पटना: बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आज दिन के पहले अपडेट में 282 नए मामले सामने आये हैं। नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9506 हो गई है। 282 नए केस में से पटना में 86 मामले सामने आए हैं। इनमें से 3 मामले गोविन्द मित्र रोड इलाके से जुड़े हैं।
कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी को अगले तीन दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। गोविंद मित्र रोड को तीन दिन 30 जून, 1 जुलाई तथा 2 जुलाई को बंद रखने का आदेश दिया गया है। विदित हो कि गोविन्द मित्र रोड इलाके में काफी संख्या में दवा दूकान है। इन जगहों से पूरे बिहार में दवाई की आपूर्ति की जाती है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में अब तक कोरोना से 5 लाख 48 हजार 318 लोग संक्रमित हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 19 हजार 459 नए मामले सामने आये हैं। वहीँ 24 घंटे में 380 लोगों की मौतहोने के बाद देशभर में 16 हजार 475 लोगों की मौत हो चुकी है।