सारण : छपरा स्थित रेल पहिया कारखाना में आज बुधवार को हुई अचानक विस्फोट में दो कर्मी घायल हो गए, कारखाने धमाका इतना ज़ोरदार हुआ की आसपास के लोगों में दहसत मचा गई। प्रारंभिक जानकारी में अभी विस्फोट के कारणों का पचा नहीं चल पाया है।
छपरा जिले के दरियापुर प्रखंड में स्थापित भारत सरकार के रेल विभाग की पहिया कारखाना में अचानक विस्फोट हो गया। विस्फ़ोट के साथ ही करखाने में आग लग गई, देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया।
विस्फ़ोट के साथ हुए अगलगी की घटना को तुरंत ही कर्मियों ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही फ़ायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचा आग को बुझाने, रहत व बचाव कार्य में जुट गए।
अचानक हुए विस्फ़ोट में रेल कारखाने के दो कर्मी के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि पहीया करखाना में चल रहे काम के बीच अचानक विस्फोट हो गया। इसकी धमाके से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। वही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कोई भी सूचना देने से इंकार कर दिया जबकि मीडिया कर्मियों को कारखाने के अंदर जाने से भी मना कर दिया गया।