आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन किसानों की मौत
बक्सर : बिहार में मानसून का आगमन हो चुका है। बिहार के लगभग सभी जिलों में जम के बारिश हो रही है। इसी बीच बिहार के बक्सर में बारिश के साथ हुए वज्रपात में जिले में तांडव मचा कर रख दिया है। इस वज्रपात के कारण बक्सर के डुमरांव अनुमंडल में अलग -अलग स्थानों पर तीन किसानों की मौत हो गई।
तीन लोगों की हो गई मौत
पहली घटना नावानगर थाना के चनवथ गांव की है। जहां खेत में काम कर रहे ललन सिंह (65) इसके शिकार हो गए। गांव वालों को यह सूचना मिली तो वे भागे भागे पहुंचे। लेकिन, उनकी जीवन लीला समाप्त हो चुकी थी।ऐसी ही सूचना बगेन थाना के बरुहां गांव से भी प्राप्त हुआ। वहां अपने खेतों की तरफ गए हीरा लाल यादव के पैतीस वर्षीय पुत्र बृजकिशोर यादव को आकाशीय बिजली ने अपने चपेट में ले लिया । स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार करने का प्रयास किया। अस्पताल तक भी ले गए। लेकिन, उन्हें बचाया नहीं जा सका।
तीसरी घटना शाम के वक्त सिमरी थाना के मानिकपुर गांव में हुई। सूत्रों के अनुसार रामजी यादव घर से बाहर किसी काम बाजार की तरफ गए थे। अचानक बिजली गिरी और वे उसकी जद में आ गए। जिसके कारण मौके पर ही मौत हो गयी । हालांकि ग्रामीण उन्हे चिकित्सक के पास ले गये।जहां डाॅक्टर मृत घोषित कर दिया गया।मालूम हो कि यह दो घटना दोपहर बाद इन इलाके में बारिश के दौरान हुईं। वही तीसरी घटना शाम के वक्त की है।