कृषकों के उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्ध : डॉ प्रेम
- कृषि मंत्री ने की अधिकारियों के साथ बैठक
नवादा : बिहार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि कृषकों के उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। जिसके लिए उन्हें हर संभव सरकारी मदद दी जाएगी। वे रविवार को नवादा परिसदन में कृषि पदाधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे ।
कृषि मंत्री डॉ प्रेम सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर कोरोना ने देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है । लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष तौर पर कृषक समाज के बंधुओं के लिए बड़े पैकेज दी है ।जिसके साथ ही बिहार सरकार भी कृषि के उत्थान के लिए काम कर रही है ।उन्होंने कहा कि कृषि अधिकारियों से किसानों की हर समस्या दूर करने जैसे मुद्दे पर भी बात कर रहा था ।उन्होंने नगदी फसल पर बल देते हुए कहा कि अब किसान ज्यादा से ज्यादा नगदी फसल की खेती करेंगे ।इस कारण उन्हें उद्योगों जैसा ही लाभ मिलेगा ।
उन्होंने कहा कि कृषि को मजबूत बनाकर ही देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया जा सकता है ।निश्चित तौर पर मोदी सरकार हर कीमत पर देश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कई योजनाओं पर काम कर रही है ।जिसका अनुशरण हर कीमत पर बिहार सरकार भी करेगी ।उन्होंने कहा कि किसानों को अनुदानित दर पर यंत्र भी दिए गए। उन्हें खाद बीज भी मिले ।जिससे वे अपना विकास कर पाएंगे ।उन्होंने कहा कि प्रखंड के ओहारी गांव में बालिका से सामूहिक हुआ। यह सामूहिक बलात्कार की घटना अति निंदनीय है।उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को बलात्कारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में अति पिछड़ों का उत्पीड़न बिल्कुल गलत है ।इसके विरोध में मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे ।
इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, वार्ड सदस्य मनोज चंद्रवंशी ,सुरेश सिंह ,मोहन सिंह आदि उपस्थित थे ।प्रेम कुमार ने निश्चित तौर पर किसानों को हर संभव मदद की बात दोहराई।
घर के पास खड़ी ट्रैक्टर को चोरों ने उड़ाई
नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के मोतीनगर गांव निवासी विरेंद्र सिंह के घर के समीप से 13 जून को अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर की चोरी कर ली। पीड़ित ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह खेतों में काम करने के बाद ट्रैक्टर को घर के समीप लगाकर सोने चले गये। सुबह जब उठकर घर के बाहर आया तो देखा कि ट्रैक्टर गायब हैं। उसके बाद काफी खोजवीन की लेकिन काफी कुछ पता नहीं चला। मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। प्रभारी थानाध्यक्ष सहरोज अख्तर ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक के द्वारा चोरी से संबंधित आवेदन दिया गया हैं।
नल-जल की आश लगाये बैठे दिव्यांग कपिलदेव उर्फ खड़ग सिंह
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड मुख्यालय नारदीगंज पंचायत की नारदीगंज बाजार निवासी दिव्यांग कपिलदेव सिंह उर्फ ख़ड्ग सिंह नल जल योजना की आश लगाये बैठे हुए है। योजना का लाभ लेने के लिए उनकी आंखे पथरा गयी।जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक गुहार लगाया,लेकिन स्थिति जस की तस बनी है। हालत यह है कि उनके घर में नल -जल का कन्केशन नहीं किया गया है,जिस कारण पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है।
बताया जाता है कि उनके घर में एक चापाकल है,लेकिन वह बदहाल स्थिति में है। वे दोनों पैरो से दिव्यांग हैं,जिस वजह से वह चल फिर भी नहीं सकते है,ऐसे में घर में पड़ा बदहाल चापाकल को भी चला पाना मुश्किल बना हुआ है। सरकार भी दिव्यांग व्यक्ति को कल्याणकारी योजना का लाभ देने के लिए सार्थक प्रयास कर रही है,लेकिन यह दिव्यांग एक अदद नलजल योजना का लाभ लेने के लिए टकटकी लगाये हुए है।
ऐसा अभिकर्ता की अनदेखी के कारण हो रहा है। इनके अलावा कई लाभुकों को नल जल योजना से नहीं जोड़ा गया है । यह टोला वार्ड संख्या 10में स्थित है। लाभुक कपिलदेव सिंह उर्फ खड्ग सिंह,बढ़न ठठेरा,छोटन ठठेरा,शंकर चौधरी समेत अन्य लाभुको का कहना है कि हम लोगों के घर में नल जल का कन्केशन नहीं दिया गया है, जबकि इस वार्ड के अन्य घरों में योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस वार्ड में लोक स्वास्थ्य अभियत्रण विभाग के माध्यम से नल जल योजना का कार्य किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना संचालित हो रहा है,सरकार व जिला प्रशासन का निर्देश है कि इस योजना का लाभ हर व्यक्ति को घर तक पहुंचे,कोई भी वंचित नही रह सकें। लेकिन योजना धरातल पर सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं हो पा रही है । लाभुकों ने घर में नल जल का कन्केशन देने की मांग डीएम से किया है। इस संबध में पीएचईडी जेई प्यारे लाल मंडलने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थल निरीक्षण कर शीध्र लाभुकों के घर में कन्केशन उपलब्ध कराने का आवश्वासन दिया है,ताकि पेयजल की संमस्या का समाधान हो सकें।
नल-जल योजना के अधूरे कार्यों को 25 तक पूरा करने का निर्देश
नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शनिवार को सात निश्चय योजना से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। समीक्षा के क्रम में सभी उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया ।
उन्होंने कहा कि पंचायतों में वार्ड स्तर पर पक्की गली नली योजना के सभी योजनाओं को 28 जून तक हर हाल में पूर्ण करें। नल का जल योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जिले भर में 431 योजनाएं अपूर्ण हैं। नल जल योजना के अधूरी स्कीम को 25 जून तक हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पंचायती राज पदाधिकारी प्रतिदिन सात निश्चय योजना के कार्यां को स्थल जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी स्कीम का एमभी बुक कराना सुनिश्चित करें।
समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि महादलित टोले में प्रति पंचायतों में दो सामुदायिक शौचालय बनाने का लक्ष्य दिया गया है। इस कार्य के लिए सभी जगह जमीन भी आवंटित कर दी गयी है। जून के अंत तक सामुदायिक शौचालय का निर्माण हर हाल में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रवासी श्रमिकों की कोई कमी नहीं है। इस कार्य में उन्हें लगायें। उन्होंने पीएमएवाई एवं आईएवाई कार्य प्रगति की भी समीक्षा की।
उन्होनें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ग्रामीण आवास सहायक के द्वारा आवास कार्य प्रगति की जांच कराते रहें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी बैठक कर होने वाली छोटी-मोटी लड़ाई झगड़ें को स्थानीय स्तर पर सुलझायें। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी मुखिया एवं पंचायत सचिव के माध्यम से मास्क एवं साबुन का वितरण शत् प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्वाचन कार्य की भी समीक्षा की। साथ ही नन जीविका से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष झा,उपविकास आयुक्त वैभव चौधरी, जिला जनसंपर्क अधिकारी गुप्तेश्वर प्रसाद समेत सभी बीडीओ आदि मौजूद थे ।
अब व्हाट्सएप पर भी करा सकेंगे गैस की बुकिंग
नवादा : भारत गैस अपने ग्राहकों के लिए व्हाट्सएप बुकिंग की सुविध लायी है। अब ग्राहकों को गैस बुक करने के लिए आइभीआरएस और फोन काॅल नहीं करना होगा। ग्राहक एजेंसी में निबंधित अपने मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कर गैस की तुरंत बुकिंग कर सकेंगे।
अब तक ग्राहकों को आइभीआरएस गैस बुकिंग में यह परेशानी हो रही थी कि नेटवर्क परेशानी के कारण काॅल नहीं लग पा रहा था। कभी काॅल लगा तो बुकिंग नंबर नहीं आ पा रहा था। ऐसे में ग्राहक परेशान रहते थे कि उनका गैस बुक हुआ भी या नहीं। लेकिन अब व्हाट्सएप से ग्राहकों को भारत गैस स्मार्ट लाइन नंबर 1800 22 4344 पर मैसेज लिखकर नंबर बुक कराने की सुविधा उपलब्ध है।
ग्राहकों को अपने फोन में स्मार्ट लाइन नंबर सेव करना होगा और व्हाट्सएप पर Hi या Hello लिखकर भेजना होगा। दूसरी ओर से कंर्फमेशन के लिए मैसेज आयेगा। फिर ग्राहक को गैस बुक करने के लिए 1 लिखकर सेंड करना होगा। इसके साथ हीं दूसरी ओर से बुकिंग रेफरेंस नंबर प्राप्त हो जायेगा। इसके साथ हीं कंपनी द्वारा एक लिंक भी प्राप्त होगा जिसे क्लिक कर ग्राहक गैस का पेमेंट भी कर सकते है।
माधुरी श्री भारत गैस एजेंसी, नवादा के प्रोपराइटर कौशलेन्द्र कुमार ने बताया कि कोरोना से पूरा देश जूझ रहा है और ऐसे में यह भी संभावना है कि कैश के जरिये कोरोना का संक्रमण हो सकता हैं। ऐसे में ग्राहक आॅनलाइन गैस का पेमेंट कर खुद तथा डिलीवरी ब्वाॅय को भी कोरोना संक्रमण से बचा सकते है।
श्री कुमार ने बताया कि भारत गैस एमेजाॅन, पेटीएम, भारत गैस ऐप, गूगल पे, फोन पे, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से पेमेंट ले रही है। अलग-अलग कंपनियों द्वारा कैशलेश ट्रांजेक्शन के लिए ग्राहकों के लिए आये दिन कैशबैक जैसे आॅफर भी चलायी जाती है।
माधुरी श्री एजेंसी व्हाट्सएप बुकिंग के प्रचार प्रसार के लिए अपने ग्राहकों के नंबरों पर व्हाट्सएप और एसएमएस के जरिये संदेश भेज रही है। इसके साथ हीं गैस टंकी पर भारत गैस के स्मार्ट लाइन नंबर भी चस्पा रही है ताकि ग्राहक इसका लाभ लें। भारत गैस ने एक श्लोगन दिया है ‘‘अगर कोरोना से बचना है, तो कैश भी नहीं छूना है’’।
दोहरी शतक की ओर अग्रसर नवादा, संख्या पहुंची 180
नवादा : जिले में कोरोना महामारी का रूप लेता जा रहा है । रविवार की सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार दोहरी शतक की ओर अग्रसर हो रहा है । संक्रमित की संख्या बढकर 180 पहुंच गयी है । इनमें से 118 कोरोना को हराकर घर वापस लौट चुके हैं जबकि एक युवक की मौत हो गयी है। गोविन्दपुर में दस वर्षीय बालक संक्रमित पाया गया है । सभी संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है । सभी प्रवासी हैं जो घर वापस लौट रहे हैं।
दूसरी ओर शनिवार को 28 संक्रमित के कोरोना को हराने के बाद स्वस्थ्य होने पर उन्हें घर भेजा गया है । अभी वे घर पर क्वारंटाइन रहेंगे। उन्हें शारिरीक दूरी का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं ।
सड़क दुर्घटना में 2 की मौत तीसरे की हालत गंभीर
- प्रिंस की आज होने वाली थी शादी, घर में मचा कोहराम
नवादा : जिले में रफ्तार की कहर ने दो युवकों की जान ले ली जबकि तीसरा पटना में जीवन मौत से जूझ रहा है। बाइक और ट्रैक्टर की सीधी टक्कर में बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई जबकि एक जख्मी पटना में जीवन मौत से जूझ रहा है । मामला रूपौ थाना क्षेत्र का बताया गया है। जानकारी के मुताबिक मृतक प्रिंस कुमार फरहेदा गांव निवासी परमानन्द सिंह का पुत्र बताया जा रहा है। प्रिंस की मौत घटनास्थल पर हो गई। मृतक प्रिंस की आज शादी होने वाली थी।
बताया जाता है कि शनिवार को प्रिंस दोस्त के साथ शादी का सामान खरीदने निकला था उसी दौरान रुपौ बाजार के आगे बालू लोड कर कौआकोल जा रहे ट्रैक्टर से उसकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया। बाइक पर सवार प्रिंस की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक रूपौ निवासी घायल छोटू की मौत सदर अस्पताल में हो गई,वहीं घायल तीसरा युवक रूपौ गांव निवासी उत्तम कुमार को पटना स्थानांतरित किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही रूपौ के प्रभारी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार घटना स्थल पर पहुंच घायलों को नवादा भेजा जबकि ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया मृतक छोटू भाजपा पूर्वी के प्रखण्ड अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह का परिवार है।
सङक निर्माण को ले बिहार- झारखंड के दो गांवों के लोग भिड़े
- मौके पर पुलिस कर रही कैम्प
नवादा : जिले के बिहार-झारखंड की सीमा पर बसे गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बाराटांङ व झारखंड राज्य सतगांवा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव कटैया के ग्रामीणों के बीच हुई झड़प दोनों पक्षों की ओर से जमकर रोङेबाजी हुई । इस क्रम में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है । घटना का कारण श्रमदान से पथ की मरम्मति बताया गया है । सूचना के आलोक में दोनों थाना की पुलिस कैम्प कर रही है ।
बताया जाता है कि झारखंड राज्य के कटैया गांव के ग्रामीण पूर्व से बने दर्शन- कटैया कच्ची सङक पर श्रमदान से मोरम डालने का कार्य कर रहे थे। दूसरी ओर गोविन्दपुर पंचायत के वार्ड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति द्वारा बाराटांङ गांव में नाली का निर्माण कराया जा रहा था जो उक्त पथ के लिए नुकसानदेह हो सकता था । इसी रोकने के प्रयास में दोनों गांव के लोग आपस में भीङ गये तथा रोङेबाजी आरंभ गई।
सूचना के आलोक में दोनों थाना की पुलिस पहुंच कर शांति बनाए रखने के प्रयास में जुट गयी है। गोविन्दपुर थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाने बूझाने का काम किया जा रहा है । समस्या का समाधान कराया जायेगा। फिलहाल दोनों थाना की पुलिस कैम्प कर रही है ।
पोखर खुदाई पुनः प्रारम्भ होने से किसानों में खुशी
नवादा : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव स्थित पोखर की खुदाई में संवेदक द्वारा जमकर लापरवाही बरती गई थी । जिसे स्थानीय ग्रामीणों व किसानों द्वारा सोशल मीडिया पर डालकर कार्रवाई की मांग कर रहे थे । महज खानापूर्ति कर सरकारी राशि डकारने में लगे संवेदक के रवैये से क्षुब्ध ग्रामीणों ने लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों से समस्या का समाधान कराने की गुहार लगाई थी।
खबर पर संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेन्द्र कुमार ने कार्यस्थल का मुआयना कर खुदाई कार्य में व्याप्त अनियमितता का जायजा लिया था । मौके पर ग्रामीण किसानों ने अधिकारियों को बताया कि संवेदक ने पोखर की पर्याप्त खुदाई कराने के बजाय भिंड पर मिट्टी डालकर ऊँचा करवा दिया है । ऐसे में पोखर के जल संग्रहण क्षेत्र का लेवल खेतों के बराबर ही है । खेत के बराबर लेवल रहने से पोखर में बरसात का पानी जमा रहने का सवाल ही पैदा नही होता । प्राक्कलन के अनुरूप खुदाई कराये बगैर उक्त विकास कार्य महत्वहीन है ।
कार्यपालक अभियंता ने मौके पर मौजूद संवेदक को खरी खोटी सुनाते हुए अविलंब प्राक्कलन के अनुरूप खुदाई कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया । रविवार को निर्देश पर अमल करते हुए अर्थमूवर मशीन से पोखर की खुदाई प्रारम्भ कर दिया गया । जिससे ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है । किसान चंद्रमौलि सिंह , बाँके सिंह , संदीप कुमार , उपेंद्र सिंह आदि ने बताया कि पोखर की ठीक से उड़ाही हो जाने से विपरीत मौसम में पटवन की समस्या से निजात मिल जायगी ।
चोरों ने सोलर चालित पशुनाद का स्टार्टर उड़ाया
- दो सोलर प्लेट को भी किया क्षतिग्रस्त
नवादा : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के शाहपुर चौक पर पशुओं के पानी पीने के लिये बनाये गए सोलर चालित पशुनाद पर उचक्कों की वक्रदृष्टि हो गयी है । लिहाज़ा तपती गर्मी में बेजुबान मबेशी प्यास से तड़पने को मजबूर हैं ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि चार महीने पूर्व मबेशी हाट से पूरब स्टेट हाईवे के किनारे विभागीय योजना के तहत उक्त पशुनाद का निर्माण किया गया था । जिससे हाट में आनेवाले मबेशियों के अलावा स्थानीय पालतू जानवर और आवारा पशुओं की प्यास बुझती थी । चंद रुपयों के लालच में अज्ञात चोरों ने पंप में लगा स्टार्टर चुरा लिया । चोरों ने संभवतः सोलर पैनल खोलने का भी प्रयास किया । मगर असफल रहने पर दो सोलर प्लेट को ईंट पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया । जिससे फिलहाल पशुनाद में लगा पंप बन्द पड़ा है ।
लिहाज़ा पानी की तलाश में यहां पहुँचे दर्जनों मबेशी पशुनाद में मुँह रगड़कर वापस प्यासे लौट जाते हैं। यहां बता दें कि उक्त पशुनाद शाहपुर ओपी से महज सौ गज की दूरी पर स्थित है । साथ ही स्टेट हाईवे पर दिनरात व्यस्त यातायात के अलावे पुलिस पेट्रोलिंग भी रहती है। ऐसे में चोरी की घटना से आमलोग आहत हैं।