Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

भारत-चीन विवाद को लेकर 19 जून को सर्वदलीय बैठक करेंगे पीएम मोदी

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा क्षेत्र में उत्पन्न मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए 19 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में स्थिति पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष इस वर्चुअल बैठक में शामिल होंगे।

विदित हो कि पूर्वी लद्दाख में भारत व चीनी सेना के जवानों के बीच बीती रात झड़प हुई थी। जिसमें भारत के 20 जवानों की जान चली गई थी। वहीं इस झड़प में 43 चीनी सैनिक मारे जाने या गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।

मालूम हो कि घटना की पुष्टि होने के बाद मंगलवार देर रात तक एक बैठक हुई थी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेशमंत्री एस. जयशंकर, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और थलसेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे शामिल थे।