Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva देश-विदेश पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

चेतना,प्रज्ञा प्रवाह के फेसबुक पर लाइव आएंगे हुकुम देव नारायण यादव प्रवासी मजदूरों तकलीफ और सरकार द्वारा उसके उपाय पर करेंगे चर्चा

पटना : पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रवासी मजदूरों को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण जैसे -जैसे लॉकडाउन की अवधि बढ़ने लगी तो श्रमिकों की परेशानी भी बढ़ने लगी। लाचार बेबस श्रमिक पैदल ही अपने घरों की तरफ रुख कर दिए। हजारों किलोमीटर चलकर श्रमिक अपने घर पहुंच। हालांकि केंद्र सरकार द्वारा श्रमिक मजदूरों को हो रही परेशानी को देखते हुए विशेष श्रमिक स्पेशल ट्रेन भी चलाया गया। इसके तहत दूसरे राज्यों में रह रहे श्रमिक मजदूरों को वापस अपने राज्य लाया गया। इसके साथ ही साथ केंद्र सरकार सभी प्रवासी मजदूरों से वादा किया था कि उन्हें उनके राज्यों में ही मिलेगा जिसकी शुरुआत शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा चुका है।

प्रज्ञा प्रवाह के फेसबुक पर लाइव आएंगे हुकुम देव नारायण यादव

वहीं लॉकडाउन के कारण श्रमिकों और प्रवासी मजदूरों को हुई तकलीफ और केंद्र और राज्य सरकार द्वारा उनके मदद के लिए किए गए कार्यों और वहीं इसके विरोध में विरोधी पार्टियों द्वारा इस महामारी के दौर में भी राजनीतिक करने की कोशिश और उसके परिणाम को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुम देव नारायण यादव चेतना प्रज्ञा प्रवाह के फेसबुक पेज पर लाइव आकर अपनी बातें रखेंगे।

पदम भूषण अवार्ड से नवाजे जा चुके हैं हुकुमदेव नारायण यादव

मालूम हो कि हुकुमदेव नारायण यादव भारत की 16वीं लोकसभा के सदस्य थे। यह भारतीय जनता पार्टी के नेता थे और हमेशा गरीबों, मजदूरों के हक की लड़ाई के लिए सबसे आगे खड़े रहे हैं। वह मधुबनी से लोकसभा सदस्य भी रह चुके हैं। इन्हें सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार मिला हुआ है। इसके साथ ही इनको जनवरी 2019 में भारत सरकार द्वारा पद्मभूषण अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।वह तीन बार विधायक और पांच बार लोकसभा सांसद चुने जा चुके हैं।