चुनावी साल में राजधानी को डूबने से बचाने के लिए केंद्रीय मंत्री के आवास पर हुई बैठक
पटना: राजधानी पटना को जलजमाव से बचाने के लिए इसबार सरकार के साथ-साथ जनप्रतिनिधि से सचेत हो गए हैं। इसको लेकर आज पटना साहिब के सांसद व भारत सरकार में मंत्री रविशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई थी।
बैठक की जानकारी देते हुए रविशंकर प्रसाद ने बताया कि इस बार बरसात के दिनों में राजधानी में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए आज पटना में नगर के सभी विधायक इनमें से अरुण सिन्हा, नितिन नवीन और संजीव चौरसिया तथा पटना नगर निगम के आयुक्त और बुडको के प्रबंधक निदेशक के साथ पटना महानगर के नालों की सफाई की समीक्षा की और निर्देश दिया। उन्होनें कहा कि सभी नालों की सफाई और पम्प आदि को चालू करने का कार्य जल्दी पूरा किया जाये। ताकि इसबार पटनावासियों को किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो।
विदित हो कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जलजमाव न हो इसको लेकर सख्त निर्देश दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जलजमाव के कारण हुई परेशानी को देखते हुए नगर विकास विभाग इस वर्ष विशेष तैयारी रखें और पूरी सतर्कता बरते। जलजमाव से निपटने के लिए नगर विकास विभाग सभी नगर निकायों को पर्याप्त धन आवंटन करे। साथ ही सरकार ने यह भी कहा कि जलजमाव से निपटने के लिए संसाधनों की कमी नहीं होनी चाहिए। जरूरत पड़ने पर निजी कंपनियों से भी सहयोग लिया जा सकता है।
मालूम हो कि बीते वर्ष बारिश के कारण राजधानी का अधिकांश इलाका डूब गया था। जिसके कारण आम जन जीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया था। राजेन्द्र नगर में भारी जलजमाव के कारण नाव चलाना पड़ गया था। पटना जंक्शन पर पानी भर जाने के कारण रेलवे यात्रियों को काफी परेशानी हुई थी। साथ ही राजधानी में जलजमाव के कारण करोड़ों का नुकसान भी हुआ था।
चुनावी वर्ष में न ही सरकार और न ही जनप्रतिनिधि कोई जोखिम उठाना चाहते हैं। लापरवाही बरतने पर पटनावासी नाराज भी हो सकते हैं। लेकिन, ऐसी नौबत नहीं आए इसको लेकर सभी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं।