Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की हालत खराब, आक्सीजन पर रखे गए

नयी दिल्ली : केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत काफी बिगड़ गई है। वे कोरोना से पीड़ित हैं और सांस लेने में दिक्कत के बाद उन्हें आक्सीजन पर रखा गया है। उनका इलाज राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में चल रहा है जहां उनका निमोनिया का लेवल भी बढ़ गया है। सत्येंद्र जैन को अभी भी बुखार है और इसके लिए दवाएं दी जा रही हैं।

इसबीच डॉक्टरों ने बताया कि सत्येंद्र जैन की हालत स्थिर है लेकिन उनके फेंफड़ों में निमोनिया के पैच बढ़ गए हैं जो चिंता का विषय है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जब सत्येंद्र जैन की तबीयत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनकी सीटी स्कैन रिपोर्ट दिखाती है कि उनके फेफड़ों में निमोनिया के पैच बढ़ गए हैं। उन्होंने आज काफी थकान और सांस लेने में तकलीफ महसूस की। डॉक्टरों की सभी राय मानी जाएगी।

इधर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मैं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जो इस समय कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं, उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।