हमने तो मुख्यमंत्री को भागते हुए देखा है, MLC क्या चीज़ है- तेजप्रताप
पटना: हमने तो मुख्यमंत्री को भागते हुए देखा है, MLC क्या चीज़ है। लालूवादी ना कभी थकें हैं, ना कभी झुकें हैं। ऐसा कहना है लालू के लाल और राजद नेता तेजप्रताप यादव का।
दरअसल तेजप्रताप यादव ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने तो मुख्यमंत्री को भागते देखा है, एमएलसी क्या चीज है। तेजप्रताप के इस बयान का मतलब साफ है कि जिस तरह से नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़कर एनडीए के साथ जाकर सरकार का गठन किये थे। इससे राजद नेता खुश नहीं थे। महागठबंधन के नेता इस सियासी घटनाक्रम को लेकर बराबर नीतीश पर निशाना साधते रहते हैं कि वे पलटूराम हैं। राजद के 5 एमएलसी को राजद छोड़ने के बाद तेजप्रताप ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।
विदित हो कि आज तेजस्वी के नेतृत्व से नाराज राजद के 5 एमएलसी संजय प्रसाद, कमरे आलम, राधाचरण सेठ, रणविजय सिंह व दिलीप राय ने राजद को अलविदा कह दिया है। लालू के करीबी इन नेताओं के बारे में बताया जाता है कि ये सभी तेजस्वी के नेतृत्व से खुश नहीं थे। इसलिए सभी ने पार्टी छोड़ने के निर्णय लिया था।
राजद के पांच एमएलसी के जेडीयू में शिफ्ट होने के बाद अब राबड़ी देवी की विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष वाली कुर्सी नियमों के मकड़जाल में उलझ गई है।