Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured झारखण्ड देश-विदेश पटना बिहार अपडेट शिक्षा

देशव्यापी सर्वे में एएन कॉलेज बना बिहार-झारखंड का टॉप संस्थान

पटना : देशभर के कॉलेजों के हुए सर्वे में बिहार की राजधानी पटना के एएन कॉलेज को 41वां स्थान प्राप्त हुआ है। बिहार-झारखंड से सिर्फ 3 कॉलेजों को स्थान मिला, जिसमें एएन कॉलेज को 41वां, सेंट जेवियर कॉलेज, रांची को 42वां और पटना वीमेंस कॉलेज को 44वां स्थान मिला है। इस तरह देखें, तो एएन कॉलेज को बिहार-झारखंड के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज के रूप में माना गया है। इंडिया टूडे ग्रुप द्वारा यह सर्वे दिल्ली के मार्केट रिसर्च एजेंसी मार्केटिंग एंड डेवलपमेंट रिसर्च एसोशिएट्स (एमडीआरए) के सहयोग से नवंबर 2019 और जून 2020 के बीच किया गया, जिसमें 14 अंडर ग्रेजुएट कोर्स में पढ़ाई के स्तर का मूल्यांकन किया गया।

Prof SP Shahi, Principal, AN College, Patna

एएन कॉलेज की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसपी शाही ने कहा कि देश भर के कॉलेजों के बीच एएन कॉलेज की इतनी अच्छी रैंकिंग कॉलेज के साथ-साथ पूरे बिहार के लिए गौरव का विषय है।

प्रो. शाही ने बताया कि वस्तुपरक वॉकिंग के दौरान एमडीआर और इंडिया टुडे और एमडीआरए ने हर विषय में प्रदर्शन के 112 से ज्यादा सूचकांक तय किए और उसके आधार पर कॉलेजों की व्यापक और संतुलित तुलना की। ये सूचकांक पांच विस्तृत मानदंडों के आधार पर इकट्ठा किए गए- ‘इनटेक क्वालिटी और गवर्नेस’, ‘अकादमिक गुणवत्ता’, ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर और माहौल ‘व्यक्तित्व और नेतृत्व विकास और करियर की संभावना व प्लेसमेंट। प्राचार्य ने कहा कि खुशी की बात है कि एएन कॉलेज ने इन सारे मानदंडों पर खरा उतरते हुए बिहार-झारखंड का टॉप कॉलेज होने का तमगा हासिल किया।