Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

21 जून : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

घरों में रहकर एनएसएस के छात्रों ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

मधुबनी : भारत और योग का संबंध दो हजार साल से भी ज्‍यादा पुराना है। लेकिन हाल के कुछ दशकों में इसकी लोकप्रियता तथा स्‍वीकार्यता तेजी से बढ़ी है। इसी कड़ी में इस वैश्विक महामारी के के बीच स्थानीय रामकृष्ण महाविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘घर पर योग, परिवार के साथ योग’ के तहत अपने अपने घर मे ही योग करके इस योगा दिवस को मनाया गया। अभी के समय मे वजन घटाने, फिट रहने, मस्तिष्‍क को स्थिर रखने तथा आंतरिक शांति आदि के लिए लोग योग को तरजीह देते रहे हैं।

दुनिया में ऐसे न जाने कितने लोग हैं जो मानसिक शुद्धता के लिए भी योग का सहारा लेते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने छात्राओं को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग से मस्तिष्‍क के प्रवाह को नियंत्रित किया जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि योग सिर्फ एक व्‍यायाम या आसन नहीं है, बल्कि यह एक मानसिक दशा है। हमे नियमित रूप से कम से कम आधा घण्टा प्रतिदिन योग करना चाहिए। साथ ही एन एस एस 2 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राहुल मनहर ने कहा कि यह मस्तिष्‍क, शरीर तथा आत्‍मा को स्‍वस्‍थ रखने की एक विधा है, जिसे प्राचीन काल से ही उपयोग किया जा रहा है।

लेकिन, मौजूदा समय में इसकी उपयोगिता का नजरिया सकारात्मक रूप से बदल गया है। वरिष्ठ स्वयंसेवक अभिषेक आकाश ने कहा कि योग से जीवन शक्ति, बुद्धि, व्यक्तित्व एवं हृदय स्‍वस्‍थ रहता है। इससे शरीर स्थिर तथा मस्तिष्‍क की एकाग्रता बनी रहती है। हमे इसे आने नित्यकर्म में विभिन्न क्रियाकलापों के साथ अमल में लाना चाहिए। इस योग दिवस पर विशेष कार्यक्रम ‘घर मे रहकर योगा’ में प्रेमलता, नंदनी, अभिषेक, अंशु, विशाखा, मिंटू, दीक्षा, आनंद, पूजा, दया, सोनू, अमन, प्रिंसी, रामकुमार, विजय समेत कई स्वयंसेवकों ने योगा करते हुए अपनी तश्वीर साझा की।

एबीवीपी ने घरों में रह कर मनाया योग दिवस

मधुबनी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बाबूबरही इकाई के कार्यकर्ताओं ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों पर से ही योग दिवस में भाग लिया। योग दिवस मे मधुबनी जिले मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी इकाई के कार्यकर्ताओं ने उत्साह, उमंग से मानते हुए यादगार बनाया। इस कार्यक्रम में मिथिला विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष ध्रुव कुमार, नवल किशोर राय, शिक्षक अजित कुशवाहा , दीपू कुमार, सुरेंद्र कुमार, किशन चौधरी, रोहित सिसोदिया, दीपू मंडल सहित कई लोगों ने भाग लिया।

ध्रुव कुमार ने कहा कि यह हमारे लिए गौरवान्वित पल है की अभाविप के कार्यकर्ता कोविद 19 को ध्याने मे रखकर अपने अपने घरों पर साथ मिल कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 मनाने में अपना योगदान दें रहे हैं। इस अवसर पर एबीवीपी नगर सह मंत्री दीपू कुमार ने बताया कि पहली बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था, योग विज्ञान है, विश्वास नहीं जो कहता है कि जीवन ऊर्जा है, शक्ति है। योग किन्हीं मान्यताओं से शुरू नहीं होता बल्कि खोज, जिज्ञासा अन्वेषण से शुरू होता है।

दीपू मंडल ने कहा योग शारीरिक एवं मानसिक रूप से मनुष्य को स्वस्थ रखता है वहीं योग एक बेहतर कौशल के स्वरूप का भी आकार लेता जा रहा है, योग स्वयं के व्यक्तित्व विकास के साथ आज कौशल विकास का सशक्त माध्यम बन गया है। योग करने के बाद सभी कार्यकर्ताओं को ताजगी का एहसास हुआ।

जिलाधिकारी ने की नए कंटेनमेंट जोन की घोषणा

मधुबनी : आरएमआरआई से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार हरलाखी प्रखंड में 02 पुरूष को कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। उक्त प्रखंड के संबंधित गांव/पंचायत से कोविड-19 का मामला संपुष्ट पाए जाने के कारण, इसके अन्यत्र प्रादुर्भाव को रोकने हेतु संबंधित प्रखंड के उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट जाने के रूप में जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा घोषित किया गया है।

हरलाखी प्रखंड का ग्राम-बेला टोला में कोविड-19 के संक्रमित पाये गये है। उक्त क्षेत्र को एपिसेेंटर घोषित करते हुए इसके 03 कि0मी0 के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी/ थानाध्यक्ष/प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों को कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत की जाने वाली सभी गतिविधियों के लिए विभाग द्वारा दिये गये निदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं कृत कार्रवाई का दैनिक प्रतिवेदन ससमय भेजने का निदेश दिया गया है।

डीएम ने की नल-जल एवं पक्की गली योजना के प्रगति की समीक्षा

मधुबनी : जिलाधिकारी डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे की अध्यक्षता में विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के द्वारा जिले में कार्यान्वित नल-जल एवं पक्की नली योजना के प्रगति की समीक्षा की गयी।

इस बैठक में उप-विकास आयुक्त, मधुबनी, अजय कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला समन्वयक, बिहार विकास मिशन समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया, सहायक अभियंता एवं लेखापाल समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा राज्य स्तर पर उक्त योजना के रैंक में जिले की स्थिति निम्न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। साथ ही राजनगर, रहिका, पंडौल, हरलाखी, लदनियां में नल-जल एवं पक्की नली योजना के कार्य की प्रगति निर्धारित लक्ष्य से काफी कम होने पर फटकार लगायी गयी। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को उक्त योजनाओं को अविलंब पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। इसी क्रम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबनी को प्रखंड विकास पदाधिकारी, हरलाखी से स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया गया।

उन्होंने इस दौरान कहा कि मुख्यमंत्री, बिहार के सात निष्चय योजना में नल-जल योजना काफी महत्त्वपूर्ण है। इसका उदेश्य लोगों को न केवल स्वच्छ जल उपलब्ध कराना है, अपितु उन्हें विभिन्न प्रकार के दूषित जल जनित रोंगो से भी बचाना है। इसी प्रकार पक्की गली योजना के बारे में बताया गया कि बिहार जैसे बाढ़ प्रभावित मधुबनी जिले में जल की निकासी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसमें किसी भी प्रकार के कोताही एवं लापरवाही पाये जाने प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।

मधुबनी जिलाधिकारी, के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पंचायतवार समीक्षा कर कार्य अविलंब पूर्ण कराने का निदेश दिया एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबनी को सभी प्रखंडों में कार्यरत अन्य पर्यवेक्षीय पदाधिकारी को विभिन्न पंचायतों का नोडल पदाधिकारी नियुक्त कर पर्यवेक्षण कराने का निदेश दिया गया। साथ ही कार्यो में आ रही त्रुटियों के निराकरण हेतु समुचित कार्रवाई करने तथा जिले के लक्ष्य को ससमय पूर्ण करते हुए शीर्ष पर पहुंचाने का निदेश दिया। कार्यपालक अभियंता, पी0एच0ई0डी0, मधुबनी के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंडवार खराब चापाकलों की सूची भेजने का निदेश दिया गया।

ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

मधुबनी : ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र हरलाखी के द्वारा रामजानकी स्टेडियम मनोहरपुर में जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र दास के नेतृत्व में मनाया योग दिवस। योग गुरु शंकर के द्वारा ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया।

योग पर चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र दास कहें कि 21 जून को हर साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। योगा करने से तनाव और डिप्रेशन जैसी मानसिक स्थिति से भी छुटकारा पाया जा सकता है। कोरोना वायरस को दूर भगाने हेतु इम्युनिटी की जरूरत होती है जो योग करने से आपके शरीर को मिलता है।इसलिए योग नित दिन हर व्यक्ति को करनी चाहिए।

ग्राम रक्षा दल समाज के अंदर कठिन से कठिन परिस्थितियों को झेलने को तैयार है और सरकार के दिशा पर भी नजर अब बनाई हुई है। इस मौके पर राकेश पासवान,शैलेन्द्र,प्रमोद नायक,पप्पू यादव, विनोद ठाकुर,बद्री मंडल,मनोज,शम्भू राम,अत्तिकुल्हा, सरोज साह और सैकड़ो सदस्य।

जलजमाव से मुक्ति के लिए नाले की कराई जा रही उड़ाही

मधुबनी : नगर परिषद के द्वारा बाढ़ के पूर्व आन्ध्र प्रदेश की कंपनी के सहयोग नाले की उड़ाही कराई जा रही है। नगर परिषद मधुबनी के द्वारा बाढ़ के पूर्व आन्ध्रप्रदेश की कंपनी के सहयोग से जेसीबी से नाला उड़ाही काम किया जा रहा है। बीती रात के 9 बजे नगर के गदींयानी मुहल्ला में पुल के पास हो रहे जेसीबी से नाला उड़ाही का काम होते देखा गया।

इस मौके पर मधुबनी विधायक समीर कुमार महासेठ, मुख्यपार्षद सुनैना देवी के पति निर्मल राय, इंजीनियर शिवम झा एवं वार्ड पार्षद टिंकू कसेरा सहित कई अन्य वार्ड पार्षद खड़े होकर नाला की सफाई के कामों का निरीक्षण करते दिखे।

पूछने पर इनलोगों ने बताया की बाढ़ के पूर्व शहर में जल जमाव की समस्या से निपटने के लिये आन्ध्रप्रदेश की कंपनी के सहयोग से जेसीबी लगाकर नाला की उड़ाही काम किया जा रहा है, जो अभी जारी रहेगा।

वहीं विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा की पहला निदान है, की मधुबनी शहर में तीन कैनाल है राज कैनाल,वाटसन कैनाल एवं किंग्स कैनाल तीनों कैनलौ के मुख्य दस जगहों को चिन्हित कर ल जल के बहाव को अंतिम छोड़ तक ले जाना ताकी शहर के लोग जल जमाव से मुक्ति पा सके। यह काम मार्च में हीं पूरा कर लेना था लेकिन लॉकडाउन के चलते यह काम नहीं हो सका अब आन्ध्रप्रदेश एवं मधुबनी की टीम काम में लग गई है थोड़ी मेहनत अधिक लगेगी लेकिन ससमय काम को पूरा करने का प्रयास जारी है ताकि मधुबनी नगरवासियों को जल-जमाव से मुक्ति मिल सके।

मुख्यमंत्री का न्याय के साथ विकास महज़ एक छलावा : पूर्व जदयू विधायक

nawada newsमधुबनी : जेडीयू विधायक पति व पूर्व विधायक ने अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुली चुनौती दी है। पूर्व विधायक ने सीएम नीतीश की जमकर खऱी-खोटी सुनाया है, और कहा है कि मुख्यमंत्री मुंह में राम बगल में छुरी वाली वाली कहावत चरितार्थ कर रहे।

हम बात कर रहे हैं फूलपरास के वर्तमान विधायक गुलजार देवी के पति देवनाथ यादव की। देवनाथ यादव जेडीयू के विधायक रह चुके हैं, और मर्डर केस में सजायाफ्ता होने के बाद 2010 में इन्होंने अपनी पत्नी को जेडीयू के टिकट पर फूलपरास से चुनावी मैदान में उतारा। तब से गुलजार देवी जदयू के टिकट पर यहां की विधायक हैं। जेडीयू के विधायक पति ने नीतीश कुमार पर जिस तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं, उससे जेडीयू बैकफूट पर आ गई है। जेडीयू के नेता इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। नीतीश कुमार पर सीधा अटैक करने के बाद जेडीयू नेता जानकारी नहीं होने और पता कर बयान देने की बात कह अपना पिंड़ छुड़ा रहे।

जेडीयू विधायक गुलजार देवी के पति व पूर्व विधायक देवनाथ यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से काफी गुस्से में हैं। उन्होंने बजाप्ता वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री मुंह में राम और बगल में छुरी वाली कहावत चरितार्थ कर रहे। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री का न्याय के साथ विकास का नारा छलावा है। नीतीश कुमार के संरक्षण में बिहार में अपराध फल-फूल रहा है। नीतीश कुमार नारा देते हैं कुछ और करते कुछ और हैं।
देवनाथ यादव ने आगे कहा है कि उनके क्षेत्र के एक दलित को 2 सालों से कैद करके रखा गया है।उसे निकलने नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर हर जगह गुहार लगाई गई, लेकिन किसी ने नहीं सुना। विधायक भी बजाप्ता मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री से मिलकर न्याय देने की गुहार लगाई। लेकिन मुख्यमंत्री तो विरोधियों से मिले हुए हैं। ऐसे में गरीब प्रसादी साफी को न्याय नहीं मिल सकता। उल्टे जो जुल्म ढा रहा उसे मुख्यमंत्री महान समाजसेवी बता रहे।

जेडीयू विधायक के पति ने कहा कि ताराकंत कामती के निधन पर मुख्यमंत्री उसे महान समाजसेवी बता रहे। दरअसल वह आदमी नहीं बल्कि कुत्ता था। कुत्ता के मरने पर कह रहे कि वह समाज सेवी था। मुख्यमंत्री कुत्ता के मरने पर कह रहे कि अपूरणीय क्षति हुई है। जो एक कुत्ता से अधिक नहीं था, उसको नीतीश कुमार समाजसेवी बता रहे। जो आश्चर्य चकित करने वाला है। विधायक पति देवनाथ यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रसादी साफी को न्याय दें। अगर न्याय नहीं देते हैं तो नीतीश कुमार निंदा के पात्र हैं। उनके कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर है।

देवनाथ यादव ने आगे कहा कि हम जुल्म बर्दाश्त नहीं करेंगे, चाहे जो हो जाए। अगर हमें फुलपरास सीट छोड़ना भी पड़े तो छोड़ देंगे लेकिन किसी पर जुल्म हो और हम चुप रहें यह संभव नहीं। हम वही करते हैं जो कहते हैं, चाहे प्राण रहे या जाय। हमें कोर्ट ने चुनाव लड़ने से अयोग्य करार दे दिया है। अगर एक गरीब को न्याय नहीं मिला तो पत्नी को भी चुनाव नहीं लड़ायेंगे। आप क्षेत्रीय विधायक का नहीं सुन रहे तो किसका सुनेंगे। जब तक प्रसादी साफी न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम नीतीश कुमार की प्रशंसा नहीं कर सकते। नीतीश कुमार ने राम राज्य ला दिया यह हम कभी नहीं कर सकते।

सुमित राउत