अनियंत्री बाइक गिरी पुल के नीचे एक की मौत,दूसरा घायल
आरा : आरा-सासाराम मार्ग पर भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी बाजार के समीप रविवार की रात एक बाइक पुल के नीचे गिर गयी। इसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया। जख्मी को इलाज के लिये आरा सदर अस्पताल लाया गया है। उसकी स्थिति काफी नाजुक बनी है। मृत युवक व जख्मी रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र के डेढ़गांव के रहने वाले हैं।
चरपोखरी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि डेढ़गांव निवासी चंदन कुमार व शुभम कुमार रात में बाइक से आरा की ओर से अपने गाँव जा रहे थे। रफ्तार काफी तेज होने के कारण सहिला पुल पर बाइक अनियंत्रित होकर करीब 25 फूट नीचे गिर पड़ी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया। दोनों को गड़हनी पीएचसी में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आरा सदर अस्पताल भेज दिया | आरा सदर अस्पताल लाने के क्रम में इलाज के एंबुलेंस द्वारा सदर अस्पताल लाया जा रहा था। इसी बीच शुभम कुमार की मौत हो गयी | पुलिस ने मृतक का अंत्यपरीक्षण आरा सदर अस्पताल आज सुबह में करवाया |समें एक युवक की रास्ते में ही मौत हो गई।
विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत
आरा : पति की प्रताड़ना से तंग एक विवाहिता ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली।घटना बिहिया थाना क्षेत्र के बारा गांव स्थित मनभरना प्लस टू स्कूल के समीप सोमवार की सुबह घटी। मृतका सुमन देवी बारा खरौनी निवास लोकनाथ राम की पत्नी थी।मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और उसका आरा सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण करवाया |
शव उठाने और मामले की प्राथमिक जानकारी प्राप्त करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा क्योंकि ग्रामीण कुछ भी बताने से परहेज़ कर रहे थे हालाँकि पुलिस ने मृतका के पति लोकनाथ राम को गिरफ्तार कर लिया है।
बिहिया थानाध्यक्ष ने मृतका को विषैला पदार्थ खाने की संभावना जताते हुए बताया कि महिला ने लव मैरेज से शादी की थी जिससे उसके दो बच्चे भी हैं. उक्त महिला रविवार को हीं अपने ससुराल आयी हुई थी जहां पति-पत्नी में उसी दिन शाम को काफी झगड़ा हुआ था जिसके बाद महिला अपने बच्चों के साथ स्कूल के समीप आकर बैठ गयी और विषैला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गयी।
स्थानीय लोगो के अनुसार महिला बच्चों को लेकर बिहिया गयी थी जहां से लौटने के बाद स्कूल के समीप बैठ गयी।इसी दौरान वो बेहोश हुई।स्थानीय लोग जुटे तथा हाथ पैर दबाना शुरू किया।इसी क्रम में उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद परिजन शव को छोड़ बच्चों को लेकर मौके से हट गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
टीवी पर विज्ञापन देखे पैसा कमाए का प्रलोभन देकर पैसा लेकर चंपत हुई कंपनी
आरा : एक माह में कम से कम 22 दिन टीवी चलाने और प्रतिदिन 4 घंटे सेट चलाकर विज्ञापन देखने पर प्रतिमाह 5000 रुपया ग्राहकों को भुगतान की दावा करने वाली कंपनी डोरोटाईजर्स मीडिया लिमिटेड (कैची पिक्सल) नें पीरो और बिहिया में सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए ठग लिए। लॉकडाउन के दौरान जब लोगों के खाते में रुपए नहीं पहुंचे, तो लोगों को कंपनी के भागने का पता चला।
इस संबंध में स्थानीय फ्रेन्चाइजी जमुआंव गांव निवासी कामेश्वर राय के पुत्र राहुल कुमार व अपने साथियों मिल्की गांव निवासी सज्जाद खां के पुत्र एजाज अहमद, गांधी चौक निवासी स्व श्यामानंद पाण्डेय के पुत्र चन्द्रभूषण पाण्डेय उर्फ चिंटू पाण्डेय के साथ थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है।
बिहिया के फ्रेन्चाइजी और कांग्रेस के पीरो प्रखंड अध्यक्ष भागलपुर गांव निवासी मंसूर कुरैशी के पुत्र अब्दुल सलाम कुरैशी तथा पीरो गांधी चैक निवासी मोहम्मद अब्दुला के पुत्र अजमेर खान ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है। हालांकि, अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। हालाँकि पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है |
कंपनी का पंजीकृत कार्यालय 704 सिग्नेचर एसजी हाईवें, मकरबा, अहमदाबाद है। जिसने लोगों से टीवी सेट खरीदने के एवज में जगह-जगह बहाल फ्रेन्चाइजी के माध्यम से 45000, 51000, 79000, 81000, 83000 रुपए की वसूली किया। यह शर्त थी कि टीवी पर चल रहे विज्ञापन को प्रतिदिन चार घंटे और महीना में 22 दिन अवश्य देखना है। इसके एवज में ग्राहकों को प्रतिमाह 5000 रुपए का भुगतान किया जाना था। स्थानीय युवकों ने कंपनी के लुभावने वादों को देखकर इस कंपनी से जुड़कर लोगों को टीवी सेट बिक्री किया। आकर्षित होकर क्षेत्र में 272 लोगों ने टीवी सेट की खरीदारी की। अन्य छोटे-छोटे दुकानदारों ने भी सेट खरीदा, जिसका आंकड़ा नहीं मिल पाया है।
कई लोगों ने टीवी सेट खरीदकर इसे रोजगार का जरिया बना लिया था। किसी ने दो सेट खरीदा था, तो किसी ने चार सेट खरीदकर प्रतिमाह 20000 रुपया आने की सोच पाल रखी थी। कंपनी द्वारा धोखा दिए जाने के बाद लोग ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
क्वारंटाइन केंद्र पर शिक्षक के साथ मारपीट के मामले में एक गिरफ्तार
आरा : गड़हनी थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय सिकरिया कोरोनटाइन सेंटर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक से मारपीट में केस संख्या 74/20 के तहत एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं। बता दें कि बीते 20 मई को मध्य विद्यालय सिकरिया कोरोनटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों को खान-पान व्यवस्था को ले स्थानीय प्रखंड के बीडीओ-सीईओ के सामने प्रभारी प्रधानाध्यापक से मजदूरों ने जमकर मारपीट की थी जिसमे हेडमास्टर निर्मल कुमार के ब्यान पर स्थानीय थाना में पांच नामजद एवं दस अज्ञात मजदूरों पर एक लिखित आवेदन दे कर उचित करवाई का गुहार लगाईं गयी थी । थानाध्यक्ष साजिद हुसैन ने बताया कि मामले को छानबीन कर केस दर्ज किया गया था।जिसमे संजय यादव को उसके घर सिकरिया से सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं।
कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित
आरा : आरा सदर अस्पताल के प्रांगण में रोटरी क्लब ऑफ आरा सेंट्रल व इनरव्हील आरण्य आरा के संयुक्त बैनर तले कोरोना योद्धाओं के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता इनरव्हील आरण्य की अध्यक्षा पुनीता सिंह की तथा डॉ कृष्णानंद सिन्हा ने मंच संचालन किया । इस अवसर पर आरा सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ सतीश कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे।
पुनीता सिंह ने कहा कि लॉकडाउन वन से लेकर (Covid-19-5th) अब तक अस्पताल में जिन परम वीरों ने खुद को खतरे में डालकर इस वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के खिलाफ जंग जारी रखा, हर तरफ से समाज को जागरुक व गैर जागरूक लोगों को तहे दिल से सहयोग और सेवा पहुंचाया है। अपने परिवार की फिक्र ना करते हुए मंच पर उतरे रहे दिन दोपहर रात तक मन में सिर्फ यह विचार रखा कि यहां लोग अपने हैं और फिर यह देश तो अपना ही है लॉक डाउन और महामारी का भयावह समय जब लोग घरों में डरे सिमटे बैठे थे उस वक्त इन लोगों ने अपने पद और कर्म भूमि की गरिमा पर कभी आंच नहीं आने दिया l आरा की भूमि ऐसे ऐसे शूरवीरों से भरी पड़ी है l
जिनमें सदर अस्पताल के ऑफिसर्स, कर्मचारी, नर्सेज, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मचारी सब शामिल है l सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ सतीश कुमार सिन्हा को प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र व चिकित्सा पदाधिकारी के एन सिन्हा को सम्मानित किया गया l साथ ही सदर अस्पताल के सारे डॉक्टर ,मनोज कुमार मैनेजर को फूल माला व प्रशस्ति पत्र दिया गया l
डॉ प्रतीक, डॉ नरेश कुमार , डॉ विकास सिंह, डॉ प्रभास प्रकाश, डॉ मंडल, डॉ विजय मिश्र, जी एन एम गुड़िया कुमारी, रीना, संयुक्ता, रेखा वरिष्ठ सहायक अजय कुमार सिन्हा, डाटा ऑपरेटर, एंबुलेंस ड्राईवर पिंटू ,संतोष कुमार, धनजी सिंह, स्वाब कलेक्टर प्रमोद कुमार, अरविंद कुमार ,सोनू कुमार ,प्रेस प्रतिनिधि स्टेट ब्यूरो चीफ आर एन आई न्यूज़ एजेंसी सह सचिव लोक जागृति आरा डॉ राजीव नयन अग्रवाल, गौतम डी एन टीवी, राकेश सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक भास्कर, पत्रकार समीर, संजय श्रीवास्तव, जिओ टीवी तारकेश्वर प्रसाद, , सचिव दिशा एक प्रयास, डॉ सुनीता सिंह, पारी एवं अन्य शामिल रहे।
सतीश कुमार सिन्हा ने कोविड-19 पर लोगों की व्यथा को उजागर करते हुए एक कविता प्रस्तुत की।
हमें डर पर विजय पाना है
सहमी सहमी से यह धरा, सहमा सहमा अस्मा है।
आज सहमा सहमा हर एक इंसान है।
जीवन का मोह हमें भयभीत बना रहा है।
कोरोना से ज्यादा, कोरोना का भय हमे हरा रहा है,
कोरोना से ज्यादा, कोरोना का डर हमे खा रहा है।
सिपाही अगर दुश्मन के पहले, दुश्मन के नाम के डर से घुटने टेक दे।
जब तक इस डर को अपने हृदय से निकाल कर न फेक दे, तब तक जितना मुश्किल है, तब तक जीना मुश्किल है।।
हमारी कमजोरी हमे भयभीत बनाती है। हम भयभीत हैं इस जीवन की मोह से, हमे डर पर विजय पाना हैं।।
शत्रु अदृश्य है बलवान है और उसका वार सटीक है, तो हम भी सावधान और निर्भीक है।
यही सावधानी और निर्भीकता हमे विजय दिलाएगी, आज नही तो कल कोरोना को मार भगाएगी।।
हमारे बीच कई योद्धा हैं जो कोरोना को ललकारा है और उसे पछाड़ा हैं।
आओ अदम्य इच्छा शक्ति और जज्बे को सलाम करें।
उनका संघर्ष उनकी बहादुरी, जो छुपी है लोगो से उसे आम करे, सरेआम करे।।
हथियार बंद बालू माफियों ने की ताबड़तोड़ फायरिग
आरा : कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर-पचरुखियां कला बांध के समीप रविवार की शाम हथियार बंद बालू माफियाओं ने ताबड़तोड़ दर्जनों राउंड फायरिग की। हालांकि, फायरिग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस दौरान ईट-पत्थर भी चले। मुखिया के परिजनों के साथ मारपीट भी की गई । जिससे खलबली मच गई। हमले में मुखिया अर्जुन सिंह के भाई एएसआई वीरेंद्र सिंह ,सुभाष सिंह ,घनु, विजय कुमार सिंह को चोटें आई है। रात आठ बजे पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही थी। घटना के मूल में ईंट भट्ठा से होकर ट्रैक्टर गुजरने को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है। इसे लेकर दो गुटों में तनाव गहराया गया है।
बताया जा रहा कि राजापुर मुखिया के ईंट भट्ठा होकर ही सारे ट्रैक्टर आरा-छपरा फोरलेन पर आ रहे थे। ईंट भट्ठे पर रखे गए मिट्टी के स्टॉक बर्बाद होने की बात पर मुखिया के परिजनों ने ट्रैक्टर चालकों को जाने से रोक दिया। इसकी सूचना मिलते ही बालू माफिया लाव- लश्कर के साथ ईंट भट्ठा पर पहुंच गए। मुखिया के परिजनों पर हमला कर दिया।दहशत फैलाने को लेकर बालू माफियाओं द्वारा दर्जनों राउंड फायरिग भी की गई। हालांकि ,कोई हताहत नही हुआ। जबकि मारपीट में मुखिया पक्ष के आधा दर्जन किसान गंभीर जख्मी हो गए। बाद में सूचना मिलने पर कोईलवार थाना प्रभारी प्रदीप भास्कर सशस्त्र बल के साथ वहां पहुंच गए।
ग्रामीणों ने बताया कि राजापुर-पचरुखियां सोन नदी के दियारे में रैयती किसानों के जमीन में जबरन बालू माफियाओं द्वारा अवैध खनन किया जाता रहा है। किसानों की खेती योग्य जमीन नष्ट करते हुए हजारों वाहन बेखौफ पार करते रहे है। जिसकी जानकारी गांववालों ने कई बार प्रशासन को दी है, पर स्थानीय पुलिस व प्रशासन इसपर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।लगातार बढ़ते मनोबल के चलते यह घटना घटी। जिसे लेकर बालू माफिया गिरोहों ने मुखिया के परिजनों पर हमला कर दिया।
गांव के कुछ किसानों को घर तक खदेड़ डाला। बाद में बौखलाए ग्रामीणों ने बालू से जुड़े धंधेबाजों को खदेड़ दिया।इस घटना की खबर मिलते ही कोईलवर इंस्पेक्टर नंद किशोर प्रसाद,थानाध्यक्ष पी के भास्कर, विजय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। देर रात तक छापेमारी करते रहे।
पति को छोड़ देवर संग भागी महिला
आरा : कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के नरगदा गांव से एक विवाहिता को उसकी नवजात पुत्री के साथ बहला फुसलाकर भगाने का मामला प्रकाश में आया है। भगाने का आरोप महिला के चचेरे देवर पर लगाया गया है। घटना को लेकर महिला के पति ने स्थानीय थाना में चचेरे भाई के विरुद्ध सोमवार को नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर महिला व उसकी एक वर्ष की पुत्री के साथ सकुशल बरामदगी के लिए छानबीन शुरू कर दी है। कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के नरगदा गांव निवासी रामा शंकर साह के पुत्र गौतम कुमार साह ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि पार्वती देवी (22 वर्ष) से वर्ष 2018 में हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार शादी हुई थी। जिसके एक वर्ष बाद संतान के रूप में एक पुत्री की प्राप्ति हुई थी।
इधर विगत 10 जून को महिला अपनी पुत्री एवं घर में रखे सोने चांदी के आभूषणों को लेकर फरार हो गई। थानाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय के अनुसार यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। पुलिस फरार विवाहिता की बरामदगी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है।