जब्त ट्रक छोड़ने के मामले में थानाध्यक्ष घिरे
नवादा : जिले के पकरीबरावां में 20 जून को खनन विभाग द्वारा जब्त चार ओवरलोड बालू ट्रक छोड़ने का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा है। मामाले में पकरीबरावां के प्रभारी थानाध्यक्ष जेपी शर्मा की परेशानी बढ़नी तय है। विभाग के वरीय अधिकारी तक यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर जब्त बालू लोडेड चार ट्रक को किसके निर्देश पर छोड़ा गया। यदि नहीं छोड़ा गया तो जब्त सभी ट्रक कहां है? जिला खनन अधिकारी लाल बिहारी प्रसाद ने संबंधित मामले में एसडीपीओ पकरीबरावां को लिखित शिकायत भेजी है। जिसपर एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने थानाध्यक्ष से जवाब मांगा है। एसडीपीओ के स्पष्टीकरण पर प्रभारी थानाध्यक्ष के स्तर से सोमवार तक कोई जवाब नहीं दिया गया है।
गौरतलब हो कि 20 जून को खनन विभाग ने देर रात्रि को 4 ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक को जब्त किया था। जिसे स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से अगले दिन ही रात्रि को छोड़ दिया गया था।
मामले का खुलासा तब हुआ जब खनन विभाग की टीम 24 जून को मुख्यालय में ट्रक का हाल लेने पहुंचे खनन विभाग के अधिकारी लाल बिहारी प्रसाद तब हतप्रभ हुए जब मुख्यालय में पहुंचे तो उन्हें प्रखंड कार्यालय में लगाए गए ट्रक गायब मिले।
अब देखना यह है, कि आखिर किस प्रकार की कार्रवाई संबंधित मामले में पुलिस विभाग के वरीय अधिकारी करते हैं। बताते चलें कि जब्त ट्रकों को प्रखंड परिसर में लगाया गया था। उसकी जब्ती सूची समेत वाहन की चाबी थाने को सौंप दिया गया था। परंतु अगले दिन ही वाहन प्रखंड परिसर से रात्रि में गायब हो गए थे।
भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब बरामद, बाइक छोड़ भागे तस्कर
नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के चंदौली गांव से गस्ती के क्रम में एसआइ अजय कुमार ने भारी मात्रा में देसी- विदेशी शराब बरामद किया है । मौके से शराब तस्कर मोटरसाइकिल छोङ फरार हो ने में सफल रहा । इस बावत उत्पादन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि अनि अजय कुमार संध्या गश्ती के क्रम में दो बाइक चालकों को संदिग्ध हालत में देख रूकने का किया इशारा। इस क्रम में चालक रूकने के बजाय तेज वाहन चला भागने लगा। पुलिस को पीछा करते देख बाइक सवार युवक दोनो बाइक छोड़ कर हुए फ़रार हो गया ।
जांच के क्रम में बाईक पर लदी दो बैग से 41 बोतल विदेशी शराब और 46 लीटर देसी शराब बरामद किया गया । मौक़े से दो बाइक को भी जप्त किया । इस बावत उत्पादन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
ट्रक-बोलोरो की टक्कर में महिला समेत दो की मौत, एक जख्मी
नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र धमौल ओपी के गुलनी मंदिर के पास ट्रक व बोलोरो की टक्कर में महिला समेत दो की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गए । पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है । जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
बताया जाता है कि पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के कुल्हेता गांव के मृतक अपनी मां का इलाज करा जमुई से घर वापस लौट रहे थे । नवादा से आ रही अनियंत्रित ट्रक चालक ने बोलोरो में जबर्दस्त टक्कर मार दी जिससे एक की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि दूसरे ने सदर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया। तीसरे जख्मी को ईलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया ।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त किया है।