आपसी विवाद में भाइयों ने मिलकर की बड़े भाई की हत्या
आरा : शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर नगर में आपसी विवाद को लेकर छोटे भाइयों एवं भतीजो ने मिलकर बड़े भाई की पीट पीट कर हत्या कर दी। मृतक निर्मल यादव पिता स्व रामनाथ यादव थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के रहनेवाले थे। लेकिन फिलहाल अपने परिवार के साथ शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड नम्बर एक मे मकान बनाकर रहते थे। शाहपुर थाना मृतक के शव को कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल अंत्यपरीक्षण के लिए लेकर आई।
घटना की खबर मिलते ही एसडीपीओ जगदीशपुर श्याम किशोर रंजन शाहपुर पहुंचे। ह्त्या के पीछे सम्पत्ति विवाद बताया जा रहा है। मृतक की पहचान शाहपुर थानान्तर्गत पिपरा गाँव निवासी रामनाथ यादव के 50 वर्षीय पुत्र निर्मल यादव के रूप में हुयी है।
शाहपुर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्रों से हत्या के बारे में पूछताछ की। पूछताछ के दौरान मृतक के पुत्रों ने पिता की हत्या करने का आरोप अपने चाचा व चचेरे भाइयों पर लगाया है। स्थानीय लोगों ने बताया आरोपितों ने तबतक मारपीट की जबतक निर्मल की मौत नहीं हो गई। वारदात के बाद सभी फरार हो गए। पुलिस ने इस सम्बन्ध में स्थानीय थाने में एक मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। भाइयों में बीच संपत्ति विवाद को लेकर ह्त्या होना प्रतीत होता है।
दो दोस्तों को पीटकर रेलवे ट्रैक पर फेंका, एक की मौत
आरा : शहर के पश्चिमी रेलवे गुमटी के पास दो दोस्तों को मारपीट कर ट्रैक पर फेंक दिया गया। इसमें ट्रेन की चपेट में आने से एक दोस्त की मौत हो गयी। जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है। आरा सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है। मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा गांव निवासी अंकित कुमार है। वह इंटर का छात्र था। जख्मी उसी गांव का गोलू कुमार है। घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी आरा रेल थाना पुलिस। सूचना मिलते ही जीआरपी इंचार्ज शहनवाज खान अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली।
सड़क हादसे में मुजफ्फरपुर के युवक की मौत
आरा : आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग एनएच-30 पर धनगाई थाना क्षेत्र के एचपी पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की देर रात लग्जरी वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में वाहन चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मृतक के पिता एवं दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना को लेकर लोगो में अफरा-तफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोगों द्वारा दोनो घायलो को इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल भर्ती कराया पर वहाँ डॉक्टरों ने घायलों को घम्भीर अवस्था में आरा सदर अस्पताल भेज दिया । सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया।
जानकारी के अनुसार मृतक मुजफ्फरपुर जिला के मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के सरैयागंज गोपाल जी लेन निवासी श्रवण कुमार का 21 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार है। वहीं जख्मियों में मृतक के पिता श्रवण कुमार एवं उसका दोस्त राज कुमार है।
बताया जाता है कि मृतक के पिता श्रवण कुमार बर्तन का कारोबार करते हैं। इसी सिलसिले में वे यूपी के मिर्जापुर मार्केटिंग करने गए थे। जब वे वापस अपने पुत्र के साथ एक्सयूवी गाड़ी से लौट रहे थे। इसी बीच आरा-मोहनिया मार्ग पर धनगाई एचपी पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की देर रात यह हादसा हो गया। मृतक अपने मां बाप का इकलौता चिराग था। उसके परिवार में मां पिंकी देवी एवं छोटी बहन सोनी कुमारी है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।
घर में घुस की महिला से रेप की कोशिश
आरा : शहर के धोबीघटवा मुहल्ले में एक महिला के घर में घुस रेप करने की कोशिश की गयी। बाद में केस करने जाने पर रास्ते में घेरकर मारपीट की गयी। बीच-बचाव करने पर महिला की ननद की पिटाई कर दी गयी और जेवर व पैसे छीन लिये गये। घटना करीब एक सप्ताह पहले की है।
इस संबंध में गुरुवार को पीड़िता द्वारा नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इसमें मोहल्ले के ही एक दंपती व उसके बेटे सहित पांच लोगों को आरोपित किया गया है। कहा गया है कि सात जून की रात करीब आठ बजे महिला अपने घर में बैठी थी। तभी मोहल्ले का ही एक शख्स नशे की हालत में घर में घुस गया और रेप की कोशिश करने लगा। शोर मचाने पर वह धमकी देते भाग निकला। उसके बाद जब वह केस करने थाने पर जा रही था। तभी आरोपित घर के सदस्यों के साथ घेर लिया और मारपीट करने लगा। बीच-बचाव करने पहुंची उसकी ननद की भी पिटाई कर दी और 20 हजार रुपये व सोने के जेवर छीन लिये। पुलिस मामले की जांच व आरोपितों की धरपकड़ में जुटी है।
करंट लगने से स्वर्ण व्यवसायी की मौत
आरा : जिले के बिहिया नगर के आदर्श विहार कॉलोनी में बिजली करंट की चपेट में आने से 30 वर्षीय स्वर्ण व्यवसायी की मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार मृतक आरा शहर के शिवगंज निवासी भुनेश्वर प्रसाद का पुत्र निक्की कुमार है। घटना मंगलवार की देर शाम घटी।
मृतक का बिहिया के सोनार पट्टी मुहल्ला में सोना-चांदी की दुकान है। वह बिहिया में हीं किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था। दो दिन पहले अपनी पत्नी को डुमरांव स्थित ससुराल छोड़ आया था। घटना के समय वह घर में अकेला था। व्यवसायी की मौत पर सोनार पट्टी मुहल्ले में शोक की लहर दौड़ गयी।सभी ने गुरुवार को अपनी दुकानें बंद रखी तथा शोक सभा का आयोजन कर मृतक को श्रंद्वाजलि दी गयी।
बताया जाता है कि व्यवसायी अपने कमरे का दरवाजा बंद कर सामान को एक जगह रख रहा था। इसी दौरान वह बिजली करंट की चपेट में आ गया। जब कुछ देर बाद स्थानीय लोगो को जानकारी होने पर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जय गया जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।
झपट्टा मारकर छह लाख रुपये छीने
आरा : नवादा थाना क्षेत्र अन्तर्गत धोबीघटवा मोड़ के समीप बुधवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने रिटायर्ड एफसीआइ कर्मी से झपट्टा मारकर करीब छह लाख रुपये छीन लिए।
बदमाश दो की संख्या में थे जो पल्सर बाइक पर सवार होकर आए थे। इसे लेकर भुक्तभोगी रिटायर्ड एफसीआई कर्मी ने दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है। जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों को चिह्नित करने के प्रयास में लगी हुई है। धोबीघटवा एवं बैंक के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।
शुरूआती जांच में कोढ़ा गैंग के हाथ होने की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब हो कि तीन महीने पहले बदमाशों ने उदवंतनगर थाना के तेतरियां मोड़ के पास ही झपट्टा मारकर पांच लाख रुपये छीन लिया था। लगातार यह दूसरी बड़ी वारदात है।
वहीं पुलिस की पेट्रोलिंग पर भी सवाल उठ रहे है। क्रॉस मोबाइल के जवान कुछ चिन्हित जगहों पर गस्ती करते है। पुलिस पेट्रोलिंग सही ढंग से नही होने के चलते ऐसी घटनाएं इस क्षेत्र में हरदम घटती है।
चोरी के सामान के साथ शाहरुख खान गिरफ्तार
आरा : शाहपुर थाना क्षेत्र के रानीसागर गांव से स्थानीय पुलिस ने बेहद ही फिल्मी अंदाज में चोरी के समान के साथ शाहरुख खान व अरमान खान को गिरफ्तार कर लिया है। चोरों के पास से चोरी का टीवी, मिक्सर मशीन व अन्य सामान बरामद किया गया। हालांकि चोरी के आरोपियों के पास से 25 हजार रुपये नगद की बरामदगी नही हो सकी।
शाहपुर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों शाहरुख खान व अरमान खान ने पूछताछ के क्रम में बताया कि चोरी की गई नगदी खर्च हो गया है। विदित हो कि एक माह पूर्व थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव में एक घर में चोरी हुई थी। जिसको लेकर गृहस्वामी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार छानबीन में जुटी पुलिस ने चोरी के समान के साथ शाहरुख खान व अरमान खान को फिल्मी अंदाज में धर दबोचा।
ड्राइवर ने दोस्तो के साथ मिल बनाई थी पिकअप लूट की साजिश
आरा : ड्राइवर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिकअप लूट का रच दिया साजिश। शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर-कारनामेपुर पथ पर भरौली पुल के समीप 31 मई की रात्रि को अज्ञात चोरों ने पिकअप लूट लिया। जिसको लेकर पिकअप के मालिक बिहिया थाना क्षेत्र के कटेया गांव का रहने वाला है।
लूट के दिन पिकअप के साथ उसका छोटा भाई गोलू सोनी था जिसके द्वारा शाहपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसके छानबीन के बाद पुलिस ने करीब एक सप्ताह पूर्व लूट के पिकअप को चंदवा मोड़ के समीप से बरामद किया था। काफी लोगो से पूछताछ एवं छानबीन के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा नाटकीय अंदाज ड्राइवर मुकेश प्रसाद को उसके ससुराल पटना जिले के बिहटा से गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान ड्राइवर मुकेश कुमार जो आरा के आनंद नगर का रहने वाला है उसने कुबूल किया की अपने दोस्त विष्णु कुमार जो आरा मझौवा का रहने वाला है एवं अन्य दो दोस्तों के साथ पिकअप लूट की साजिश रची थी। जिस दिन पिकअप लुट गई थी ड्राइवर और पिकअप मालिक के छोटे भाई गोलू आरा से सब्जी लेकर कारनामेपुर बाजार आए थे। वापसी के दौरान शाहपुर-कारनामेपुर पथ पर भरौली पुल के समीप पिकअप लूट ली गई। हालांकि मालिक के छोटे भाई को भी यह महसूस नहीं हुआ कि ड्राइवर की मिलीभगत से पिकअप लूटी गई है।
एसपी ने ड्यूटी से गायब सिपाही को किया सस्पेंड
आरा : नवादा थाना के वितंतु कक्ष से गायब सिपाही को एसपी ने सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर कर दिया। एसपी सुशील कुमार ने बताया कि सोमवार की रात साढ़े ग्यारह बजे सहायक अवर निरीक्षक कृष्ण कुमार को नवादा थाना के यातायात वितंतु कक्ष की जांच करने भेजा गया।
जहां ओ डी डयूटी पर तैनात सहायक अवर निरीक्षक कटिया मुर्मू से पूछताछ की गई। तो बताया कि सिपाही मन्नू कुमार वितंतु कक्ष बन्द कर चला गया। जिसे लेकर इसकी रिपोर्ट मुझको दी गई। जिसमें कार्य में लापरवाही कर्तव्यहीनता व संदिग्ध आचरण को देखते तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन क्लोज कर दिया गया है।
वहीं नवादा थाना के बारे में कुछ लोगो ने बताया कि इस थाने में आम लोगो से अभद्र व्यवहार किया जाता है । किसी काम से लोग थाने में जाते है और थाने परिषर में खड़े रहते है तो अभद्र बाते बोल कर थाने से बाहर निकाल दिया जाता है। जबकि पहले कभी इस थाने में ऐसा नहीं होता था।
आपको बता दे कि पब्लिक से बदसलूकी करना एक थाना प्रभारी सहित तीन पुलिस अफसरों को महंगा पड़ गया। इस मामले में तीनों अफसरों पर गाज गिरी है। शिकायत मिलने पर एसपी सुशील कुमार ने दो को सस्पेंड और एक को लाइन हाजिर कर दिया है। जिन अफसरों पर गाज गिरी है, उनमें कोईलवर के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भाष्कर, जगदीशपुर थाने के दारोगा सदानंद पांडेय और नवादा थाना के जमादार अशोक कुमार सिंह शामिल हैं।
भाजपा नेता के गाल पर थानाप्रभारी ने जड़ा थप्पड़
आरा : थाने में गए एक भाजपा नेता हरेराम चन्द्रवंशी के गाल में प्रभारी थानेदार ने थप्पड़ जड़ दिए। वाक्या भोजपुर जिले के कोईलवर थाना का है। इसे लेकर भाजपा का एक शिष्टमंडल बुधवार को भोजपुर एसपी से मिला। जिसके बाद एसपी सुशील कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रभारी थानेदार प्रदीप भास्कर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।
बताया जा रहा है कि भाजपा के अति पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरेराम चन्द्रवंशी अपने किसी परिचित के साथ केस के सिलसिले में मंगलवार को कोईलवर थाना प्रभारी से मिलने गए हुए थे। आरोप है कि थाने में जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष आग बबूला होकर गाली-गलौज करने लगे। नेतागिरी उतारने का धमकी देने लगे। इस दौरान विरोध करने पर भाजपा नेता को गाल पर चार-पांच थप्पड़ जड़ते हुए थाना से बाहर निकाल दिया गया।
इस मामले को लेकर भाजपा जिला कमेटी का एक शिष्टमंडल बुधवार को भोजपुर एसपी सुशील कुमार से मिला। साथ ही थानाध्यक्ष द्वारा भाजपा नेता के साथ किए गए दुर्व्यवहार के बारे में जानकारी दी। इस दौरान अकारण भाजपा नेता के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार किए जाने के आरोप में एसपी ने प्रभारी थानाध्यक्ष को तत्काल निलंबित कर दिया।
शराब के लिए छापेमारी करने गई पुलिस टीम को खदेड़ा
आरा : अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के खननी कला महादलित टोला में बुधवार की शाम शराब के लिए छापामारी करने गई अगिआंव बाजार की पुलिस टीम पर हमला कर शराब के धंधेबाजों द्वारा पुलिस टीम को खदेड़ दिए जाने की खबर है।
जानकारी के अनुसार खननी कला महादलित टोला में छापामारी करने पहुंची पुलिस टीम को देखते ही वहां मौजूद काफी संख्या में लोगों ने पुलिस टीम पर हमला करते हुए। पथराव शुरू कर दिया। हालाकि पुलिस ने पथराव की घटना से इनकार किया है। खननी कला में विरोध के बाद पुलिस टीम वापस लौटने पर मजबूर हो गई।
इधर इस बावत अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष फुरकान अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद जब बुधवार की शाम पुलिस टीम खननी कला महादलित टोला में छापामारी के लिए पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने रास्ते के किनारे आहर में लगे जलकुंभी और कीचड़ निकालकर पुलिस टीम पर फेकने लगे। शाम के समय अंधेरा होने और पुलिस टीम का विरोध कर रहे लोगों की संख्या अधिक होने के कारण पुलिस टीम वापस लौट आयी। थानाध्यक्ष के अनुसार इस मामले में जल्द करवाई की जाएगी।
आरा में दुकान खाली कराने को लेकर फायरिंग, प्राथमिकी
आरा : शहर के नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग में दुकान खाली कराने को लेकर फायरिंग किये जाने की घटना सामने आयी है। इसे लेकर दुकान मालिक मंटू कुमार पांडेय ने नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
कहा गया है कि मौलाबाग में उनका पिता के नाम से मकान है। उसमें वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। मकान के दो साइड में कुछ दुकान भी है। एक दुकान खुद उनकी है। रात करीब आठ बजे वह अपनी दुकान पर थे। तभी मुंह पर मास्क लगाये दो लोग पहुंचे और एक दुकान पर एक पर्ची रख दी। उस पर दुकान खाली करने की बात लिखी गयी थी। दुकान खाली नहीं करने पर एक माह के अंदर मर्डर करने की धमकी भी दी गयी।
इस दौरान एक युवक द्वारा दूसरी बंद दुकान के शटर पर गोली चला दी गयी। इससे शटर में छेद हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों भाग गये। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और मामले की छानबीन की। पुलिस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर रही है।