्तमान चुनौती की चर्चा की। पत्रकारो पर आये दिन फर्जी मुकदमें व धमकी से बचने के लिए सबने संगठन को मजबूत करने व संगठित रहने पर चर्चा की। इस दौरान जिला संयोजक राजन दत्त द्विवेदी ने सर्वसम्मति से अजीत कुमार सिंह को रक्सौल अनुमंडल का संयोजक मनोनीत किया।

कार्यशाला में उपस्थित पत्रकार

कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन सिंह ने की और संचालक अमरदीप गुप्ता ने किया। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ पत्रकार अशोक सिंह के द्वारा किया गया। इस दौरान सभी पत्रकारो को दोशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालो में प्रवीण कुमार, जर्नादन प्रसाद यादव, राजेश कुमार, ऋषिकेश आजाद, विशाल कुमार, रेयाज आलम लड‍्डू, सुबोध कुमार पाण्डेय, अरूण कुमार ओझा, अफजल आलम, पप्पू कुमार, अमरजीत सिंह, अभिषेक कुमार, जितेन्द्र कुमार, सोमेश्वर प्रसाद वर्मा, जय नारायण प्रसाद, विजय कुमार, रवि रंजन वर्मा, नवीन कुमार सिंह, जय प्रकाश गुप्ता, प्रकाश कुमार, राजेश कुमार सिंह, मेराज आलम, संदीप कुमार, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, मनोज कुमार गुप्ता, अजीत कुमार, स्वर्ण सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार सहित अन्य मौजूद थे।