दरभंगा/पटना : राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 19 जुलाई को आयोजित होने वाली बीएड नामांकन प्रवेश परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है, आज शुक्रवार को कुलपति की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया।
कोरोना संक्रमण के कारण बीएड नामांकन प्रवेश परीक्षा को बढाकर 19 जुलाई को इससे पहले विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक संभावित तिथि की घोषणा की थी पर राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति में कोई ठोस सुधार नहीं होने पर फ़िलहाल इसे अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
आज शुक्रवार को कुलपति के आवासीय कार्यालय में, कुलपति, प्रोफेसर राजेश सिंह की अध्यक्षता में CET-B.Ed.-2020 कोर कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के संबंध में गृह मंत्रालय, भारत सरकार; मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार; राज्य सरकार एवं कुलाधिपति सचिवालय राज भवन, पटना से प्राप्त निर्देशों के आलोक में CET-B.Ed.-2020 कोर कमेटी ने 19 जुलाई को प्रस्तावित बीएड. में नामांकन हेतु आयोजित होने वाली परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्णय लिया है।
ग़ौरतलब है कि बीएड प्रवेश परीक्षा के माध्यम से राज्य के विभिन्न विश्ववविद्यालयों के बीएड संस्थानों में रेगुलर व डिस्टेंस माध्यम के बीएड व शिक्षाशास्त्री कोर्स में प्रवेश मिलता है। इस परीक्षा में सबसे ज़्यादा परीक्षार्थी पटना जिले में परीक्षा देंगे, जबकि सबसे कम मुंगेर जिला में।
इस वर्ष इस परीक्षा में एक लाख 22 हजार 279 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जबकि परीक्षा में कुल एक लाख 26 हजार 153 आवेदन प्राप्त हुए थे। आवेदन की संख्या पिछले साल की अपेक्षा तीस फीसद अधिक है। इनमें से एक लाख 22 हजार 279 आवेदकों ने शुल्क जमा किया और ये आवेदक ही परीक्षा में शामिल होंगे। रेगुलर मोड के तहत एक लाख 16 हजार 83, डिस्टेंस मोड के तहत छह हजार 15 एवं शिक्षाशास्त्री के लिए 181 आवेदक हैं। इनमें पुरूष आवेदकों की संख्या 65 हजार 870 है, जबकि महिला आवेदकों की संख्या 56 हजार 409 है।
मुरारी ठाकुर