Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट राजपाट

नमो की तरह नीतीश में भी निर्णय लेने का साहस : सुशील

पटना : बिहार विधान परिषद के उपभवन स्थित सभागार में आयोजित ‘नीतीश कुमार : संसद में विकास की बातें’ पुस्तक के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह ही नीतीश कुमार में भी निर्णय लेन का साहस है। नीतीश कुमार में ही यह हिम्मत है कि वे पंचायत चुनावों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने और शराबबंदी जैसे असाधारण निर्णय ले सकेे। मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने एक बड़ी लकीर खींच दी है, जिसकी बराबरी शायद अगले 20-25 वर्षों में भी कोई नहीं कर पाये।

नीतीश कुमार ने केवल मुख्यमंत्री के नाते ही उल्लेखनीय काम किया है, बल्कि रेलमंत्री के तौर पर भी उन्होंने बेंचमार्क स्थापित किया। आमतौर पर यह धारणा थी कि विकास कार्यों से वोट नहीं मिलता है, मगर नीतीश कुमार ने यह साबित कर दिया कि विकास से ही वोट मिलता है। नीतीश कुमार के कार्यकाल को इतिहास हमेशा याद रखेगा।

श्री मोदी ने कहा कि लोकसभा या विधानसभा में दिया गया भाषण अपने समय का दर्पण होता है। लोकार्पित पुस्तक में नीतीश कुमार के संसद में दिए गए भाषणों का संकलन है। मगर पिछले 12-13 वर्षों में मुख्यमंत्री के तौर पर विधानसभा और विधान परिषद में उनके दिए गए भाषणों का एक दूसरा संस्करण भी प्रकाशित होना चाहिए। नीतीश कुमार के साथ काम करने वाले लोग अपने अनुभवों के आधार पर इस तरह की पुस्तक का तीसरा संस्करण निकालेंगे।