Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

13 जून : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

सोशल मीडिया पर तमंचा लहराते हुए किया पोस्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मधुबनी : इन साहब को लोगों पर रौब गांठने का शौक हुआ। किसी ने पिस्टल के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की सलाह दे डाली। इन्होंने आव न देखा ताव, कमर में पिस्टल लटकाकर फोटो खिंचवाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर डाला। मगर, ऐसा करना युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने उसे जेल का रास्ता दिखा दिया।

बताया जाता है कि सकरी थाना क्षेत्र की मकसूदा पंचायत के जड़हटिया निवासी मो. मंजन का पुत्र अयाज महमूद उर्फ बादल ने कमर में देसी पिस्टल रख फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसके बाद यह तस्वीर वायरल हो गई। इसकी सूचना सकरी थानाध्यक्ष अशोक कुमार को मिली। सूचना मिलते ही सकरी थानाध्यक्ष, पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार, एएसआइ मो. फहीम खां पुलिस बल के संग उसके घर छापेमारी की। अयाज महमूद उर्फ बादल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में उसने बताया कि कुछ दिन पहले कमर में पिस्टल रखकर फोटो खिंचवाकर रखा था। पिस्टल उसे गांव के ही एक युवक ने दी, जो समाज में डर और भय बनाए रखने के लिए अपने पास रखता था। लोगों में भय बनाने के लिए दोनों युवक ने मिलकर इसे पोस्ट किया। उक्त पिस्टल गांव के युवक के द्वारा लाया गया था। सकरी थानाध्यक्ष के बयान पर दोनों युवकों के विरुद्ध आइटी एक्ट व अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया है। वहीं पिस्टल उपलब्ध कराने वाले अमन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इसके बाद ही यह साफ हा सकेगा कि अमन के पास भी पिस्ट कहां से आई। क्या वह किसी अवैध हथियार की आपूर्ति करने वाले गिरोह का हिस्सा है, या कुछ और मामला है।

डोमा पासवान के परिजनों को पप्पू यादव ने की आर्थिक मदद

13 जून : मधुबनी की मुख्य ख़बरेंमधुबनी : पिछले दिनों क्वारंटाइन केंद्र में डोमा पासवान की मौत पर जन अधिकार पार्टी के मधुबनी जिलाध्यक्ष बृजकिशोर यादव ने बताया कि बीते दिनों मधुबनी जिला के बासोपट्टी प्रखंड के खोना गांव में उमेश कुमार पासवान के पिता राजकुमार पासवान उर्फ डोमा पासवान की क्वारंटाइन सेंटर में भूख और प्रशासन के द्वारा उपचार में लापरवाही से मौत हो जाने की खबर समाचार पत्र में छपी थी।

इस बाबत हमने हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव से पटना स्थित उनके आवास पर मिल कर हमने उनके पुत्र उमेश कुमार पासवान को ₹25000 (पच्चीस हजार रूपये) की आर्थिक मदद दिलवाई, ताकि वह अपनी जीवन की शुरुआत फिर से अच्छी तरीके से कर सके। इस मौके पर जाप सुप्रीमो सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कह कि आगे भी हम इसकी मदद करेंगे। इस मौके पर उनके साथ बुद्धजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संतोष झा एवं पार्टी के अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

पिछड़े वर्ग के जज के बिना नहीं हो आरक्षण पर सुनवाई : कांग्रेस

13 जून : मधुबनी की मुख्य ख़बरेंमधुबनी : सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को आरक्षण पर बड़ी टिप्पणी करते हुए आरक्षण को मौलिक अधिकार मानने से इंकार किया। इस टिप्पणी के साथ ही अदलात ने उस याचिका पर सुनवाई से इन्कार कर दिया जिसमें तमिलनाडु के राजनीतिक दलों ने मेडिकल कॉलेज में ओबिसी को पचास प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की अपील की थी।

संविधान का अनुच्छेद 16 में आरक्षण का प्रावधान है, जो कि मौलिक अधिकारों के अध्याय में है। इसलिए संदर्भित है कि तमिलनाडु के विभिन्न दलों के द्वारा याचिका दायर की गई थी। याचिका में विभिन्न दलों द्वारा 50% आरक्षण आरक्षण मेडिकल स्नातक, पिजी और डेंटल पाठ्यक्रमों के लिए अखिल भारतीय कोटे से तमिल नाडु के लिए छोड़ना है, लेकिन नहीं किया गया है।

राज्य के कानून के तहत पिछडो के लिए 50% सीट केन्द्र सरकार को छोडने के लिए निर्देशित करे। इस पर सुप्रीम कोर्ट को संविधान संविधान के तहत केंद्र सरकार को निर्देशित करना चाहिए था, की पिछडो का आरक्षण लागू किया जाए। लेकिन ऐसा न करके खुद आरक्षण के उपर प्रश्नचिह खड़ा करके मद्रास हाई कोर्ट भेज दिया।

संविधान के जो तीन अंग है, कार्यपालिका, न्यायपालिका एवं विधायका। पर लगता है कि अब इनके बीच संतुलन नहीं रहा। संविधान के तहत न्यायपालिका को कानून बनाने का कोई अधिकार नही है, बल्कि उसकी व्याख्या करनी है। गत दो दशकों से न्यायपालिका सक्रियता के आड़ मे सासंद से ज्यादा कानून बनाने का काम कोर्ट कर रही है। न्यायपालिका जातिवाद और भाई भतीजावाद वाली है, और जब भी और जब भी दलित पिछड़ों से संबंधित आरक्षण जैसे विषय पर सुनवाई हो, तो दलित पिछड़े वर्ग के जज जरूर हो वरना न्याय की जगह अन्याय होगा।

एसटीईटी अभ्यर्थियों के न्याय के लिए एमएलसी को सौंपा ज्ञापन

13 जून : मधुबनी की मुख्य ख़बरेंमधुबनी : एसटीईटी अभ्यार्थियों को न्याय दिलाने एवं छात्रों के विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् बिहार के द्वारा चरणबद्ध तरीके से चल रहे आंदोलन के पांचवे चरण में आज मधुबनी जिला के विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपे।

उन्होंने हम सभी को आश्वस्त किया कि छात्रहित में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा उठाया गया मुद्दा सही है, और इस पर हम छात्रों को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे।

मिथिला वाटिका में किया जाएगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

  • मानव धर्म निभाना है,रक्तदान का अलख जगाना है

13 जून : मधुबनी की मुख्य ख़बरेंमधुबनी : 14 जून 2020 दिन रविवार को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर ब्लड प्लस के द्वारा एक एकदिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह विशाल शिविर संकट मोचन रोड, अतिथि होटल के नजदीक मिथिला वाटिका में आयोजित किया जा रहा है।

यह शिविर मधुबनी के रोटरी इंटरनेशनल क्लब, क्लब मधुबनी, बजाज आलियांज, एन०सी०सी०, एन०एस०एस०, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, मधुबनी मैथिलानी समूह एवं लोक कला रंग जैसे कई प्रतिष्ठित संस्थाएँ व संगठनों के सामूहिक सहयोग से सम्पन्न होगा।

इस विशेष शिविर का उद्देश्य थैलीसीमिया, कैंसर, रक्ताल्पता व दुर्घटनाग्रस्त जैसे मरीजों की जिंदगी बचाना है, जिन्हें रक्त की कमी के कारण परेशानियों से रूबरू होना पड़ता है। ज्ञात हो कि इस शिविर के आयोजन में सुरक्षा के सम्पूर्ण मानकों का खासा ख़याल रखा जाएगा एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए रक्तदान किया जाएगा।

वहीं, ब्लड प्लस के संस्थापक सदस्य अभिजीत सिंह ने कहा कि मधुबनी के लिए यह पुनः कीर्तिमान स्थापित कर गौरवान्वित महसूस करने का ये सुनहरा मौका है, क्यूंकि मधुबनी लगातार रक्तदान में आगे रहा है। मधुबनी के युवाओं ने जिस तरह रक्तदान महादान की मुहिम को आगे बढ़ाया है काबिलेतारीफ है जो अग्रजों के सहयोग व मार्गदर्शन से ही सम्भव हो सका है।

अतः मधुबनी के प्रत्येक रक्तदानी से अनुरोध कि 14 जून दिन रविवार को मिथिला वाटिका संकटमोचन रोड में पहुँचे एवं इस विशाल रक्तदान शिविर में रक्तदान करके इसे सफल बनायें तथा मधुबनी को गौरव प्रदान करें।

भारत-नेपाल बॉर्डर पर फायरिग की घटना पर नेपाली नागरिकों ने भी जताया दु:ख

13 जून : मधुबनी की मुख्य ख़बरेंमधुबनी : भारत-नेपाल का सदियों से पारिवारिक संबंध है। दोनों देश के बीच रोटी-बेटी का रिश्ता है, ऐसे में सीमा विवाद को लेकर सीतामढ़ी के सोनवर्षा में नेपाली पुलिस द्वारा भारतीय नागरिक पर फायरिग को लेकर क्षेत्र में भी हलचल है।

मधुबनी जिले के जयनगर अनुमण्डल के इनरवा, माड़र, अकोन्हा, बेताउन्हा बॉर्डर पर स्थिति सामान्य है। बता दें कि भारत-नेपाल बॉर्डर पूरी तरह से सील है।

संवाददाता के दूरभाष पर नेपाल के जनकपुर के श्याम साह, संतोष महतो, नवीन झा, पूजा साह समेत लोगों ने बताया कि अगर सीमा विवाद का ही मामला है, तो इसको शांति पूर्ण तरीके से बैठकर हल किया जा सकता है। नेपाल के पीएम आखिर क्यों भारत के संबंध को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। सोनवर्षा बॉर्डर पर जो भी घटना हुई वो दु:खद है। भारत के साथ हमारा पारिवारिक संबंध है, इसे खत्म नहीं होने देंगे।

वहीं मधुबनी जिला के जयनगर के निवासी मनीष कुमार रोहिता, अजित कुमार, दीपक सिंह, प्रशांत झा, पप्पू कुमार, संतोष शर्मा, लक्ष्मण यादव, अर्जुन कुमार, सुरेश गुप्ता, सुभाष ठाकुर समेत अन्य लोगों ने सवाल उठाया कि नेपाली पुलिस को गोली चलाने की इतनी हिम्मत कहां से आ गई? नेपाल के साथ हमारे देश का रोटी-बेटी का संबंध है, इसे खत्म करने के लिए दुश्मन देशो की साजिश हो रही है। ऐसे मसलों पर भारत सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए।

मोदी सरकार 2.0 के एक वर्ष पूरे होने पर एमएलसी ने गिनाई उपलब्धियां

13 जून : मधुबनी की मुख्य ख़बरेंमधुबनी : विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार 2.0 के एक वर्ष पूर्ण होने पर मधुबनी विधानसभा अंतर्गत हैरपुर मंडल के बेलाही में प्रधानमंत्री के पत्रक के माध्यम से जनसम्पर्क किया।

इस मौके पर एमएलसी श्री महासेठ ने लोगों से कहा कि इस कार्यकाल में कई बड़ी उपलब्धि मोदी सरकार ने हासिल को है। जैसे ट्रिपल तलाक, कश्मीर से धारा-370 हटाने का निर्णय, राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू करना, कोरोना काल मे भारत को सबसे कम नुकसान होते हुए लॉक डाउन लगाने से उबरने तक जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य मोदी सरकार ने किया है।

जनसंपर्क के बाद हुई एक बैठक में हैरपुर मंडल अध्यक्ष बिभूति झा, महामंत्री शशि रंजन, बेबी झा, गोपाल यादव, दयाशंकर जी इत्यादि अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे।

असामाजिक तत्वों ने छात्र को बेरहमी से पीटा

13 जून : मधुबनी की मुख्य ख़बरेंमधुबनी : खजौली थानांतर्गत चतरा गवरौरा दक्षिण टोल में असामाजिक तत्वों ने मिलकर रामउदगार महतो का पुत्र छात्र मिथिलेश कुमार के साथ बुरी तरह मारपीट करने की खबर है, जिसका ईलाज मधुबनी नगर के बसुआरा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।

घायल छात्र मिथिलेश कुमार ने बताया की पढ़ाई से संबंधित जरूरी कागजात का प्रिंट निकालने के लिये बाजार जा रहे थे, तो देखा की एक जगह मारपीट को लेकर भीड़ लगी हुई थी। उसी भीड़ में से निकलकर जगदीश पासवान के चारों बेटों ने हमें गमछे से गला दबाकर बुरी तरह मारपीट किये, जिसके कारण हम वहीं बेहोश हो गये। कुछ देर के बाद हमें होश आया तो देखा की मेरा हाथ बंधा हुआ था, और मेरे ऊपर डकैती करने का आरोप लगा रहा था।

वहीं निजी अस्पताल में ईलाज कराने छात्र मिथिलेश कुमार के साथ आये उसके चाचा राम पुकार महतो ने बताया की हमने तत्काल ही घटना की जानकारी खजौली थानाध्यक्ष को दी है, और सूचना मिलते ही पुलिस पहुँची और तुरंत ही मेरे भतीजा को ईलाज के लिये स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया। लेकिन छात्र की गंभीर स्थिति को देखते हुये मधुबनी रेफर कर दिया और मधुबनी के एक निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा है। अस्पताल में खजौली थाना की पुलिस पहुँची हुई है, जहाँ घायल छात्र का बयान लेने की प्रक्रिया जारी है।

दबंगों ने दर्जनों लोगों को पीट कर किया गंभीर रूप से घायल

13 जून : मधुबनी की मुख्य ख़बरेंमधुबनी : बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सिंघिया ड्योढी गांव में दबंगों एवं अपराधीक छवि के लोगों के द्वारा शुक्रवार कि देर रात अचानक घर पर हमला किए जाने के कारण मारपीट में तीन महिला सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जहाँ सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विस्फी में किया जा रहा हैं। इलाज करा रहे नीता देवी के फर्द बयान पर स्थानीय थाना बिस्फी में गांव के ही वैद्यनाथ झा, रघुनाथ झा, लक्ष्मी देवी सहित छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई हैं।

नीता देवी अपने बयान में कहा है कि आरोपित बीते 11 बजे रात मे दीवाल फांद कर मेरे घर पर पहुंच गया, जहां मैं बरामदे पर सोई हुई थी। आरोपी अलमीरा की चाबी मांगने लगा, नहीं देने पर मेरे सीने पर रिवाल्वर सटा दिया। हमारे द्वारा हो-हल्ला करने पर जब मेरे परिजन, पति, बेटी, जमाई जब बचाने के लिए आया तो आरोपियों ने उन लोगों को भी तेजधार हथियार से मारकर घायल कर दिया, तथा मेरे छोटे बच्चे को भी सिर पर तेज हथियार से बुरी तरह से जख्मी कर दिया। मेरे सिर पर रोड से हमला कर दिया, जिससे हम गंभीर रूप से घायल हो गये।

13 जून : मधुबनी की मुख्य ख़बरेंवहीं, लूटपाट के दौरान आरोपियों ने हमारे घर में रखे सोने की बेशकिमती चेन, चांदी के जेवरात तथा एक लाख पचास हजार नगद लेकर फरार हो गया। अब हमें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आरोपी अपराधिक छवि के हैं, साथ ही इन लोगों पर कई मुकदमा कई थानों में कई केस दर्ज हैं।

इस घटना के बाद बिस्फी पुलिस को जानकारी दी गई, जहाँ सुचना पर कर थाना अध्यक्ष सहित कई एसआई दलबल के साथ मौके पाए पहुंच गए। जहाँ सभी आरोपित फरार गये, वहीं घटना के इस्तिथि का जायजा लिया गया। इस बाबत में बिस्फी थाना अध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं, एवं दोषियों पर कार्रवाई के लिए छापेमारी की जा रही हैं। आरोपित जल्द की पुलिस के कब्जे में होगा।

नगर परिषद क्षेत्र में सफाईकर्मी संघ का हुआ गठन, दिनेश राम बने अध्यक्ष

13 जून : मधुबनी की मुख्य ख़बरेंमधुबनी : नगर परिषद क्षेत्र के दैनिक वेतनभोगी सफाईकर्मियों की बैठक स्थानीय चभच्चा चौक में संजय महतो की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में वेतनभोगी सफाईकर्मियों की एकजुटता के लिये मधुबनी सफाईकर्मी संघ का गठन किया गया, जिसके अध्यक्ष दिनेश राम चुने गये।

इस बैठक में दैनिक वेतनभोगी सफाईकर्मियों की समस्याओ की चर्चा करते हुये वक्ताओं ने कहा की शहर के सफाई कार्य से जुड़े दैनिक वेतनभोगी सफाईकर्मियों की चिंता करने वाला कोई नहीं है। ये वर्षो से सफाई का कार्य करा रहे एजेंसी का शोषण का शिकार हो रहे है। कर्मियों को समुचित मानदेय भी नहीं मिलता है।

साथ ही ग्लव्स ,कपड़ा, जूता आदि के लिये तरसना पड़ता है। कर्मियों को एजेंसी द्वारा एक पाली में रूप में ₹150 और दोनों पाली मिलाकर ₹300 का भुगतान करती है। दूसरी पाली में सफाई कार्य नहीं रहने पर ₹150 से ही संतोष करना पड़ता है।कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश की सुविधा नहीं दी जा रही है, ना हीं सफाईकर्मियों का बैंक खाता खोला गया है।

वहीं, संघ के अध्यक्ष दिनेश राम ने कहा की अब सफाईकर्मियों के अधिकार से कोई भी समझौता नहीं किया जायेगा। इस बैठक में राजद नेता ललन झा, चंद्रशेखर झा सुमन के अलावा राकेश कुमार, उमेश राम, ललन मल्लिक, साजन राम, अर्जुन राम, जितेंद्र राम, सूरज मल्लिक, रंजीत मल्लिक, जीतू राम, सिंघेश्वर राम, टुन्ना राम, मनोज राम, चंदन राम, अनिल मल्लिक, मुन्नी देवी, शीला देवी, आशा देवी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

राज्य में कानून व्यवस्था चौपट, अपराधी हो चुके बेलगाम : प्रो० शीतलाम्बर झा

13 जून : मधुबनी की मुख्य ख़बरेंमधुबनी : बिहार में कानून व्यवस्था का कोई राज नहीं रह गया है। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों, उनके परिजनों, शांतिप्रिय और प्रतिष्ठित लोगों की हत्याएं हो रही है, और सरकार व पुलिस-प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है।

उक्त बातें मधुबनी जिले के बेनीपट्टी स्थित कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रो० शितलांबर झा ने कही। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रो० शितलाम्बर झा ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मधवापुर के प्रखंड कांग्रेस सह आत्मा अध्यक्ष साहरघाट थाना क्षेत्र के डुमरा गांव निवासी शिवचंद्र झा के पुत्र सुशांत कुमार झा उर्फ बिट्टू की नृशंश हत्या उन्हें घर से बुलाकर अपराधियों ने विगत गुरुवार की शाम बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के लोरिका बाबा चौक पर कर दी। घटनास्थल पर ही सुशांत उर्फ बिट्टू की मौत हो गई, परंतु बेनीपट्टी की पुलिस देर रात तक कहती रही कि सुशांत उर्फ बिट्टू मारपीट में घायल हुए हैं, और उन्हें इलाज के लिए बेनीपट्टी पीएचसी से सदर अस्पताल मधुबनी रेफर किया गया है।

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रो० झा ने कहा कि बेनीपट्टी का लोरिका बाबा चौक वर्षों से अपराधियों और शराब कारोबारियों का अड्डा बना हुआ है। परंतु, यहां की पुलिस-प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। मृतक सुशांत उर्फ बिट्टू लोरिका बाबा चौक पर अपराधियों एवं शराब कारोबारियों के गलत कार्यों का विरोध किया करते थे, इसलिए अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी। कुछ दिन पहले लोरिका बाबा चौक पर से पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की थी। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शराब कारोबार में लिप्त अपराधियों को शंका था कि सुशांत उर्फ बिट्टू ने ही उनकी शराब की खेप पकड़वा दी है। इसलिए अपराधियों ने उनकी हत्या कर इहलीला ही समाप्त कर दी।

उन्होंने कहा कि यदि 48 घंटे के भीतर सुशांत उर्फ बिट्टू की हत्या में शामिल सभी अपराधियों व शराब कारोबारियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजती है, तो फिर कांग्रेस पार्टी बेनीपट्टी में सरकार व पुलिस-प्रशासन के खिलाफ में अनिश्चितकालीन चक्का जाम, धरना, प्रदर्शन व भूख हड़ताल जैसे कार्यक्रम करने के लिए बाध्य होगी।

सुमित राउत