Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट राजपाट

प्रधानमंत्री ने बढ़ाया पूर्वांचल का मान, गरीबों के हित में लिया फैसला – विवेक ठाकुर

पटना : भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत के गरीबों के मसीहा है। उनके दिल में गरीबों के लिए सम्मान और अगाध प्रेम की भावना हैं ।गरीब कल्याण योजना के तहत समाज के गरीब तबके के लिए 5 किलो अनाज, 1 किलो दाल की योजना को नवम्बर तक बढ़ाने का स्वागत करते हुए राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम सम्बोधन सुनने के बाद ट्वीट कर कहा कि आगामी समय में कई त्योहार आएंगे और नवरात्र व दीपावली बाद छठी मईया का भी आराधना होगा। त्योहार हर्ष-उल्लास के साथ-साथ जरुरतों और खर्चों को भी बढ़ाता है।

इनसभी के मद्देनजर देश के 80 करोड़ गरीबों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को नवंबर अंत तक जारी रखने का प्रधानमंत्री स्वागत योग्य है। यह गरीबों के उत्थान के लिए उनकी कटिबद्धता और संवेदनशीलता को दर्शाता है।

इसके साथ ही विवेक ठाकुर ने सभी से आग्रह किया कि दो गज की दूरी का पालन करते रहिए, गमछा, फेस कवर, मास्क हमेशा उपयोग कीजिये, कोई लापरवाही न बरतते हुए आत्मनिर्भर भारत के यात्रा पर निरंतर बढ़ते चलना है