चुनाव आयोग के डंडे से पहले ही संभला पुलिस मुख्यालय

0

आगामी चुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय भी सक्रिय होने लगा है। मुख्यालय नहीं चाहता कि अनावश्यक रूप से आयोग के निर्देश को वह झेले।

पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि वैसे कई पदाधिकारी नपेंगे जो चुनाव में दागी पकड़े गये हैं। वैसे पदाधिकारियों की सूची बनायी जा रही है। जिन अधिकारियों को चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में डयूटी से हटाया गया था, उन्हें पुनः चुनाव डयूटी से वंचित होना पड़ेगा।

swatva

इससे इतर, वैसे पदाधिकारी भी नपेंगे जिनकी सेवा अवधि निश्चित काल से अधिक हो गई है। इस संबंध में पत्र व्यवहार किया जा चुका है।

सूत्रों ने बताया कि वैसे अंगरक्षकों को भी हटाया जा सकता है जो लम्बे समय से एक ही जनप्रतिनिधि के साथ रहे हैं। प्रोटोकॅाल डयूटी पर तैनात अधिकारी इससे वंचित रहेंगे।

जानकारी मिली है कि कई सब-इंस्पेक्टर लेवल के पदाधिकारियों पर चुनाव आयोग के डंडे चले हैं। कुछ पर पार्टी और प्रत्याशी विशेष पर काम करने के आरोप लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here