आजीवन शराब नहीं पीने की पुलिस ने ली शपथ
सारण : मशरक पुलिस ने शुक्रवार को थाना परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आजीवन शराब नहीं पीने की शपथ ली। मालूम हो कि राज्य सरकार के आदेश के आलोक में सारण पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने जिले के सभी थानाध्यक्ष को अपने- अपने थाना में तैनात पुलिस -पदाधिकारियों को आजीवन शराब नहीं पीने की शपथ दिलाने आदेश दिया था।
आदेश के आलोक में मशरक थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय ने थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा,दारोगा राम अशीष प्रसाद, बबन तिवारी,भवेश कुमार, संजीव कुमार,संदीप कुमार,रवि किशन कुमार, कृष्णा दुबे जमादार श्याम बिहारी पांडेय, हरेंद्र कुमार समेत थाना स्तर के पुलिस पदाधिकारी,महिला कांस्टेबल और चौकीदार को शपथ दिलायी कि वे आजीवन शराब का सेवन नहीं करेंगे। मै अपने कर्तव्य का पालन करते हुए दैनिक जीवन में शराब से संबंधित गतिविधियों में किसी प्रकार से शामिल नहीं होंगे। शराबबंदी को लागू करने लिए विधि-सम्मत कार्रवाई अपेक्षित करेंगे। शराब से सबंधित किसी भी गतिविधि में शामिल पाए जाने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई का भागीदार होंगे।
राष्ट्रिय वैश्य महासभा द्वारा मास्क का किया गया वितरण
सारण : जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा, छपरा के तत्वावधान में महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया एवं महासचिव छठीलाल प्रसाद के नेतृत्व में छपरा शहर के गुदरी बाजार में कोरोनावायरस से उत्पन्न महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क वितरण का कार्य किया गया। महासभा के पदाधिकारियों द्वारा गुदरी बाजार के रिक्शा चालकों, मोटरसाइकिल चालकों, ठेला चालकों, सब्जी विक्रेताओं, किराना दुकानदारों, मिठाई, नाश्ता, चाय बेचने वालों, कपड़ा दुकानदारों, सोना चांदी वाले दुकानदारों तथा बाजार में आए तमाम पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों को मास्क पहनाने का काम किया गया। साथ हीं आम जनों से यह निवेदन भी किया गया कि वे स्वयं मास्क पहनें, अपने परिवारजनों तथा अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी मास्क पहनने की सलाह दें।
यह कार्यक्रम 10ः00 बजे दिन से लेकर 1,00 बजे अपराहन तक लगभग 3 घंटे तक चलाया गया। आज के कार्यक्रम में महासभा के द्वारा सैकड़ों मास्क वितरण का कार्य गुदरी बाजार के लोगों के बीच किया गया। इस कार्यक्रम में छठीलाल प्रसाद, अजय प्रसाद एलआईसी, राम नारायण साह, ब्रह्मदेव नारायण ज्ञानी, जयचंद प्रसाद, शीलानाथ साह, उपेंद्र कुमार, अर्जुन यादव, मोहम्मद मुल्तान अली, अनिल कुमार सुढ़ी, मोहम्मद अकबर अली, सुशील कुमार गुप्ता, सुशील कुमार गुप्ता, राजू साह, सुरेश प्रसाद, मनोज प्रसाद, अब्दुल कादरी, शिवजी साह, विकास कुमार, जोगिंदर माझी, झूलन जी, ब्रजकिशोर शाह, मुल्तान अहमद, सुभाष जी, सन्नी कुमार, बृज बिहारी प्रसाद शिक्षक, मुन्ना महतो, अकबर अली, राजू प्रसाद आदि व्यक्तियों ने अपना-अपना समय देकर सहयोग प्रदान किया। महासभा के अध्यक्ष का मानना है कि बिहार प्रदेश के माननीय मुख्यममंत्री नीतीश कुमार के आदेशानुसार बिहार प्रदेश के प्रत्येक पंचायत के सम्मानित मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के द्वारा प्रत्येक ग्रामीण परिवार में चार-चार मास्क एवं साबुन वितरित किया गया। किंतु शहर में वितरण नहीं कराया गया।
इसलिए, सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा छपरा ने यह निर्णय लिया है कि छपरा शहर के सभी बाजारों में घूम-घूम कर व्यवसायियों तथा आमजनों को मास्क वितरण का कार्य किया जाएगा। इसी के तहत आज गुदरी बाजार से मास्क वितरण का कार्य शुरू किया गया है। गुदरी बाजार के तरह हीं महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया द्वारा छपरा शहर के अन्य बाजारों में भी मास्क वितरण कर लोगों के बीच कोरोनावायरस जनित कोविड-19 बीमारी से बचाव हेतु मास्क पहनने के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया जाता रहेगा।
अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से बेड से नीचे गिरा मरीज, नहीं ले रहा कोई सुद
सारण : सदर अस्पताल में शुक्रवार की देर रात प्रशासन के द्वारा एक अज्ञात व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। व्यक्ति नशे की हालत में होने के कारण अचेत अवस्था में था वह व्यक्ति कुछ भी बताने में असमर्थ था। वही शनिवार को देखा गया कि वह अज्ञात व्यक्ति सदर अस्पताल के 12 नंबर रूम में बेड के नीचे तड़प रहा है। जिसको कोई पूछने वाला नहीं है। जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते थे जब इस संबंध में सीएस डॉ मदेश्वर झा से पूछा गया उन्होंने इस संबंध में पहले तो बताया कि उस अज्ञात व्यक्ति के साथ में कोई नहीं था जिसके कारण गिर गया होगा।
उन्होंने बताया कि आप जाकर उप अधीक्षक से पूछिए, जब हमने उपाधीक्षक से पूछा तो उन्होंने कहा कि अज्ञात व्यक्ति बेड से गिरे नहीं है बल्कि उनको फर्श पर सुलाया गया है। ताकि, उनके गिरने से कोई क्षति न हो। पर देखने से ऐसा लगता है कि उस अज्ञात व्यक्ति को सुलाया नहीं गया था बल्कि वह व्यक्ति गिर कर बेड के नीचे तड़प रहा था। अगर सुलाया जाता तो फर्श पर बेड बिछाकर उस पर सोलाया जाता और बेड के नीचे नहीं सोलाया जाता जो सदर अस्पताल के विधि व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने वाली मामला है।
भाजपा मीडिया प्रभारी को मिली दो नई ज़िम्मेदारी, लोगों ने दी बधाई
सारण : भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रंजन यादव को भारतीय जनता पार्टी युवा माेर्चा का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह वैशाली जिला का युवा मोर्चा को प्रभारी नियुक्त किया गया है। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश संयोजक ने श्री रंजन के मनोनयन का पत्र सौंपा है। सौंपे पत्र में कहा गया है कि सारण जिला में युवा मोर्चा को आप और सशक्त एवं मजूबत बनाने में सहयोग देंगे।
साथ ही वैशाली जिला में युवा मोर्चा को पंचायत स्तर पर संगठन को खड़ा करेंगे। रंजन यादव अखिल भारतीय विद्यार्थी में लंबे समय तक कार्य किये है। कॉलेज मंत्री, नगर मंत्री समेत अन्य दायित्व का निर्वाह किया है। उनके मनोयन पर भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश मंत्री शत्रुघ्न भगत, उपाध्यक्ष डॉ. धमेंद्र कुमार सिंह, रणजीत सिंह, प्रदेश मंत्री सुपन राय, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुमार भार्गव, चंदन कुमार सिंह, विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय संगठन मंत्री रवि पांडेय, अंकित कुमार सिंह, वंशीधर कुमार, अंकित कुमार सिंह, अंबुज कुमार भोलू, गोलू सिंह, आकाश मोदी व अन्य ने बधाई दी है।