Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending चम्पारण बिहार अपडेट

वामपंथी संगठन आईसा के बड़े नेता के घर रेड, कई हथियार और चोरी की 7 बाइक बरामद

मोतिहारी/मुजफ्फरपुर : वामपंथी छात्र संगठन आईसा के एक बड़े नेता मधुसूदन के घर छापा मार मोतिहारी जिले की घोड़ासहन पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है। रेड के पुलिस को वाम नेता के घर से चोरी की सात मोटरसाइकिलें भी मिली। इस क्रम में पुलिस ने घोड़ासहन के गांधीनगर में छात्र नेता के घर से 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी पकड़े गए लोगों का क्रिमिनल रिकार्ड खंगाला जा रहा है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में असलहे क्यों जमा किये गए थे।

घोड़ासहन के माओवादी वर्चस्व वाले नेपाल से सटे इलाके में कार्रवाई

पुलिस ने छात्र नेता के घर से दो रेगुलर पिस्टल, तीन देशी कट्टा और करीब 30 जिंदा कारतूस को बरामद किया है। कुछ धारदार हथियार भी मिले हैं। बताया जाता है कि पुलिस ने नेपाल से सटे इस इलाके में गुप्त सूचना के बाद यह रेड डाली। जहां पुलिस ने यह कार्रवाई की है वो माओवादियों के वर्चस्व वाला इलाका रहा है। चुनाव को लेकर भी असलहों को जमा करने की बात कही जा रही है।