Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज शिक्षा

कालेज आफ कामर्स पटना द्वारा शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पटना : कालेज आफ कामर्स आर्ट्स एण्ड साइंस पटना में आईआईटी मुम्बई के सहयोग से सोमवार को एक सप्ताह के फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रिंसिपल प्रो. तपन कुमार शान्डिल्य ने किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के समय में हर शिक्षक को कम्प्यूटर तकनीक से अवगत होना आवश्यक है और यह प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम की संयोजक प्रो. बिन्दु सिंह ने एक सप्ताह के फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम के दौरान शिक्षकों को लिबरे आफिस इम्प्रेस के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा।
उद्धाटन कार्यक्रम मे प्रो अनीता सागर, आईक्यूएसी के संयोजक प्रो. संतोष कुमार ने भी विचार व्यक्त किए। एक सप्ताह के इस फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम में विभिन्न विश्वविद्यालयों के लगभग दो सौ से अधिक शिक्षक भाग ले रहे हैं।