18 जून : सिवान की मुख्य ख़बरें

0
30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें

टिक-टॉक वीडियो बनाए गए युवक की पोखर में डूबने से हुई मौत

  • घबराए अन्य दो मित्र सड़क दुर्घटना में हुए घायल

सिवान : टिक-टॉक वीडियो बनाने के लिये चैनपुर थाने के प्रशिद्ध शिवमंदिर महेंदार पोखरा में स्नान करने गए तीन मित्रों में एक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोखरा से बरामद कर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। मृत युवक की पहचान गौरव कुमार के रूप में हुई है। जो सूरज तिवारी का पुत्र बताया जा रहा है, जो मुफस्सिल थाने के बतरौली गावँ का निवासी बताया जाता है। वहीं उसके साथ गये उसके मित्र मीत कुमार एवम प्रीत कुमार दोस्त के डूबने से घबरा कर वहाँ से भाग कर सीवान आ रहे थे कि रास्ते मे स्कूटर से दुर्घटना ग्रस्त हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वे बेहोशी की हालत में इलाजरत हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ये तीनो मित्र मंगलवार के अपराह्न बिना किसी को घर में बताए एकही स्कूटर पर सवार होकर महेंदार मंदिर स्थित पोखरा में स्नान करने एवम टिक टॉक वीडियो बनाने गए थे। जहाँ वे सभी पोखरे के दूसरे सुनसान जगह पर स्नान करने के लिए पोखरा में उतरे तथा दूसरा साथी बाहर रहकर वीडियो बना रहा था। डूबने की सूचना मृतक के मित्रों ने दी जिसके बाद पुलिस ने युवक के चप्पल पोखरा के किनारे से वरामद की है।

swatva

डॉ विजय कुमार पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here