बीएमपी के तीन सिपाही मिले कोरोना संक्रमित, कुल संख्या पहुंची 171
बक्सर : बक्सर जिला प्रशासन ने आज गुरुवार को कोरोना अपडेट जारी किया है। जिसमें कोरोना के 10 नए संक्रमित मरीज मिलने की जानकारी दी गई है। इनमें छह लोग कोरानसराय के हैं। वे सभी होम क्वॉरंटाइन हैं। इस वजह से अब जिले का नया हॉटस्पॉट कोरानसराय बन गया है। एक व्यक्ति दखिनाव का है। जिसकी उम्र लगभग 23 वर्ष है। कोरानसराय का व्यक्ति दवा दुकानदार है।
जिला प्रशासन कर रही कोरोना संक्रमित होने की वजह की जांच
इस सूची में बीएमपी डुमरांव के तीन सिपाही शामिल हैं। जिनकी उम्र लगभग 36, 38 व 45 है। सूचना के अनुसार बीएमपी में कुल पचास लोगों का सैंपल लिया गया था। इनमें से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार यह सभी लोग चाय दुकानदार के कारण संक्रमित हुए हैं। हालांकि यहां तक संक्रमण कैसे पहुंचा। जिला प्रशासन उसका कारण तलाशने में जुटा है।
मालूम हो कि कुछ दिन पहले डुमरांव अनुमंडल कार्यालय के पास स्थित चाय दुकानदार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिले के आंकड़े पर नजर डालें तो इन दस के साथ अब तक मिले कुल रोगियों की संख्या 171 पहुंच गई है। वैसे जिले में आज कुल नौ लोग स्वस्थ भी हुए हैं। इस लिए ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 136 पहुंच गई है। साथ ही सक्रिय रोगियों की संख्या 35 पहुंच गई है।