एईएस मरीजों को उपलब्ध कराई जाएगी निःशुल्क 102 एंबुलेंस
सारण : एईएस (एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम) व जेई (जापानी इंसेफलाइटिस) की रोकथाम के मद्देनजर लोगों को निशुल्क: 102 एंबुलेंस की सुविधाएं दी जा रही है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने प्रभावित रोगियों को एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने को लेकर सभी सिविल सर्जन, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक को अपनी निगरानी में इस हालात पर नजर रखने के लिए भी कहा है।
सारण समेत 11 जिलों में कुल 406 एंबुलेंस कराये गये हैं उपलब्ध:
राज्य के 11 सबसे अधिक एईएस व जेई से प्रभावित जिलों में रोगियों को कई सुविधाएं के साथ एंबुलेंस सेवा भी दी जा रही है। इन 11 जिलों में वर्तमान में कुल 406 एंबुलेंस मौजूद हैं। इनमें कुल 336 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस व 24 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस हैं। इसके अलावा मई माह में कुल 46 नये बीएलएस एंबुलेंस इन सभी जिलों को उपलब्ध कराया गया है। कुल 20 एंबुलेंस को बैकअप के तौर पर रखा गया है जो किसी भी आपात स्थिति में इस्तेमाल करने हैं।
सारण में वर्तमान में 37 एंबुलेंस उपलब्ध:
सारण जिला में वर्तमान में 37 एंबुलेंस उपलब्ध हैं। इसमें पूर्व से 2 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस व 33 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध है। वहीं मई माह में 2 नये बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस दिये गये है। साथ ही 2 बैकअप बीएलएस एंबुलेंस उपलब्ध हैं जो किसी आपात स्थिति में काम करेंगे।
निजी एंबुलेंस के दैनिक भाड़ा हैं निर्धारित:
एईस मरीजों के परिवहन के लिए निजी एंबुलेंस का दैनिक भाड़ा निर्धारित कर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त एंबुलेंस रखा गया है। एईएस पीड़ित मरीजों को निजी एंबुलेंस या प्राइवेट वाहन की व्यवस्था कर अस्पताल पहुंचने पर निर्धारित दर पर भाड़े के एवज में राशि का भुगतान करना है। इसके लिए 0 से 20 किलोमीटर पर 400 सौ रूपये, 21 से 40 किलोमीटर के लिए 600 रुपये व 41 से 60 किलोमीटर पर 800 रुपये का भुगतान किया जा रहा है। 61 किलोमीटर से अधिक होने पर अधिकतम 1000 रुपये का भुगतान किया जा रहा है। मरीजों के परिजनों को राशि का भुगतान नकद किया जा रहा है।
केयर इंडिया द्वारा 861 इएमटी को मिला प्रशिक्षण:
इन सभी 11 जिलों में 102 एंबुलेंस के लिए प्रतिनियुक्त किये गये इमरजेंसी मेडिकल टेक्निीशियन के प्रशिक्षण के लिए 102 एंबुलेंस पर कार्यरत इएमटी की सूची सेवा प्रदाता से प्राप्त कर स्टेट रिसोर्स यूनिट केयर पटना को उपलब्ध करायी गयी है। कुल 861 इएमटी को प्रशिक्षण दिया गया है।
जिले में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का मामला
सारण : जिले मेंं कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। छपरा शहर के बाजार समिति में दो महिला भी पॉजिटिव पाई गई है, जिसके साथ ही जिले मे 6 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों में 4 महिला है. जबकि, दो पुरुष है। सदर प्रखंड के बाजार समिति निवासी दो महिला सब्जी खरीदने के लिए बाजार गई थी, जहां उनका रैंडम जांच किया गया वहीं शहर के कटहरी बाग से एक युवक पॉजिटिव हुआ है तथा सोनपुर प्रखंड के राहर दियर एवं सबलपुर से एक-एक पॉजिटिव रिपोर्ट आया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है।
इन सभी व्यक्तियों का सैंपल का कलेक्शन तीन दिन पहले किया गया था. रैंडम जांच में इन्हें पॉजिटिव पाया गया है. इस मामले में सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि नये 6 रिपोर्ट में बाजार समिति से 2 महिला, सोनपुर के राहर दियर एवं सबलपुर से एक पुरुष और एक महिला, शहर के कटहरी बाग से एक युवक तथा सरैया प्रखंड से एक महिला शामिल है. सभी को रैंडमली जांच में पॉजीटिव पाया गया है।
परिवार नियोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग लोगों जागरूक
सारण : जिले में परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग की ओर से कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। वैश्विक महामारी कोरोना संकट को लेकर सदर अस्पताल स्थित परिवार नियोजन परामर्श केंद्र को बंद कर दिया गया था। अब फिर से परिवार नियोजन परामर्श केंद्र संचालित कर दिया गया है। काउंसलर के द्वारा लोगों को परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी दी जा रही है व उन्हें जरूरी साधन उपलब्ध भी कराए जाते हैं। इस परामर्श केंद्र का मुख्य उदेश्य यह है कि लोगों को परिवार नियोजन के बारे में अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके। ताकि छोटा परिवार, सुखी परिवार की परिकल्पना को साकार किया जा सके। इस केन्द्र पर सभी दिवस मे परिवार नियोजन के सभी साधनों की उपलब्धता के साथ-साथ परामर्शी भी मौजूद रहती हैं। परामर्शी आने वाले सभी इच्छुक लोगों को उनके लिए जरूरी परिवार नियोजन के साधन चुनने मे सहायता कर रही हैं। केन्द्र को आकर्षक बनाने हेतु आवश्यक चित्रण और लेखन भी किया गया हैं।
स्थायी व अस्थायी साधन है उपलब्ध:
फैमिली प्लानिंग कॉर्नर की काउंसलर बबिता कुमार ने बताया परिवार नियोजन कॉर्नर पर जरूरत के सभी स्थायी व अस्थायी दोनों ही साधन उपलब्ध होते हैं। जो परिवार स्थायी साधन का इस्तेमाल करना चाहते हैं जैसे कि पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण इत्यादि उन्हें अस्पताल में भेज दिया जाता है, जबकि अस्थायी साधन के रूप में अंतरा इंजेक्शन, कॉपर-टी, छाया, माला-एन, इजी पिल्स, कंडोम आदि फैमिली प्लानिंग कॉर्नर में दिया जाता है। उसके इस्तेमाल और सावधानियों की जानकारी भी परिवार नियोजन कॉर्नर में दी जाती है।
परिवार नियोजन के प्रति महिलाओं व पुरूषों में बढ़ रही रूचि :
सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा फैमिली प्लानिंग कॉर्नर की वजह से जिले में परिवार नियोजन के प्रति लोगों में बहुत जागरूकता आ रही है। यहां लोगों को आसानी से परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी मिल जाती है व जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध हो जाती है। देखा गया है कि यहां से लाभ लेने वाले आम लोग भी अपने क्षेत्र में इसकी जानकारी देते हैं जिससे आसपास के लोग भी इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। परिवार नियोजन परामर्श केंद्र सार्थक सिद्ध हो रहा है। यहां पर महिलाएं साधनों के बारे में जानकारी लेने पहुँच रही है और इसे अपना भी रही है। पहले की तुलना में परिवार नियोजन के प्रति महिलाओं के साथ-साथ पुरूष भी अधिक जागरूक हो रहे है।
परिवार नियोजन के लिए ये तरीके हैं कारगर:
सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण में परिवार नियोजन की बहुत अधिक भूमिका है। सभी अस्पतालों में ‘अंतरा’ इंजेक्शन और ‘छाया’ गोली निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाने के लिए यह इंजेक्शन तीन माह में एक बार लगाया जाता है, वहीं जो महिलाएं इंजेक्शन लगवाने से डरती हैं उनके लिए छाया गोली है। ये हफ्ते में 2 बार दी जाती है। उन्होंने बताया कि गर्भनिरोधक इंजेक्शन का स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। गर्भाशय के कैंसर से बचाव होता है। साथ ही हीमोग्लोबिन भी अच्छा हो जाता है। सही जानकारी नहीं होने के कारण बहुत साड़ी महिलाएं चाह कर भी परिवार नियोजन के साधन का इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं। इस दिशा में परामर्श केंद्र में महिलाओं को परिवार नियोजन साधनों की जानकारी देना काफ़ी कारगर साबित हो रहा है।
विधान पार्षद राजेश कुमार को अंग वस्त्र दे किया सम्मानित
सारण : परसा प्रखंड पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष रंजीत दुर्वेदी के अध्यक्षता में बिहार विधान परिषद सदस्य व व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता मोतिहारी जाने के क्रम में बिहार प्रदेश सह संयोजक धर्मेन्द्र कुमार साह के पैतृक गाँव भगवानपुर रुकें। जहां धर्मेन्द्र कुमार साह ने प्रदेश संयोजक व विधान पार्षद राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। प्रदेश संयोजक बब्लू गुप्ता ने बिहार प्रदेश सह संयोजक धर्मेन्द्र कुमार साह को छपरा, सिवान,गोपालगंज, वैशाली, मोतिहारी, बेतिया तथा रक्सौल में भाजपा के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संगठन को मजबूत करने का दायित्व दिया। धर्मेन्द्र साह ने प्रदेश संयोजक द्वारा उन पर विश्वास करके नयी जिम्मेवारी सौपने के लिये उनके प्रति सादर आभार प्रकट किया। साथ ही धर्मेंद्र साह ने कहा कि भाजपा के व्यवपार प्रकोष्ठ को अपने राजनैतिक कला कौशल से वे एक नयी बुलंदि पर ले जायेंगें।
व्यव्सायियों की मान-सम्मान की सदैव रक्षा करेंगें। व्यवपार के क्षेत्र में आने वाली व्यवसाई वर्ग के हर समस्या को दूर करने का वो भरपूर प्रयास करेंगे। बिहार प्रदेश के व्यवसायियों का भरपूर सहयोग लेकर राज्य में उन्नत और समृद्ध व्यवसायिक परिदृश्य का निर्माण करेंगे। ताकि अधिक से अधिक लोग बिहार में आकर अपना अपना उद्योग धंधा लगाएं और यहां का व्यवसाय बढ़े तथा युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके। मौके पर जिला महामंत्री, अनिल सिंह,मण्डल अध्यक्ष रंजीत द्विवेदी, जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष हजरत अली, शैलेश साह मुखिया,पूर्व समिति सदस्य साहेब राय सहित अनेको गणमान्य लोगों ने भी फूल- माला से बिहार विधान परिषद सदस्य व व्यवसायीक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता का भगवानपुर में अभिनंदन व स्वागत किया।
शिक्षक निर्वाचन के भावी प्रत्याशी ने किया विभिन्न विधायालयो का दौरा
सारण : शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधान पार्षद एवं भावी प्रत्याशी डाॅ0 चन्द्रमा सिंह एवं जिला सचिव राजा राजेश ने मढौरा अनुमण्डल के विभिन्न विद्यालयों का दौरा के बाद शिक्षक साथियों ने अपना अपार स्नेह और विश्वास व्यक्त किया । वहीं अन्त मे राजकीय उच्च विद्यालय सह इण्टर काॅलेज अमनौर,उम्मीदवार व नेता ने प्रेस कांफ्रेंस कर सबके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया इस।
मौके पर डॉ लोकनाथ यादव,अरविंद राम, पुरुषोत्तम मणि भूषण, सत्येंद्र सिंह, शरदेंदु कुमार, सुजीत, प्रभु बैठा, पंकज कश्यप, योगेंद्र राम, गजेन्द्र सिंह, शशिकान्त प्रसाद, राजीव रंजन, प्रदीप कुमार,अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य महामाया प्रसाद ने एवं संचालन सुजीत कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर जिला सचिव राजाजी राजेश, पूर्व प्राचार्य रमेश श्रीवास्तव, महेश सिंह,प्राचार्य राजेश कुमार सिंह, रधुवंश राम, विभा कुमारी, पूजा प्रियदर्शिनी सहित अनेक शिक्षक गण मौजूद रहे।
अब्दुल कयूम अंसारी व अब्दुल हमीद को दी श्रद्धांजलि
सारण : महान स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कयूम अंसारी और परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद जैसे लोगों की आज हमारे समाज में जरूरत है उक्त बातें कांग्रेस सोशल मीडिया व आईटी सेल के जिला अध्यक्ष नदीम अख्तर अंसारी ने दोनों महान सपूतों को उनके जयन्ती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कही। आज दोनों महान सपूतों के चित्र पर लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की और उनके योगदानों की विस्तार से चर्चा की।
अंसारी ने कहा कि पसमांदा समाज से आने वाले अब्दुल कयूम अंसारी ने आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी के सहयोगी के तौर पर अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे। आजादी मिलने के बाद वे बिहार सरकार में मंत्री व बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बने और उन्होंने दबे-कुचले मुसलमानों का जीवन स्तर उपर उठाने के लिए सक्रिय भूमिका निभायी। उन्होंने कहा कि कैप्टन अब्दुल हमीद की वीरता लोगों की जुबान पर हमेशा रहेगी। वर्ष 1971 में पाकिस्तान से युद्ध में अब्दुल हमीद ने अपने जान की परवाह किए बिना पाकिस्तान के टैंक को ध्वस्त कर दिया था। श्रध्दांजलि देने वालों में जाकिर अलि, गुलाम रसुल, जाहिद अलि, कफील अहमद, मेराज आलम, फिरोज अहमद, विभूति मित्राआदि उपस्थित थे।
पीसीसी सड़क बनाने से लोगों में ख़ुशी
सारण : विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने नगर निगम वार्ड 35 मुहल्ला मौना मिश्र टोली में शंकर जायसवाल के घर से ललन सिंह के घर तक मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन विगत दिनों किया। मिश्र टोली में पक्की सड़क बनने से लोगों में खुशी का माहौल है। विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि छपरा विधानसभा में लोगों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध करना मेरी प्राथमिकता रही है। लगातार आवश्यक जगह पक्की सड़क, कल्वर्ट का निर्माण कर लोगों की समस्या का हल किया गया।
विधायक ने कहा कि मैं विधायक के तौर पर नहीं आपके सेवक की तरह कार्य कर रहा हूं। इसका परिणाम है कि जितनी भी आवश्यक योजनाओं को चिन्हित किया गया था सारी की सारी योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। इस दौरान राजेश फैशन, विजय,सुनील समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
पौधरोपण कर लियो क्लब ने की शुरुआत
सारण : अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के सदस्यों ने स्थानीय पंचमंदिर में पौधरोपण एवं पूजा अर्चना कर अपने नए सत्र की शुरुवात की ।
साथ हीं 01 जुलाई को डॉक्टर डे के अवसर पर लियो क्लब छपरा सारण के चेयरपर्सन लायन डॉ एन के द्विवेदी, लायन डॉ एस के पांडे, लायन डॉ अनिल सिंह, डॉ बी के सिन्हा ड्रा संजय कुमार आदी चिकित्सकों को क्लब की ओर से सम्मानित भी किया गया ।
इस मौके पर लियो क्लब के नवचयनीत अध्यक्ष लियो धनंजय, उपाध्यक्ष लियो सोनू सिंह, सचिव लियो चंदन, कोषाध्यक्ष लियो हर्ष राज, लियो अमन, लियो कान्हा एवं लियो चेयरपर्सन लायन डॉ एन के द्विवेदी मौजुद थें। उक्त जानकारी लिओ क्लब के पी आर ओ रोहन कुमार रिंकू ने दी।