आरा/पटना : बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव की भतीजी की शादी में फायरिंग कर रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने समय रहते गिरफ्तार कर बड़े हमले की योजना को टाल दिया। मामला केशोपुर गांव से जुड़ा है जहां विधायक अपनी भतीजी की शादी समारोह में गए थे। अचानक वहां स्कॉर्पियो से पहुंचे बदमाश शादी समारोह की भीड़ में शामिल हो गए और फायरिंग करने लगे। विधायक ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद तीनों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
विधायक सरोज यादव ने बताया कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि पहले ये बदमाश अपने अन्य साथियों के साथ दो वाहनों में हथियार लेकर उन्हें ढूंढते हुए उनके घर पहुंचे थे। लेकिन वहां विधायक के नहीं मिलने के बाद वे शादी समारोह में पहुंच गए और फायरिंग करने लगे। विधायक ने कहा कि कुछ लोग उनकी हत्या की साजिश कर रहे हैं। पकड़े गए बदमाशें का नाम गोरख राय और अंकित सिंह बताया जाता है जो आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदया और गजराजगंज के रहनेवाले हैं।