आरएसएस ने मनाया शरद पूर्णिमा महोत्सव

0

छपरा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जिला इकाई द्वारा मारुति मानस मंदिर परिसर में शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर सैकड़ों संघ सेवकों ने रात्रि शाखा लगाई। इस मौके पर एक बौद्धिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसमें जिला संचालक डा पीएन राय ने संघ सेवकों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने शरद पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदू धर्म यह मानता है कि शरद पूर्णिमा की रात्रि में अमृत की वर्षा होती है। इसलिए खीर बनाकर खुले आकाश के नीचे रखा जाता है और उस खीर का भोग लगाया जाता है। खीर को अमृत भोजन भी कहा जाता है क्योंकि खीर में सभी पौष्टिक तत्व मौजूद होते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों के द्वारा प्रसाद के रूप में खीर प्राप्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here