पटना : बिहार में कोरोना ने सियासी गलियारे में हड़कंप मचाना शुरू कर दिया है। राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश बाबू के बाद अब जाले से भाजपा के विधायक कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। यही नहीं, विधायक के ड्राइबर को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। दोनों को शुरुआत में डीएमसीएच और उसके बाद फिर पटना एम्स रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार जाले से बीजेपी विधायक को पिछले कुछ दिनों से सर्दी-खांसी और बुखार आ रहा था। इसके बाद डीएमसीएच में उनकी जांच कराई गई जिसमें उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद उनके ड्राइवर की भी जांच कराई गई और उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। दरभंगा सिविल सर्जन से इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि विधायक और उनके ड्राइवर को पटना एम्स रेफर किया गया है।
इधर स्वास्थ्य विभाग विधायक के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करने में लग गया है। यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर बीजेपी विधायक और उनके ड्राइवर ने किन-किन लोगों से मुलाकात की है। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि भाजपा विधायक को आखिर संक्रमण कहां से लगा।




