पटना : चीन द्वारा भारतीय सेना के जवानों को धोखे से मारने व सीमा का अतिक्रमण करने के विरोध में स्वदेशी जागरण मंच ने स्वदेशी स्वावलंबन अभियान प्रारंभ किया है, जिसका उद्देश्य भारत को समृद्ध व स्वावलंबन देश बनाना है। देशहित के अभियान में आम जन सहयोग कर रहे हैं।
इस संबंध में स्वदेशी जागरण मंच के महानगर संयोजक त्रियोगीनाथ तिवारी ने बताया कि चीन का आधार उसका व्यापार है। उसकी बदनीयति को कुंद करने के लिए भारतीयों द्वारा चीनी उत्पादों का बहिष्कार आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वदेशी जागरण मंच ने स्वदेशी स्वावलंबन अभियान प्रारंभ किया है। इसके तहत 26 जून को गूगल डॉक्स (Google Docs) का डिजिटल फॉर्म भरकर इस अभियान को सशक्त बनाना है। इसके लिए समाज के बुद्धिजीवियों से आग्रह करें। इसके लिए आवश्यक है कि 26 जून से पहले इस फॉर्म भरने की सूचना अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाई जाए।
उन्होंने कहा कि गूगल डॉक्स का डिजिटल फॉर्म भरने के अलावा हम इस अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों से स्वदेशी उत्पादन खरीदने के लिए आग्रह करना, स्वरोजगार आरंभ करने के लिए प्रेरित करना, जल—जंगल—जमीन की रक्षा करना, योग द्वारा आरोग्य को प्राप्त करना शामिल है।
इस अभियान के प्रथम चरण में आत्मनिर्भता के प्रति संकल्प दर्शाने के लिए डिजिटल हस्ताक्षर अभियान 30 जून तक चलाया जाएगा। इस क्रम में 26 जून को एक वेबिनार करने की भी योजना है।