मानसून की पहली बारिश के साथ ही पटना में फिर नालों की सफाई पर बैठकों का दौर शुरू हो गया। पटना नगर निगम तथा बुडको की आपसी खींचतान के कारण कई योजनाएं अभी तक पूरी नहीं हो पायीं। हालांकि विभागों ने घोषणा की थी कि 21 जून के पहले योजनाएं पूरी तो कर ही लीं जाएंगी, नालों की उड़ाही भी हो जाएगी।
100 प्रतिशत वर्षा की उम्मीद जतायी विभाग ने
इस साल मॅानसून के समय पर आने की उम्मीद मौसम विभाग ने जतायी है। मतलब, बरसात समय पर शुरू हो जाएगी। बरसात के आते पटना की नालियां फिर उसी तरह उफन सकती हैं,जैसे पिछले साल। कारण- अभी तक नालियों की सफाई नहीं हो सकी है। हालांकि बुडको के अधिकारियों ने बताया कि पटना की सभी नालियों में उड़ाही का कार्य शुरू हो चुका है। ससमय कार्यों को अंजाम दे दिया जाएगा।
आनन्दपुरी नाले की अभी तक नहीं उड़ाही
दूसरी ओर सूत्रों ने बताया कि कई नालियों की सफाई अभी शुरू तक नहीं की गयी है। मजदूरों की कमी की वजह से भी कार्य प्रभावित रहे हैं। बादशाही नाले की सफाई एक चैलेंज है। उसी तरह आनन्दपुरी का विशाल नाला अभी तक साफ नहीं हो सका है। उसी नाले में एक किशोरवय दो वर्षों पूर्व गिर गया था। उसमें एक डम्मी भी डाल कर देख गया। एनडीआरएफ की टीम भी लगायी गयी थी। पर, शव नहीं मिल सका था।
उक्त नाले की सफाई में हाथ तो लगा दिया गया, पर जून मध्य के गुजरने तक 25 प्रतिशत भी नाले की उड़ाही नहीं हो सकी। बादशाही नाले की भी वहीं हालत है। उधर, आशियाना नगर की नालियां भी अभी तक साफ नहीं हो सकी है।