पटना : साहित्य एवं संस्कृति के प्रति अगाध आस्था रखनेवाली स्वर्गीया डॉ कुमकुम कुमारी की स्मृति को सँजोने के लिए कुमकुम मेमोरियल फाउंडेशन का गठन किया गया है। इस विषय को लेकर शनिवार को ऑनलाइन बैठक संपन्न हुई।
फाउंडेशन के ट्रस्टी प्रसिद्ध सर्जन डॉ प्रवीण शर्मा और डॉ कुमार वरुण ने बताया कि फाउंडेशन के द्वारा प्रतिवर्ष दो पुरस्कार दिए जाएंगे। इस क्रम में साहित्य, कला एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा को “कुमकुम स्मृति युवा सम्मान” दिया जाएगा। इस पुरस्कार के अंतर्गत सम्मान स्वरूप 21000 रुपये की राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान की जाएगी।
साथ ही स्वर्गीया कुमकुमजी का क्षेत्रीय भाषाओं एवं साहित्य के प्रति अनन्य लगाव के कारण “कुमकुम स्मृति क्षेत्रीय भाषा-साहित्य सम्मान” क्षेत्रीय भाषा-साहित्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति या संस्था को दिया जाएगा। इस पुरस्कार के अंतर्गत सम्मान स्वरूप 11000 रुपए की राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से पद्मश्री उषाकिरण खान को संरक्षक नामित किया गया।
इस बैठक में फाउंडेशन से जुड़े पदाधिकारी डॉ मिथिलेश सिंह, रांची, डॉ कुमार विमलेन्दु, पटना, डॉ प्रज्ञा, पटना, डॉ वंशीधर उपाध्याय, बनारस, डॉ पवन मिश्रा, गुजरात, आलोक आनंद, पटना शामिल रहें।