पटना: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दक्षिण बिहार प्रान्त के पूर्व संघचालक, ऐतिहासिक उपन्यासकर व वर्तमान में प्रज्ञा-प्रवाह की बिहार इकाई चिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद को अचानक ब्रेन हेमरेज हो गया है। आनन-फानन में उन्हें पटना के आईजीआईएमएस (IGIMS) के आपातकाल वार्ड में भर्ती कराया गया है।
शत्रुघ्न प्रसाद के परिवारवालों ने बताया कि सुबह में पैर फिसलने के कारण वे बाथरूम में गिर गए थे। इसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि सिंह ब्रेन हेमरेज के शिकार हो गए हैं। हालांकि, वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। लेकिन, स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।
स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए उनके बड़े पुत्र व IGIMS के चिकित्सक डॉ विजयेंद्र ने बताया कि अनुभवी डॉक्टरों के नेतृत्व में उनका इलाज जारी है। ब्रेन का ऑपरेशन किया गया है। वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। लेकिन, स्थिति अभी भी चिंताजनक है।
प्रसाद के ब्रेन हेमरेज के बारे में सूचना मिलते ही आरएसएस के पदाधिकारी व स्वयंसेवक, बिहार भाजपा के तमाम नेता के साथ-साथ बहुत सारे बुद्धिजीवी उनका हाल-चाल जानने हेतु IGIMS पहुंच रहे हैं और सभी शत्रुघ्न प्रसाद के स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।