फ़लदार पौधरोपण कर इनरव्हील क्लब ने की नए सत्र की शुरुआत
सारण : इनरविल क्लब ऑफ़ सारण ने सत्र 20-21 की शुरुआत फलदार पौधे लगा कर किया। क्लब की सदस्यो ने आज क्लब की शुरुआत सबसे पहले पाँच फलदार पौधे लगा कर किये । करोना महामारी के कारण केवल वरिष्ठ सदस्यो ने आज के कार्यक्रम मे सहयोग किया । इसके बाद राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के अवसर डॉ नेहा पाण्डे को अंग वस्त्र और क्लब का प्रतीक चिन्ह दे कर क्लब की अध्यक्ष रूपा गुप्ता और सचिव सुषमा गुप्ता ने सम्मानित किया । इस कार्यक्रम मे क्लब की सदस्य तनु जायसवाल , शिल्पी कुमारी, अंजु फैशन और अंकिता जायसवाल ने सरहानिये सहयोग दिया ।
कोरोना संकट में बच्चों को साइको सपोर्ट के लिए शुरू की अनूठी पहल
सारण : दादी-नानी की कहानियां केवल कुछ किस्से और फंतासियां भर नहीं हैं, वो एक परंपरा हैं। एक ऐसी विरासत जो खेल-खेल में ही बच्चों में अच्छे संस्कारों और आदर्शों को प्रोजेक्ट करती है। जैसे-जैसे संयुक्त परिवार का ढांचा चरमरा रहा है, बच्चों के पास से ये सारे मौके भी छूटते जा रहे हैं। आज की पीढ़ी के बच्चों को खुद नहीं मालूम वो विरासत के किन पन्नों को खोते जा रहे है। आज के आधुनिक समाज में दादी-नानी की कहानियां और किस्से पूरी तरह से विलुप्त होते जा रहे हैं। अब न तो दादी-नानी की कहानियां रह गई हैं और न ही आज के बच्चों में कहानियां पढ़ने या सुनने की प्रवृत्ति है। ऐसे में बच्चों में बचपना कहीं खोता जा रहा है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आईसीडीएस-यूनिसेफ और प्रथम बुक्स ने एक अच्छी पहल की शुरूआत की है। इसके तहत बच्चे अब एक मिस्ड कॉल पर कहानियां सुन सकते हैं।
आईसीडीएस-यूनिसेफ और प्रथम बुक्स ने की पहल:
कोरोना संकटकाल में छोटे बच्चों को साइको सोशल सपोर्ट देने के लिए यह पहल शुरू की गई है। आईसीडीएस-यूनिसेफ और प्रथम बुक्स के तहत यह प्रयास किया गया है। ’मिस्ड कॉल दो कहानी सुनो’ गतिविधि के तहत एक फोन नंबर 08033094243 उपलब्ध कराया गया है। जिससे केवल एक मिस काल देकर छात्र अपने उम्र के अनुसार कहानियों का आनंद ले सकते है। यह नम्बर पर सिर्फ मिस कॉल करना है। जैसे ही मिस्ड कॉल बंद हो जायेगा तो कॉलर को एक कॉल वापस आएगा। जिसमें कुछ निर्देशों का पालन करने कहा जाएगा, जैसे भाषा चयन जिसके लिए डायलिंग पेड से 1 नंबर दबाने पर अंग्रेजी और 2 नंबर चुनने पर हिन्दी भाषा चयनित होगी। भाषा चयन के बाद उम्र की जानकारी ली जाएगी 5 वर्ष से कम उम्र वालों की कहानी के लिए 1 और 5 वर्ष से ज्यादा उम्र के लिए 2 दबाने पर कहानी का प्रसारण चालू हो जाएगा।
बॉलिवुड की सेलिब्रिटीज की आवाज में भी सुन सकेंगे कहानी:
कहानी दादी-नानी की आवाज के साथ ही बॉलिवुड की सेलिब्रिटीज की आवाज में भी हैं। इसका मुख्य उद्देश्य है कि बच्चों में पढ़ने और सुनने की संस्कृति को विकसित करना। कोरोना संकट में स्कूल बंद है ऐसी स्थिति में छोटे बच्चों के मन में कई तरह के सवाल आते हैं। इन कहानियों के जरिए हम साइको सोशल सपोर्ट देने की कोशिश कर रहे हैं।
कैसे सुन सकते हैं कहानी:
अपने मोबाइल या फिर टेलीफ़ोन के द्वारा 8033094244 पर आप मिस्ड कॉल देंगे। मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद वहां से वापस फ़ोन आता है और आपको कहानी सुनाता है। एक व्यक्ति केवल एक कॉल पर दो कहानियां ही सुन सकता है। कहानियों को आप खुद से चुन नहीं सकते हैं जो भी कहानी वहां से सुनाई जाएंगी वही आपको सुननी होंगी। मिस्ड कॉल के द्वारा आप कहानियां हिंदी की और अंग्रेजी में सुन सकते हैं।
आंगनबाड़ी सेविका करेंगी जागरूक:
छपरा सदर शहरी क्षेत्र के सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने बताया इस कार्यक्रम के बारे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों व परिजनों को जानकारी दी जायेगी। इसको लेकर सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिया गया है। ताकि अधिक-अधिक बच्चे इस कार्यक्रम का लाभ उठा सकें।
एबीवीपी ने दिन में टोर्च जलाकर ढूंढा रोज़गार
सारण : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा के कार्यकर्ताओं ने दिन में टॉर्च जलाकर रोजगार ढूंढा। ज्ञात हो कि अभाविप सरकार द्वारा STET परीक्षा रद्द करने के खिलाफ पूरे राज्य भर में राज्यव्यापी आंदोलन चला रहे हैं इसी क्रम में भाई के कार्यकर्ता अपने अपने मोहल्ले एवं गांवों में टॉर्च जलाकर रोजगार को ढूंढा रोजगार ढूंढ रहे छात्रों ने बताया कि बिहार में सरकार बड़ी-बड़ी दावा करती है बिहार के युवाओं को रोजगार मिल रहा है तो अगर बिहार में रोजगार वाकई मिल रहा है तो बिहार से युवाओं की पलायन क्यों हो रही है बिहार सरकार रोजगार देने के बजाय बार-बार परीक्षा लेती है और उसको रद्द करती है लेकिन रोजगार देने में सक्षम नहीं है इसलिए अभाविप के कार्यकर्ता टॉर्च जलाकर रोजगार को ढूंढ रहे हैं कि जब बिहार सरकार रोजगार दे रही है तो आखिर रोजगार कहां गायब हो जा रहा है। उक्त अवसर पर विश्वविद्यालय संयोजक रवि पांडे विभाग संयोजक बंशीधर कुमार निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य यशवंत कुमार सिंह विष्णु शरण तिवारी नगर मंत्री प्रकाश राज घनश्याम तिवारी गुलशन कुमार मनीष कुमार, रवि राज, विशाल कुमार, रोहित कुमार , सौरव कुमार, सिमरन कुमारी,रोहित कुमार, विकाश कुमार,दीपू कुमार,राजन कुमार,मनिराज कुमार,सोनू कुमार, सचिन कुमार आदि उपस्थित थे।
शोकाकुल परिजनों से मिले वैश्य महासभा अध्यक्ष
सारण : भगवान बाजार थाना अंतर्गत काशी बाजार, वार्ड नंबर 10 में 18 वर्षीय इंटर के छात्र गोलू कुमार उर्फ हैप्पी द्वारा आत्महत्या करने की घटना की सूचना पर दुखी एवं स्तब्ध सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा, छपरा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया अपने सहयोगियों के साथ छपरा सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। वहां जरूरत के हिसाब से मदद किए।
उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मिलने उसके घर भी गए। मृतक के शोक संतप्त पिता मोटरसाइकिल मिस्त्री सतनारायण ठाकुर, माता मानवती देवी, दोनों भाइयों विनोद कुमार, विनय कुमार , चाचा गणेश ठाकुर एवं महेश ठाकुर से मिलकर अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया ने ढांढस बंधाया तथा सांत्वना देते हुए कहा कि होनी तो प्रबल है उसे कोई टाल नहीं सकता है। जो होना है वह होगा। इस दुख की घड़ी में सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा, छपरा आप सबों के साथ खड़ा है। अगर आपको किसी प्रकार के मदद की जरूरत होगी तो वैश्य महासभा यथासंभव आपकी मदद करेगा। मौके पर जयचंद प्रसाद, मुन्ना महतो, उपेंद्र कुमार, हीरालाल साह, बबन साह, रोहित कुमार गुप्ता, सुधीर कुमार गुप्ता, गुड्डू कुमार आदि अनेकों लोग उपस्थित थे।
राजू विश्वकर्मा बने लायंस क्लब के नए पीआरओ
सारण : लायंस क्लब के नए पीआरओ राजू कुमार विश्वकर्मा को बनाया गया है। इस अवसर पर अध्यक्ष लायन अमरनाथ ने कहाँ कि नई टीम ऊर्जा से भरी हुई है,हम सभी मिलकर क्लब को ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे । वहीं चार्टर सचिव आलोक गुप्ता ने कहा कि आने वाले दिनों में समाज सेवा के भाव से बेहतरीन कार्य किए जाएंगे।
इस अवसर पर लायन अमरनाथ, लायन आलोक गुप्ता,लायन प्रकाश कुमार गुप्ता, लायन संदीप गुप्ता,लायन सूरज आनंद, लायन पिन्टू गुप्ता, लायन धर्मजीत रंजन, लायन नारायण कुमार पांडेय, लायन राजू विश्वकर्मा, लायन राकेश, लायन संजय गुप्ता, लायन अभिषेक किशोर, लायन कुलदीप गंगोत्री, लायन रधुवीर कुमार, अनुरंजन, अभिजीत कुमार सिंह, आशुतोष कुमार पाण्डेय, सौरभ राज आदि उपस्थित थे ।
माधव सिंह एवं शत्रुघ्न प्रसाद को दी गई श्रद्धांजलि
सारण : भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सांसद कार्यालय छपरा में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें बुद्धिजीवी मंच के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष माधव सिंह एवं शत्रुघ्न प्रसाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरसंघचालक दक्षिण बिहार प्रांत को भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों द्वारा श्रद्धांजलि दिया गया। श्रद्धांजलि सभा में इन को याद करते हुए जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा माधव बाबू एवं शत्रुघ्न प्रसाद जी के योगदान को सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में भुलाया नहीं जा सकता जब तक यह जीवित थे, तब तक सामाजिक कार्यों में संलग्न रहें।
भारतीय जनता पार्टी इन को नमन करती है श्रद्धा सुमन के फूल अर्पित करती है। दोनों सारण के सपूत थे। इन दोनों का छपरा आना-जाना लगा रहता था। जब भी आतें थे शाखा में अवश्य भाग लेते थे। इन दोनों जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति भी है। श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा , विधायक डॉ सी एन गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह,पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुमार भार्गव ,महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, जिला महामंत्री शांतनु, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बबलू मिश्रा, डॉक्टर विजयारानी, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, सांसद कार्यालय प्रभारी कमलेश कुमार सिंह, बलवंत सिंह, कृष्णकांत शाही,नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, जिला मंत्री सुपन राय, आईटी सेल के जिला संयोजक निशांत राज, नितिन राज वर्मा, कला संस्कृति प्रकोष्ठ जिला संयोजक अखिलेश कुंवर भोला जी, अजीत कुमार सोनी , शत्रुघ्न सिन्हा, पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष पप्पू चौहान, श्रीनिवास सिंह, अजय साह, अनूप यादव, एवं अंबिका आईटीआई के डायरेक्टर जयराम सिंह आदि उपस्थित थे।
बिजली फ़ीडर फ्रेंचाइजी द्वारा अवैध वसूली के मामले में डीएम को
सारण : ताजपुर बिजली फीडर के फ्रेंचाइजी के कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं से अवैध पैसे की वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी शिकायत मांझी डुमरी गांव के सैकड़ों लोगों ने वरिष्ठ छात्रनेता शैख नौशाद के नेतृत्व में लिखित आवेदन देकर जिलाधिकारी से शिकायत की। वहीं छात्र युवानेता शेख नौशाद ने कहा कि पहले बिजली बिल ज्यादा उपभोक्ताओं को भेजी जाती है जब उपभोक्ता इसकी शिकायत ताजपुर बिजली फीडर में जा कर करते हैं तो बिजली बिल में सुधार करने के नाम पर पैसा देने की बात कर्मचारियों द्वारा की जाती है।
जिससे लोग परेशान हैं। लॉक डॉउन में एक तो गरीब बदहाल है और दूसरे तरफ गरीबों के साथ शोषण जारी है शिकायतकर्ता अजहरुद्दीन खां, मंटू सिंह, मोहन यादव, यासिन खां, बबिता सिंह,जयराम यादव, उमाशंकर मांझी, राशिद खान, मालती देवी, शान्ति देवी, अवधेश सिंह, अरमान खां, आसिफ एकबाल इत्यादि सामिल रहे।
युवक ने की आत्महत्या
सारण : भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार में एक युवक के आत्महत्या करने की मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि युवक सुबह अपने परिजनों के साथ खाना खाया था और खाना खाने के बाद परिजन अपने-अपने काम पर चले गए। वहीं युवक अपने रूम में चला गया था जब युवक को परिजनों ने काफी देर तक रूम से बाहर नहीं निकलते देखा तो रुम खोलने के लिए गए, रुम अंदर से बंद था काफी आवाज देने के बाद जब रूम नहीं खोला गया तो परिजनों ने किसी तरह रुम खोला तो देखा कि युवक फांसी लगा लिया है।
परिजनों ने आनन-फानन में फांसी से उतारकर युवक को छपरा सदर अस्पताल लाया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही प्रशासन शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी है। मृतक की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के सतनारायण ठाकुर के पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।
पोखर में मिला युवक का तैरता शव, सनसनी
सारण : अमनौर थाना क्षेत्र के हरनारायण पंचायत के अमनौर महंत विजय राम दास मठिया स्थित पोखरे में युवक का तैरता हुआ शव मिलने की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। पोखरा में औधे मुंह होने की वजह से पहचान की कोशिश हो रही नाकाम। पोखरा में परे शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठी हो गई। कुछ लोगों को सुबह टहलने के समय एक शव को पोखरे में तैरता हुआ दिखाई दिया।
शव के मिलने की खबर इलाके में फैलते ही लोग कौतूहलवश मौके पर जुटने लगे। मठिया के महंत हरेंद्र तिवारी की माने तो युवक कि पहचान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। लेकिन पहली नजर में यह मामला हत्या कर शव को ठिकाने लगाने वाला प्रतीत हो रहा है। अमनौर पुलिस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और शव को पोखरा से निकालने के बाद असली पहचान स्थापित करने में लगी है।बताया जा रहा है कि मशरक थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति की गुमशुदगी की बात सामने आ रही है।उस बिंदु पर भी पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ा रही है।
रोटरी इंटरनेशनल ने जरूरतमंदों को भोजन करा की नए सत्र की शुरुआत
सारण : रोटरी इंटरनेशनल की परम्परा के अनुसार नए सत्र की शुरुआत हो गई है। इस अवसर पर रोटरी सारण क्लब की नयी टीम ने धमाकेदार पारी की शुरुआत करते हुए सबसे पहले प्रगति नगर (शिव बाजार) में गरीब, भूखे व मजदूरों को स्वादिष्ट भोजन कराया। तत्पश्चात आज डॉक्टर्स-डे के उपलक्ष्य पर शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों को सम्मानित किया गया।इस प्रक्रिया में डॉ.आर.सी.पाण्डेय, डॉ.आशुतोष कुमार दीपक,डॉ.आर.के.गुप्ता, डॉ.रवि कुमार गुप्ता, डॉ.मदन गुप्ता, डॉ.रवि रंजन को सम्मानित किया गया।
साथ ही स्थानीय पार्टी क्लब एवं जन्नत पैलेस में फलदार आम के वृक्ष का वृक्षारोपण किया गया। इन सभी कार्यक्रम में अध्यक्ष चन्द्रकान्त द्विवेदी सचिव सोहन कुमार गुप्ता के साथ राजेश फैशन,पंकज कुमार,राजेश गोल्ड,मदन गुप्ता,अजय कुमार,विकास कुमार,अजय गुप्ता, प्रदीप कुमार,वासुकी गुप्ता,राजकुमार गुप्ता,अशोक कुमार सम्मिलित हुए।
बड़ी दुर्घटना को चुनौती दे रही टूटी सड़के
सारण : भगवान बजार थाना क्षेत्र के श्याम चौक के समिप सडक की स्थिति दिन प्रति दिन बद से बदतर होती जा रही है। रोड खाई में तब्दील होती दिख रहा है, रोड की खस्ता हल किसी बड़ी सड़क दुर्घटना को बुलावा दे रही है। लेकिन, प्रशासन का कोई ठोस उपाय सामने नहीं दिख रहा है। गुजरी से लेकर ब्रह्मपुर तक की सड़कें बुरी तरह टूट चुकी है और बारिश होने पर खाई और रोड का अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है वही हाल छपरा के श्याम चौक से लेकर 51 नंबर डाला का है।
लोगों को खुब भा रहा ‘लॉकडाउन वाला प्यार’ गाना
सारण : हाल ही में रिलीज़ हुए म्यूजिक वीडियो ‘मेरा लॉकडाउन वाला प्यार’ सोशल मीडिया पर लोगों की पहली पसंद बन गया है। लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं ।
छपरा के कटहरी बाग़ , आर्य नगर मुहल्ले के रहने वाले अभिषेक अरुण ने इस म्यूजिक वीडियो को बनाया है, जिसमें गीत की लेखनी, आवाज़ और वीडियो डायरेक्शन भी इन्हीं के द्वारा किया गया है। इनका कहना है कि “लॉकडाउन ने हम सबको बहुत कुछ सिखा दिया है, जीवन के उतार चढ़ाव, रिश्तों का महत्व, अपनों के साथ समय बिताना आदि । मेरे लिए ‘मेरा लॉक डाउन वाला प्यार’ मेरे अपनों के साथ समय बिताना था, जो अब तक नहीं कर पाता था वो इस लॉक डाउन ने किया। ज़िन्दगी ने हमें जो दिया है उसका हर पल हमें ऊपर वाले को धन्यवाद कहना चाहिए “।
फ्रेमज़ोमेनिया प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्मित इस म्यूजिक वीडियो को पूरी तरह से छपरा में ही बनाया गया है । टीम की बात करें तो युवाओं का ज़बर्दस्त जोश देखने को मिला है जिसमें सिनेमाटोग्राफी राहुल राज , म्यूजिक प्रोडक्शन 17 साल के बनारस के युवा संगीतकार अप्रतिम त्रिपाठी , प्रोडक्शन मैनेजर आकाश कपूर , टेक्निकल डायरेक्टर सुशांत सिंह ने शानदार काम किया है ।
अभिषेक अरुण ने ये भी कहा कि आगे भविष्य में छपरा से ही कई म्यूजिक वीडिओज़ , शार्ट फिल्म्स और वेब सिरीज़ बनाने का प्रयास जारी है , जो जल्द ही आपके सामने होगा ।