पटना समेत कई जिलों में आज दोपहर के बाद ​बारिश और ठनका का अलर्ट

0

पटना : मौसम विभाग ने आज गुरुवार को दोपहर बाद पटना सहित चार जिलों में भारी बारिश और बाकी में सामान्य वर्षा का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अभी मानसून टर्फ पूर्णिया और भागलपुर से होकर गुजर रहा है। यह बिहार के पश्चिम क्षेत्रों की तरफ बढ़ रहा है। साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास भी चक्रवात बना हुआ है। इससे बिहार के पूर्वी हिस्से और पश्चिमी हिस्से में भारी बारिश हो सकती है

मौसम पूर्वानुमान में यह कहा गया है कि रोहतास, बक्सर, भोजपुर, पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में दोपहर बाद बारिश दर्ज की जा सकती है। कई जगहों पर बिजली चमकने और वज्रपात के भी आसार हैं। लोगों से वज्रपात को लेकर जारी गाइडलान का पालन करने को कहा गया है। ​विदित हो कि पिछले कुछ दिनों में बिहार में जानमाल का काफी नुकसान हुआ है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here