कलाकारों की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए लोग
सारण : विश्व संगीत दिवस के अवसर पर शहर के दहियावा स्थीत अद्या देवी संगीत संस्थान द्वारा 21 दिवसीय संगीत से योग के सफर कार्यक्रम का संगीत दिवस पर आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले के संगीत साधकों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम में देश के कई मुर्धन्य कलाकारों ने हिस्सा लिया इस कार्यक्रम को नियमित रूप से फेसबुक पेज से लाइव 10:00 बजे प्रसारित कर सभी दूरदराज के कलाकारों में पंडित राम नाथ मिश्र, पंडित तारक नाथ मिश्र, पंडित राजेश मिश्र, शिल्पी मिश्रा, श्वेता मिश्रा, अर्चना मिश्रा, स्निग्धा मिश्रा, श्रेया मिश्रा, रचना मिश्रा, शिव शंकर मिश्रा, रागिनी मिश्रा, पशुपति नाथ मिश्र, स्नेह लता मिश्रा, जयशंकर मिश्र, विनोद मिश्र, शिवम सिंह, सुयश कुमार, आनंद कुमार मिश्र, यशस्वी मिश्रा, चंदन श्रीवास्तव, राम प्रकाश मिश्र, ऋषभ प्रकाश, रवि शंकर पाठक एवं रजनीश पाठक, समाली राय, पवन कुमार नंदन, मनोज कुमार व अन्य कलाकारों ने 21 दिन के संगीत समारोह में हिस्सा लिया है।
21 वें दिन के संगीत के महा समारोह के दिन संगीत दिवस का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम का संचालन अर्चना मिश्रा ने किया। जिसमें आशीष मिश्रा ने ध्रुपद गायन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही अनीशा एवं ममता के भाव नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। स्निग्धा मिश्रा ने बहुत ही सुंदर ठुमरी की प्रस्तुति दी। वही अद्या देवी संगीत संस्थान के बच्चियों ने हम कथा सुनाते भजन गाकर महौल को भक्तिमय बना दिया। ज्योत्स्ना पांडे के भजन गायन एवं कुंदन कुमार के तबला वादन की बहुत सराहना हुई। अंत में गुरु पंडित राजेश मिश्र जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
प्रशासन की लापरवाही से लग रहा प्रति दिन जाम
सारण : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति के समीप आए दिन स्थानीय लोगों व राहगीरों को जाम का सामना करना पड़ता है। वही नजारा आज सुबह से ही देखने को मिल रहा है। जहां पैदल व साइकिल व मोटरसाइकिल से यात्रा करने वाले लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पडा। जिसका मुख्य कारण बाजार समिति में कई गोदाम व अन्य सामग्रियों के भंडार के कारण लगने वाले जाम है। प्रशासन द्वारा पुख्ता व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण आए दिनों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, जहां सुबह से ही ट्रकों का लाइन लगा रहता है। जिसके कारण स्थानीय लोगों को पैदल जाने में भी समस्या देखी जा रही है।
बेख़ौफ़ अपराधियों ने युवक को मारी गोली
सारण : रिविलगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में देर रात बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी गोली युवक के जाध और कमर में लगी है। स्थानीय लोगों की मदद से छपरा सदर अस्पताल लाया गया। वही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जलालपुर गांव के मुखिया भोला मियां के यहां युवक काम करता था जिसका पैतृक गांव मकेर थाना क्षेत्र के तारा अमनौर निवासी घायल युवक लियाकत अली मोहम्मद शफी का पुत्र बताया जाता है।
सभी बूथों पर मनाया जाएगा श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस
सारण : 23 जून को पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सभी बूथों पर मनाने के लिए शिव शंकर पैलेस मौना बान गंज में बैठक हुई। इस कार्यक्रम को नगर के हर एक बूथ और शक्तिकेंद्रों पर कार्यक्रम को सफल बनाने की चर्चा हुई और साथ मे आगामी विधानसभा जनसंवाद कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु व्हाट्सएप ग्रुप बनाने पर चर्चा व आमसहमति भी बनी जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष श्री सुशील कुमार सिंह ने की।
नगर के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे जिनमें मुख्य रुप से नगर महामंत्री अजय कुमार शाह ,नगर उपाध्यक्ष अनिल कुमार यादव, नगर उपाध्यक्ष सह आई टी सेल प्रभारी श्री राम जी चौहान ,नगर उपाध्यक्ष अनूप यादव ,नगर उपाध्यक्ष अजीत सोनी, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमति ममता मिश्रा,पी डी बाबा, पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष विनोद कुमार कुशवाहा, किसान मोर्चा अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जीतू , उपाध्यक्ष कमलेश पांडे अति पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष शत्रुघ्न सिन्हा, नगर मंत्री विक्की श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी गौरव जी, युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकुर दत्ता ,विवेक कुमार, राजहँस जी उपस्थित रहे ।
दलालों की मिलीभगत से हो रहा दुकानों का अवैध निर्माण
सारण : शहर के गुदरी बाजार में दलालों की मिलीभगत से अवैध रूप से दुकानों का पुर्नर्निर्माण कराया जा रहा है। दुकानों के पुर्नर्निर्माण का यह गोरखधंधा नगरनिगम के नाक के नीचे करीब छह माह से चल रहा है। गुदरी बाजार में अब तक करीब 1 दर्जन से अधिक दुकानों का निर्माण कराया जा चुका है। हाल फिलहाल करीब एक दर्जन दुकानों का निर्माण काफी तेजी से कराया जा रहा है।
इस गोरखधंधे में सबसे बड़ा आश्चर्य यह है कि इन दुकानो के निर्माण की जानकारी नगर आयुक्त को भी नहीं है और निर्माण कार्य दिन-रात कराया जा रहा है. जिसके कारण सरकार को लाखों रूपये का चूना लग रहा है. जबकि, दलाल दुकानों के निर्माण से लाभान्वित हो रहे हैं. वह कौन लोग हैं, यह तो जांच का विषय है। वैसे अपनी दुकान का निर्माण करवा रहे दुकानदार कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं. बाजार के सूत्रों के अनुसार इस निर्माण कार्य में वार्ड पार्षदों और नगर निगम के कुछ कर्मचारियों की भी संलिप्तता है. जिनकी मिलीभगत से सरकार को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है. यहां बता दें कि अब तक बाजार में 1 दर्जन से अधिक दुकानों का निर्माण कराया जा चुका है।
जबकि, दर्जनभर दुकानों को तोड़कर पुनः उसे नीव से बनाया जा रहा है. विदित हो कि गुदरी बाजार की सभी दुकानें नगर निगम के अंतर्गत आती है. अगर इन दुकानों में किसी प्रकार का बदलाव किया जाता है तो इस बात की जानकारी नगर आयुक्त के संज्ञान में देकर निगम से पास कराने के बाद ही संभव है. साथ ही उस दुकानदार को नगर निगम के फंड में भी कुछ राशि जमा करनी होती है. जबकि दलालों की मिलीभगत से सरकारी राजस्व का जमकर चूना लगाया जा रहा है।
क्या कहते हैं छपरा नगर आयुक्त
इस मामले में नगर आयुक्त संजय उपाध्याय ने बताया कि गुदरी बाजार में दुकानों के निर्माण की जानकारी न तो उन्हें दी गई है और ना ही उनके संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सोशल डिस्टेंसिंग साथ मनाया गया योग दिवस
सारण : पतंजलि योगपीठ के विहार राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ चंद्रावती के आवास पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग दिवस मनाया गया। जहां सोशल डिस्टेंस के साथ सैकड़ों योगाचार्य सदस्य तथा योग में रुचि रखने वाले लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये वही योग के प्रशिक्षक राजू मिश्रा ने कई घंटों तक योग के कई परिणामों को बताया जबकि इस मौके पर कार्यकारणी सदस्य चंद्रावती ने योग के महत्व को लोगों के बीच बताई । उन्होंने यह भी कहा कि हम करोना से बचने लिए शरीर के इम्मयून मजबूत कर करोना से लड सकते है इसलिए योग करना बहुत जरूरी है जहां इस अवसर पर दर्जन से अधिक योगाचार्य ने हिस्सा लिया।
गरीब कल्याण योजना में सारण को शामिल किए जाने पर जताया अभार
सारण : प्रधानमंत्री ने प्रवासी मजदूरों के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत दूसरों प्रदेशों में रहकर काम कर रहे थे पर कोविड 19 के कारण अपना काम धंधा छोड़ के अपने-अपने जिलों में आए हैं। उनके लिए 6 राज्यों के 116 जिलों के लिए 50 हजार करोड़ की राशि दी गई है, जो 25 प्रकार की चिन्हित योजनाओं क्रियान्वयन की जाएगी। ये योजनाए भारत सरकार के 11 मंत्रालय के अधीन संपन्न होगी। बिहार के 32 जिलों का चयन किया गया हैं, जिसमें सारण जिला भी शामिल हैं। इसके लिए भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिला की ओर से माननीय प्रधानमंत्री का अभिनंदन करता हूँ, इस गरीब कल्याण योजना से जिले में बाहर से आए मजदूरों को 125 दिनों का अनिवार्य रूप से काम मिलेगा।
यह सारण के लोगो के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। क्योंकि अब हमारे यहाँ के लोग दूसरे जगह जाकर अब काम नहीं करेंगे। अब उन्हें अपने यहाँ हीं काम और रोजगार मिलेगा और अपने जिले में ही रह कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेंगे। इस अभियान में 25 प्रकार के जो कार्य हैं उनमें सड़क, ग्रामीण आवास, बागवानी, पौधारोपण, जल संरक्षण, सिंचाई, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन तथा जल जीवन जैसे काम शामिल है। यह जानकारी जिला अध्यक्ष के हवाले से जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह और जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने दी।
कैंसर पीड़ित मरीज़ को दी गई अनुदान राशि
सारण : सारण सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी की अनुशंसा पर मुख्य्मंत्री चिकित्सा कोष से इनई गांव निवासी साभा सिंह की पत्नी कुमुद देवी, जो कैंसर रोग पीड़ित है उनको 60,000 हजार रुपए की अनुदान राशि को स्वीकृत हुआ है, उनका इलाज इंदिरा गांधी आयुर्वेद संस्थान में चल रहा है। स्वीकृति पत्र सांसद राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में वार्ड सदस्य विजय सिंह,रंजन कु रंजीत सिंह के हाथो पीड़ित कुमुद देवी के हाथ में स्वीकृति पत्र में दिया गया, स्वीकृति पत्र मिलने से परिवार के लोगो ने माननीय सांसद को इसके लिए आभार ब्यक्त किया।
शोकुल परिजनों से मिल समाज सेवी ने दी संतावना
सारण : नगर थाना अंतर्गत छपरा शहर के मौना साढ़ा रोड के समीप ब्राह्मण स्कूल के पीछे मोहन नगर में इंटर के किशोर छात्र मयंक कुमार उर्फ अंशु द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने की सूचना पाकर दुःखी मन से सुप्रसिद्ध समाज सेवी कृष्ण कुमार वैष्णवी, अंतराष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष,वरिष्ठ भाजपा नेता,अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद,जिला अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्यामसुंदर प्रसाद,महानगर अध्यक्ष राजेश डाबर, कोषाध्यक्ष रवि व्याहुत, सारण जिला वैश्य महासभा छपरा के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद उर्फ चतुरी,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सरदार राजू सिंह, ये सभी अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ मृतक के घर पहुंचे।
शोक संतप्त मृतक के पिता सुनील कुमार गुप्ता उसके चाचा सुशील कुमार गुप्ता एवं उसके अन्य परिजनों से मिलें तथा वैश्य महासभा की ओर से इस दुखदाई घटना पर दुख प्रकट किया साथ ही उन्हें ढ़ाढस भी बंधाया। इस शोकाकुल वैश्य परिवार में पहुंचकर वैश्य महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने इकलौते पुत्र खोने वाले सुनील कुमार गुप्ता को विश्वास दिलाया कि इस दुःख की घड़ी में वैश्य महासभा का प्रत्येक सदस्य दुःखी है तथा उनके साथ खड़ा है और उनकी हर संभव मदद करने को तैयार है। जिस प्रकार की भी जरूरत हो वह वैश्य महासभा उनकी मदद करने के लिये चौबीस घंटे तैयार है।
पीडीएस दुकानदार पर अधिक राशि वसूलने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
सारण : नगर निगम वार्ड 30 के जनवितरण प्रणाली दुकानदार योगेंद्र प्रसाद द्वारा निर्धारत राशी से ज्यादा की रकम जबरदस्ती वसूल किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों ने बताया कि पैसा नहीं देने पर दुकानदार अनाज कम देता है। दुकानदार का कहना है कि वह ऐसा इसलिए करता है क्योंकि उसे उपर के बाबुओं को कमीशन देना पड़ता है।
इस सम्बंध में न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पिपुल के संस्थापक महासचिव मो सुल्तान हुसैन इदरीसी ने जिला अधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी और अन्य को मेल भेजकर कार्यवाई की मांग की है दिये गए आवेदन में सुल्तान इदरीसी ने कहा है कि जनवितरण प्रणाली दुकानदार के द्वारा जब राशि अधिक लिए जाने की सूचना मिली और मैने जब एक ग्राहक के मोबाइल से जनवितरण प्रणाली दुकानदार योगेंद्र प्रशाद से बात की तो मुझसे भी कहा गया कि राशि बढ़वा कर दिलाइये नही तो वजन खुद से कर के ले जाने को कहिए सरकार हमे कोई राशि नही देती जो वजन कर के दे फिर एक उनके द्वारा एक महिला से अभद्र व्यवहार करने पर जब मैं जाकर उनसे बात की तो उन्हों ने कहा की 3000 हजार रुपया ऊपर देना पड़ता है जिसको मेंटेन अधिक राशि लेकर करना पड़ता है जब मैंने इस सम्बंध में कहा की क्या अधिकारियों ने ज्यादा पैसा लेने के लिए कहा है तो उन्हों ने कहा कि हाँ।
इस सम्बंन्ध में पणन पदधिकारो शहरी से मैंने शिकायत की और रिकॉर्डिंग सुनाया तो उल्टे मुझे ही भागा दिया गया और कोई कार्यवाई नही की गई। और ये कहा गया है की इससे पहले भी भी शिकायत की गई मगर कोई कार्यवाई नही होती है इसलिए निर्धारित राशि से ज्यादा जबर्दस्ती वसुलने और ग्राहकों से अभद्र व्यवहार करने वाले दुकानदार पर कार्यवाई करें और गरीब जनता को न्याय दिलवाते हुवे आज तक जितनी राशि ज्यादा ली गई है उसको वापस करवाते हुवे दुकानदार के ऊपर नियम संगत कार्यवाई करें