पटना : करीब दर्जन भर आईपीएस की सूची पुलिस मुख्यालय ने तबादले के लिए तैयार कर ली है। इस पर अंतिम मुहर भी लग गई है। मामूली औपचारिकता के बाद तबादले की सूची जारी कर दी जाएगी।
मुख्यालय सूत्रों ने बताया कि इनमें वैसे आईपीएस के नाम भी शामिल हैं, जो जिलों में बतौर आरक्षी अधीक्षक तैनात हैं। जानकारी के अनुसार, वैसे आरक्षी अधीक्षकों की सूची तैयार की गयी है जिन्होंने एक जिला विशेष में तीन साल पूरे कर लिए हों।
कोरोना ब्लास्ट के कारण सूची बनाने में कुछ देर हुई, क्योंकि आरक्षी अधीक्षकों को भी कोरोना नियंत्रण की जिम्मेवारी दी गई है। क्वारेन्टाईन सेंटरों देखरेख की जिम्मेवारी भी उन्हें दी गई थी। मिली जानकारी के अनुसार, आईपीएस सूची के बाद डीएसपी स्तर के अधिकारियों के तबादले की सूची भी बना ली गई है।
आईपीएस तबादले की सूची कभी भी जारी की जा सकती है। मुख्यालय स्तर पर भी कुछ परिवर्तन के आसार हैं। इनमें वैसे अधिकारी शामिल हैं जो डीआईजी स्तर के हैं और अलग-अलग सेल में स्वतंत्र प्रभार में हैं।