काँग्रेस ने पेट्रोल व डीजल के मूल्य में हुई वृद्धि को ले पीएम का पुतला फूंका
मधुबनी : पेट्रोल व डीजल के मूल्यों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के ख़िलाफ़ आज मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका।
इस मौके पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुरंजन सिंह ने बताया लॉकडाउन के समय से हीं पिछले तीन माह के दौरान पेट्रोल एवं डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार बार की गई अनुचित वृद्धि से लोगो पर आर्थिक मार पड़ी है। वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में बार बार बढ़ोतरी कर इस मुश्किल समय में मुनाफाखोरी कर रही है। मोदी सरकार द्वारा भारत के नागरिक से की जा रही जबरन वसूली एकदम स्पष्ट परिलक्षित हो रही है। इस मौके पर नेहाल शेख, मो० सईद, एस०के० महतो, मो० नदीम, मो० अरशद, जयनगर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष एवं अन्य दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रफुल्लचंद्र झा ने प्रधानमंत्री के उपल्बधियो संदेश घर-घर पहुँचाया
मधुबनी : मधुबनी विधानसभा के सरिसवपाही पूर्वी पंचायत में मंगलवार को सघन अभियान चलाकर प्रफुल्लचंद्र झा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये देशहित के कार्य को पत्र के माध्यम से घर घर संदेश पहुँचाया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बिभूतिनाथ झा ने की एवं साथ में पार्टी के अनेक कार्यकर्त्ताओं में पवन झा, ग्याणनाथ मिश्र, बैद्यनाथ शाह, जटाशंकर झा, रमेश चौधरी, सूरज शाह, गजेंद्र झा सहित अनेकों कार्यकर्ता साथ थे। प्रफुल्लचंद्र झा ने विस्तार से जनता के बीच पार्टी की उपलब्धियों को बताते हुये आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा का हाथ मजबूत करने की अपील की।
जयनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद समेत 8 नामजद
- कोविड-19 काल में सोशल डिस्टेसिंग व सरकारी निर्देश उलघंन का मामला
मधुबनी : नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सह एनडीए घटक के संयोजक कैलाश पासवान समेत आठ नामजद व एक सौ अज्ञात के विरूद्ध एफआईआर दर्ज हुआ है। एफआईआर जयनगर सीओ संतोष कुमार के बयान पर दर्ज हुआ है, जिसमें सीओ ने कहा है कि 6 जुन को कोविड-19 काल में पटनागद्दी चौक पर धरना के माध्यम से सोशल डिस्टेसिंग फेल करने, एक सौ से अधिक लोगों के साथ जमावड़ा लगाकर प्रदुषित करने, मार्ग बाधित करने तथा बिना अनुमति के सरकारी निर्देश की अवहेलना करने का आरोप लगाया गया है।
मामला 23 जुन को दर्ज किया गया है, जिसमें पुलिस ने जयनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान समेत एनडीए के रामबिनोद सिंह, उधव कुवंर, प्रदीप पासवान, डब्बू सिंह, किशुनदेव सहनी, सुरज महासेठ, सी० सिंह समेत एक सौ अज्ञात के मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया है। बता दें कि 6 जुन को एनडीए घटक द्वारा अपर थानाध्यक्ष एस०एन०सारंग के कार्यकलाप पर उन्हें तबादला समेत अन्य मांगों के साथ एक दिवसीय धरना दिया गया था।
इधर एनडीए के संयोजक कैलाश पासवान ने प्रशासन की कारवाई को लोकतंत्र पर हमला बताया है। इधर जयनगर सीओ संतोष कुमार ने बताया कि आरोपितों के सत्यापन व विधिव्यवस्था व्यस्तता के कारण विलंब से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
जिले के 16 अंचलों में नए अंचलाधिकारी का पदस्थापन
मधुबनी : जिले के 16 अंचलों में नए अंचल अधिकारियों का पदस्थापन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा किया गया है। जिले के जिन अंचलों में नए सीओ का पदस्थापन किया गया है, उसमें मधेपुर, बाबूबरही, अंधराठाढ़ी, मधवापुर, झंझारपुर, राजनगर, लखनौर, घोघरडीहा, बेनीपट्टी, हरलाखी, बासोपट्टी, फुलपरास, लदनियां, खजौली, लौकही एवं खुटौना अंचल शामिल है। पश्चिम चंपारण के गोनहा अंचल के सीओ राजीव रंजन श्रीवास्तव को मधेपुर, नालंदा जिले के बिहारशरीफ अंचल कार्यालय की राजस्व अधिकारी विजया कुमारी को बाबूबरही, पूर्णिया जिले के बयासी अंचल के सीओ प्रवीण कुमार वत्स को अंधराठाढ़ी का सीओ बनाया गया। शिवहर जिले के तरियानी अंचन के सीओ राम कुमार पासवान को मधवापुर का सीओ, जहानाबाद जिले के रतनीफरीदपुर के राजस्व अधिकारी पुष्कल कुमार को झंझारपुर का सीओ, अरवल जिले के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी श्रीकांत कुमार सिन्हा को राजनगर का अंचल अधिकारी बनाया गया है।
जबकि गया जिले के गुरुआ अंचल के सीओ को लखनौर का सीओ, अरवल जिले के करपी सीओ कार्यालय की राजस्व अधिकारी पूनम मिश्रा को घोघरडीहा का सीओ, बांका जिले के शंभूगंज अंचल कार्यालय की राजस्व अधिकारी पल्लवी कुमारी गुप्ता को बेनीपट्टी का सीओ, किशनगंज जिले के कोचाधामन सीओ कार्यालय के राजस्व अधिकारी सौरभ कुमार को हरलाखी का सीओ, सुपौल जिले के प्रतापगंज सीओ कार्यालय के राजस्व अधिकारी हर्ष हरि को बासोपट्टी का सीओ बनाया गया है।
वहीं किशनगंज जिले के सीओ कार्यालय पोठिया के राजस्व अधिकारी राज नारायण राजा को फुलपरास का सीओ, सुपौल जिले के मरौना सीओ कार्यालय के राजस्व अधिकारी निशीथ नंदन को लदनियां का सीओ, नालंदा जिले के एकंगरसराय सीओ कार्यालय के राजस्व अधिकारी मनीष कुमार को खजौली का सीओ, नवादा जिले के नारदीगंज के सीओ कुमार विमल प्रकाश को लौकही का सीओ तथा सुपौल जिले के सुपौल सदर के सीओ प्रभाष नारायण लाभ को खुटौना का अंचल अधिकारी बनाया गया है। वहीं नौतन, सीवान के सीओ रविन्द्र कुमार मिश्रा को मधुबनी बंदोबस्त कार्यालय का प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी बनाया गया है।
जयनगर रेल्वे रैक प्वाइंट पर रेल प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा गिट्टी की दुकान
मधुबनी : जयनगर रेल्वे रैक प्वाइंट प्लेटफार्म संख्या पांच पर बराबर रेल माल गाड़ी से खाद्यान्न (गेहूँ – चावल) तथा पत्थर के गिट्टी(स्टोन चिप्स) संबंधित संवेदकों के द्वारा उक्त सामाग्री लाया जाता है। लेकिन स्थानीय संबंधित रेल प्रशासन के मिली भगत से अपने निजी स्वार्थ के कारण रेल्वे कों प्रति महीना लाखों रुपया का राजस्व कि चोरी करने की सिलसिला जारी हैं।
स्थानीय संबंधित रेल्वे प्रशासन के द्वारा अपने निजी स्वार्थ के कारण रैक प्वाइंट प्लेटफार्म सं-05 पर महीनों से माल गाडियों की दर्जनों माल बोगियों से उतारे गए पत्थर के गिट्टी (स्टोन चिप्स) उक्त रैक प्वाइंट पर जमा किया जा रहा है, एवं वही से खरीद बिक्री किया जाता है। जो भारतीय रेल्वे अधिनियम के विरूद्ध है, और जिसके कारण रेल्वे को लाखों रुपया का राजस्व कि क्षति हो रहा है। साथ ही साथ मालगाड़ी खाली करने के क्रम में रैक प्वाइंट पर जेसीबी का भी प्रयोग किया जाता है।
उक्त सामग्री लेकर आने वाली माल गाड़ी से सामग्री खाली करने कि निर्धारित समय सीमा से अधिक होने के बावजूद भी विलम्ब शुल्क लेने के बदले विभाग को विभिन्न प्रकार के माड़ी में समस्याएं दिखा कर स्थानीय रेल्वे संबंधित प्रशासन व संबंधित संवेदकों से आपसी तालमेल कर प्रति बमहीना रेल्वे की लाखों रुपया कि राजस्वों की चोरी करने की काम किया जाता है। जांचोपरान्त उक्त विषय में कई प्रकार के अनियमितता तथा राजस्वों की क्षति से संबंधित मामले की खुलासा हो सकती है।
इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर को आवेदन देकर रेल्वे की हो रहे लाखों रुपया के राजस्व की चोरी को बचने तथा राजस्व की चोरी में शामिल लोगों पर कठोर कारवाई करने कि मांग किया गया है, तथा आवेदन की प्रतिलिपि मंडल वाणिज्य प्रबंधक, समस्तीपुर, रेल हाजीपुर, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक हाजीपुर, रेल मंत्री, नई दिल्ली, Executive Director vigilance (Accounts) को भेजा गया है।
डीबी कॉलेज ने तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आनलाईन आयोजन
मधुबनी : केवल डिग्री के लिए शोध न करें। देश का मान गुणवत्तायुक्त शोध से बढता है। उक्त बातें डी.बी. कालेज, जयनगर व इंडियन एशोसिएशन फार मैनेजमेंट डेवलपमेंट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय, गजरौला के कुलसचिव प्रोफेसर पीयूष कुमार पांडेय ने व्यक्त किया।
कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि व श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर पीयूष कुमार पांडेय, विशिष्ट अतिथि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय, जागरण कॉलेज आफ कामर्स, कानपुर के वरिष्ठ शिक्षाविद डा० राजीव नयन सिंह, गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर के प्रख्यात शिक्षाविद डा० शैलेश कुमार द्विवेदी, मगध विश्वविद्यालय के युवा शिक्षाविद डा० धिरेन पाण्डेय, प्रधानाचार्य प्रोफेसर नंद कुमार व डा० शैलेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से माॅ सरस्वती की अर्चना व दीप प्रज्वलन कर किया।
वर्तमान समय में प्रौधोगिकी अपग्रेड हो रही हैं यदि सही ईनपुट प्रदान नहीं करते हैं तो यह बैकफायर कर सकती है, अज्ञात से अज्ञात तक का मार्ग ही शोध है। उन्होंने वैधानिक निर्णयों के आलोक में शोध के शीर्षमान की प्राप्ति हेतू परिश्रम, धैर्य और निष्ठा को अपरिहार्य बताया।
उक्त उदगार विशिष्ट अतिथि व श्री ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय के है। वह मंगलवार को डी.बी. कालेज जयनगर द्वारा फाउंडेशन्स ऑफ रिसर्च मेथाॅडोलाजी : टूल्स एण्ड टेक्नीक्स पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला के दूसरे दिन तृतीय सत्र में छात्र छात्राओं व शिक्षको से रुबरू थे।
तृतीय तकनीकी सत्र को सम्बोधित करते हुए सत्र के मुख्य वक्ता मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के युवा शिक्षाविद डा. धिरेन पाण्डेय ने कहा कि शोध की गुणवत्ता उन्नयन के लिए सामाजिक समस्याओं के समाधान का वास्तविक हल अवश्य होना चाहिए, सामाजिक विज्ञान में शोध को जन अधिमुखी बनाने के लिए सामाजिक समस्याओं की पहचान और विकल्पों का प्रस्तुतीकरण अपरिहार्य है।
चतुर्थ तकनीकी सत्र को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर के वरिष्ठ शिक्षाविद डा. शैलेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि, हम कभी भी अनुसंधान की उपयोगिता के बारें में नहीं सोचते। भारत में विभिन्न शोध रिपोर्ट प्रस्तुत की जाती है जिसमें समाज और राष्ट्र की बेहतरी पर कम ध्यान दिया जाता है। यह शोध केवल शैक्षणिक महत्व के लिए किया जाता है न कि सामाजिक महत्व के लिए, इसलिए यह शोध समस्या की उपयोगिता पर ध्यान देने का समय है।
प्रधानाचार्य-सह-संरक्षक प्रोफेसर नंद कुमार ने कहा कि, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम कार्यशाला का आयोजन कर डी.बी. कालेज परिवार गौरव की अनुभूति कर रहा है। आयोजक डा० शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला के तृतीय व चतुर्थ तकनीकी सत्र में नेपाल, कोलम्बो, इरान सहित भारत के विभिन्न राज्यों के सौ से अधिक शिक्षाविद व शोधार्थीयों ने प्रतिभाग किया।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आयोजन सचिव डा० आनंद कुँवर ने बताया कि कल उपरोक्त कार्यशाला के पंचम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में जागरण कॉलेज आफ कामर्स के युवा शिक्षाविद डा० अंशुल सकषेना व षष्ठम तकनीकी सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में राजकीय पीजी कॉलेज, सोनभद्र के प्रख्यात शिक्षाविद डा० विकास कुमार सम्बोधित करेंगे।
इस दौरान मुख्य रूप से वाणिज्य व व्यवसाय प्रशासन विभाग के निदेशक प्रोफेसर एच०के० सिंह, महाराजा सियाजी राव विश्वविद्यालय के डा० शान्तनू सौरभ, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से डा० विनीता सिंह, प्रधानाचार्य डा० नंद कुमार, डा० उमेश कुमार सिंह, डा० शैलेश कुमार सिंह, डा० जमील हसन अंसारी, डा० अभिषेक झा, डा० मनोज कुमार सिंह, डा० प्रियंका सिंह, डा० अरविंद तिवारी, डा० संजय कुमार पासवान, डा० संजय कुमार, डा० आनंद कुँवर, डा० रंजना, डा० मो. मिनहाजुद्दीन सहित सैकड़ों प्रतिभागी व शिक्षक उपस्थित रहें।
लगातार बारिश से नदियां उफान पर, एनएच 104 आवागमन ठप
मधुबनी : पांच दिनों से लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश और नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र से बहाव तेज होने के कारण उत्तर बिहार नदियां उफनाने लगीं हैं। मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरंभगा, सीतामढ़ी में तमाम नदियों के जलस्तर में सोमवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई।
झंझारपुर में दूसरे दिन भी कमला लाल निशान के पार रही। मधुबनी के झंझारपुर में योगिया व पद्मा गांव के बीच निर्माणाधीन धौरी पुल के डायवर्सन पर वर्षा का पानी चढ़ जाने से एनएच-104 पर आवागमन बंद हो गया है। वहीं लदनियां का जयनगर से सम्पर्क भंग हो गया है। इधर, सीतामढ़ी के कटौझा में बागमती लाल निशान से डेढ़ मीटर ऊपर आ गई है। बाढ़ के खतरों को बढ़ते देख सभी जिलों को अलर्ट किया गया है।
मधुबनी के झंझारपुर में कमला का पानी खतरे के निशान से ऊपर आ गया है। जबकि नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में अधिक वर्षा के कारण लौकही के बिहुल, तिलयुगा, घोरदह, खरब पाची सहित तमाम नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है। जबकि बलानशेर गांव के पास बलान नदी में कटाव अभी जारी है।
नदियों में जलस्तर बढ़ने से लोग दहशत में हैं। आपदा प्रबंधन विभाग ने इन जिलों में अलर्ट जारी करते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व आपदा विभाग के अधिकारियों को तैयार रहने का निर्देश दिया है। आशंका जतायी जा रही है कि नेपाल में अधिक बारिश के कारण अगले दो दिनों में उत्तर बिहार की सभी नदियों के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी होगी। संवेदनशील इलाकों में ऊंचे और सुरक्षित स्थानों को लगातार चिह्नित किया जा रहा है।
मध्य विद्यालक के एचएम के खिलाफ याचिका खारिज, याचिकाकर्ता पर पांच हजार जुर्माना
मधुबनी : जिले के पंडौल प्रखंड की भौर पंचायत के वार्ड संख्या-सात के वार्ड सदस्य हरिलाल सदाय द्वारा मध्य विद्यालय, भौर के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध हाईकोर्ट में दोबारा समान आरोप में याचिका दाखिल करना भारी पड़ा। हाईकोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए याचिका को खारिज कर हरिलाल सदाय पर पांच हजार रुपये जुर्माना भी लगाया। हाईकोर्ट ने जुर्माना राशि जिला दंडाधिकारी, मधुबनी के खाता में जमा करने का आदेश दिया है।
हरिलाल सदाय ने प्रधानाध्यापक राधे श्याम साफी के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता, विद्यार्थियों के पोशाक राशि वितरण, एमडीएम आदि में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इसमें राज्य सरकार, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव, आरडीडीई, प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम, डीईओ, डीपीओ-स्थापना, पंडौल के बीईओ, भौर पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव समेत कुल 13 को प्रतिवादी बनाया था।
इससे पूर्व भी उन्होंने मध्य विद्यालय, भौर के एचएम पर उक्त आरोप में ही हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इसे हाईकोर्ट ने 20 अगस्त 2018 को ही निष्पादित कर दिया था। इसके बावजूद समान आरोप में पुन: उक्त एचएम के विरुद्ध याचिका दाखिल करने को गंभीरता से लेते हुए हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर हरिलाल सदाय पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया।
जब हाईकोर्ट के आदेश की प्रति के साथ उक्त एचएम ने आरडीडीई को आवेदन समर्पित किया तब उक्त बातें सामने आई। निलंबित प्रभारी एचएम राधेश्याम साफी ने पंडौल बीईओ की जांच रिपोर्ट, हाईकोर्ट का आदेश आदि के साथ आरडीडीई को आवेदन देकर निलंबन से मुक्त करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि जिस आरोप में उन्हें निलंबित किया गया है, बीईओ की जांच में वह गलत साबित हो चुका है। हाईकोर्ट उन्हें विद्यालय से निलंबित नहीं करने का भी अंतरिम आदेश पारित कर चुका है।
सुमित राउत